जानिए 10 october 2021 current affairs in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी है
तो आइये जानते हम सभी मिलकर आज का करंट अफेयर्स से टॉप प्रश्न
10 october 2021 current affairs in Hindi

हाल ही में किस राज्य की कंधमाल हल्दी को GI टैग दिया गया है –ओडिशा
किस राज्य सरकार ने मिशन कवच कुंडल लांच किया है – मध्य प्रदेश
हाल ही में चर्चा में रहा पेंडोरा पेपर लीक मामला क्या है – विदेश में छुपाये गये धन से संबंधित दस्तावेज
भारत ने 2021 तीरंदाजी विश्व चैंपिनशिप में कितने पदक जीते – 3 पदक
ऑसइंडेक्स समुद्री अभ्यास भारत और किस देश के बीच मे हुआ है – आस्ट्रेलिया
ब्लूवबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 100 विलियन डॉलर की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर है – एलन मस्क
विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान कौन बनी है – अंशु मलिक
किसने भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को वीरता और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए है – श्री राजनाथ सिंह
हाल ही में भार के पहले खेल मध्यस्थता केन्द्र का उद्धाटन किसने किया – किरेन रिजिजू ने
साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया गया – अब्दुलरज़क गुरनाह को
भारत में स्टारलिंग सैटेलाइट ब्रॉडबैंड उद्धम के प्रमुख कौन बने है – संजय भार्गव
किस टीम ने अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल खिताब जीत लिया है – एफ.सी. गोवा
आर.बी. आई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के किस पूर्व महाप्रबंधक को एन. बी.एफ. सी. का प्रशासक नियुक्त किया है – रजनीश शर्मा
किसे भारतीय संगठन को राइट लाइवलीहूड अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है – लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट
चर्चित पुस्तक द बैटक ऑफ रेजांग ला किसके द्वारा लिखा गया है – कुलप्रीत यादव
भारत और किस देश ने बिजली क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनायी है – यूनाइटेड
किंगडमस्वामित्व योजना किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की गई है – पंचायती राज मंत्रालय
मंगल -वृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रह पर अंतरिक्ष यान कौन-सा देश बेजेगा – यू.ए.ई.
हाल ही में चर्चा में रहा i-Drone का संबंध किससे है – वैक्सीन डिलीवरी से
10 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है – विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
हॉकी स्टॉर अवार्ड 2020-21 में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड किसने जीता है – गुरजीत कौर ने
अबी अहमद ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है – इथियोपिया
भारत का 100% वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीनेशन करने वाला पहला गाँव कौन सा है – वेयान (जम्मू कश्मीर)
अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन जाएगा – रूस
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
09 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स Click here
राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दिवस क्वीज Click here
पर्यावरण से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
सामान्य हिन्दी क्वीज Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।