आइये हम जानते है 11 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
11 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स / Daily Current Affairs 2021
11 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स
पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1-1 करोड़ रूपये देने की घोषणा किस राज्य सरकार ने किया हुआ है – पंजाब
हाल ही में लोकसभा में संविधान का कौन सा संशोधन बिल पेेश किया गया है – 127वाँ
टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस देश ने पदक जीतने के मामले में पहला स्थान हासिल किया हुआ है – अमेरिका
हाल ही में भारत छोड़ों आन्दोलन दिवस कब मनाया गया है – 8 अगस्त को
भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन कहाँ चलाई गई है – हरियाणा
हॉकी खिलाड़ी बंदना कटारिया को किस राज्य के महिलायों के लिए सर्वोच्च सम्मान, तीतू रौतेली पुरस्कार से
सम्मानित किया गया है – उत्तराखण्ड
कौन सी राज्य राज्य सरकार आउट ऑफ पॉकेट ट्रीटमेंट योजना के तहत COVID-19 रोगियों को मुफ्त इलाज प्रदान करेगी – मेघालय
भारतीय नौसेना ने अबू धाबी के तट पर यूएई की नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास किया उस अभ्यास का क्या नाम है –जायद तलवार
हाल ही में पहलवान बजरंग पुनिया ने टोक्यों ओलंपिक में 65 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है वह किस राज्य के निवासी है – हरियाणा
28 वें आशियान क्षेत्रीय मंच के विदेशी मंत्रियों की बैठक किस देस की अध्यक्षता में आयोजित की गई है – ब्रुनेई में
8 अगस्त 2021 भारत छोड़ों आंदोलन की कौन सी वर्षगांठ है – 79
33 वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खोलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा – पेरिस, फ्रांस
हाल ही में दिग्गज अभिनेता का निधन हो उनका क्या नाम है – मान कौर
लाल चौक स्थित प्रसिद्ध घंटाघर को आगामी 75 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले तिरंगे से रोशन किया गया यह
किस शहर में में किया गया है – जम्मू और कश्मीर, श्रीनगर
विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है – 9 अगस्त को
विश्व की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़का का निर्माण किस देश में किया गया है – भारत में
दिसम्बर 2021 में ISRO किस देश का INS-2B लॉन्च करेगा – भूटान
अंतर्राष्ट्रीय सेना खेलों का आयोजन प्रत्येक वर्ष किस देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है – रूस
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े
सामान्य ज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न भाग -9 Click here
10 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स Click here
पुल्लिंग और स्त्रीलिंग की सूची Click here
अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण 200 प्रश्न Click here