जानिए 10 november 2021 current Affairs in hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण आइये जानते है आप को पता ही होगा की करंट अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षाओं प्रश्न पूछे जाते है ।
10 november 2021 current Affairs in hindi

चीन की कौन-सी महिला अंतरिक्ष में चलने वाली दुनिया की पहली महिला बन गयी है – वांग यापिंग
किस राज्य की पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए Pink Protection Project शुरू किया है – केरल
लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है – गुजरात
भारतीय रिजर्व बैंक ने किस भुगतान तंत्र को नए कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है – मास्टरकार्ड
कैडेट कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप 2021 का खिताब किसने जीता – भारतीय पहलवान तनु ने
पहली बार देश में बाहर नीट स्नातक परीक्षा 2021 को केंद्र कहाँ खोला गया है – दुबई में
हाल ही में कौन भारत के सबसे तेज 71 वें ग्रैंडमास्टर बन गए है – संकल्प गुप्ता
हाल ही में वार्षिक AIFF पुरस्कार 2020-21 में किसे महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है – बाला देवी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के आचरण आयोग का अध्यक्ष किसे चुना गया है – बान-की मून को
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किसे पद्म विभूषण एवं पद्म भूषण से सम्मानित किया है – मैरीकॉम (पद्म विभूषण) , पी.वी. सिंधु (पद्म भूषण)
बांग्लादेश के किस प्रसिद्ध लोक गायक का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है- फकीर आलमगीर
किस राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की है – ओडिशा सरकार
2021 के सूचनानुसार भारत में इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन बन गया है – उत्तर प्रदेश
केन्द्र ने खेलों इंडिया योजनाके तहत एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए कितने प्रशिक्षण संस्थानों को मान्यता दी है – 236
अर्जुन पुरस्कार विजेता किस महान बैंडमिंटन खिलाडी का निधन हो गया है – नंदू नाटेकर
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (12वें) में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है – 168 वाँ
2021 में जारी फॉर्च्यून ग्लोबल-500 सूची में कितने भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई है – सात
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरालंपिक के लिए किस थीम सॉन्ग को लॉन्च किया है – कर दे कमाल तू
मिस इंडिया यूएसए -2021 का खिताब किसने जीता है – मिशिगन की वैदेही डोंगरे ने
भारतीय रिजर्व बैंक ने केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख की सरकार को जम्मू-कश्मीर बैंक में कितनी हिस्सेदारी की मंजूरी दी है – 8.23%
आनुवंशिक रूप से संशोधित Golden Rice के उत्पादन के मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना – फिलीपींस ने
हरियाणा सरकार ने 2021 तक बेरोजगारी को हटाने के लिए किस योजना की शुरूआत की है – हर हित स्टोर
दूनिया की दूसरी सबसे ऊँची चोटी K-2 के शिखर पर पहुँचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही कौन बने – शेहरोज काशिफ (पाकिस्तानी)
देश मे ही डिजाइन विकसित किए जा रहे किस नौसेना के विमान वाहक पोत का समुद्री परीक्षण शुरू हुआ – विक्रांत
बच्चों को स्वस्थ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए यूनीसेफ इंडिया ने किसके साथ समझौता किया है – फेसबुक ने
भारत के 69 वें ग्रैण्डमास्टर कौन बन गए है – हर्षित राजा (पूर्ण, महाराष्ट्र)
इसे भी जाने आप
9 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here
भारत के सभी राज्यों के प्रसिद्ध लोकनृत्य Click here
विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी भाषा मुद्रा और राजधानी Click here
भारतीय संविधान प्रैक्टिस सेट 5 Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में जानकारी के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
प्रतिदिन पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम चैनल से सबसे पहले Click here