हम जानगे 1 november 2021 current affairs in hindi से सबसे महत्वपू्र्ण प्रश्न आप को पता ही होगा की करंट अफेयर्स से
प्रतियोगी परीक्षाओं में 1 या 2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है। तो आइये जानते है।
1 november 2021 current affairs in hindi

हाल ही में किस संस्था ने The Changing Wealth of Nations 2021 रिपोर्ट जारी की है – विश्व बैंक
कमला हैरिसःफेनोमेनल वुमेन नामक नई पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है – चिदानंद राजघट्टा
भारत के पहले किस स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है – विक्रांत
हमारे भारत के द्वारा अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया गया – ओडिशा
हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी ने अपना कॉपोरेट नाम बदलकर मेटा (META) कर दिया है – फेसबुक
मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 किसके द्वारा जीता गया है – फैबियो क्वार्टारो
दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है – रजनी कांत को
धरती आबा किसको कहा जाता है- भगवान बिरसा मुंडा को
एजुकेशन एट योर डोरस्टेप नामक योजना की शुरूआत किस राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है – तमिलनाडु
स्वास्थ्य बीमा के लिए SBI जनरल इंश्योरेंस के द्वारा किसके साथ समझौता किया गया है – फोन पे
हाल ही में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ कहाँ से किया – वाराणसी
किस राज्य में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की है – छत्तीसगढ़
महिला सुरक्षा के लिए सात-साथ अब और भी पास पहल को किस शहर की पुलिस ने शुरू किया है – हैदराबाद
56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा – नागालैंड
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर टी -20 विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने है – विराट कोहली
पाईडिथल्ली सिरिमानु उत्सव किस राज्य में मनाया गया है – आंध्र प्रदेश
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ का अध्यक्ष का पदभार किसने ग्रहण किया है – सहदेव यादव
एलेक्सी नवलनी सखारोव पुरस्कार 2021 विजेता किस देश से सम्बंधित है – रशिया से
टेक्सास में यूनाइटेड स्टेट ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता – मैक्स वेरस्टैपेन
किस देश के माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है – जापान
ज्ञान ऐप और प्लेटफार्म CUNSULT किसके द्वारा लॉच किया गया है – नितिन गड़करी
जी-20 शिखर सम्मेलन किसके नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा – इटली में
प्रोजेक्ट मुमकिन किस केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं के लिए शुरू किया गया है – जम्मू-कश्मीर
भारतीय नौसेना ने कमांडर सम्मेलन 2021 के दूसरे संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है – दिल्ली में
थॉमस कप फाइनल में चीन को हराकर पहली बार किसने ट्रॉफी अपने नाम की – इंडोनेशिया
किस केंद्रीय मंत्रालय ने बीते दिनों स्वामित्व योजना लॉन्च किया है – पंचायती राज मंत्रालय
इन्हें भी जाने आप
31 Oct 2021 current affairs in hindi Click here
कृषि एवं पशुपालन क्वीज Click here
भारतीय संविधान की प्रस्तावना क्वीज Click here
प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक क्वीज Click here
On word 100 Click here