09 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

मेरे प्रिय दोस्तो आज एक इस अध्याय में हम 09 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download से बनने वाले

महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आऩे वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

09 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

09 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

प्रश्न – भारत का कौन सा राज्य 83 वीं राष्ट्री टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी करेगा ।

A.मेघालय

B.त्रिपुरा

C.असम

D.मिजोरम

उत्तर -मेघालय

प्रश्न 02- मार्च 2022 में GST संग्रहण कितना हुआ है ।

A.1.12 लाख करोड़

B. 1.32 लाख करोड़

C.1.42 लाख करोड़

D.1.22 लाख करोड़

उत्तर – 1.42 लाख करोड़

प्रश्न 03- हाल ही में किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी  समिति के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है ।

A.कृष्ण राणा

B.पूजा कुमारी

C.टीना अग्रवाल

D.अपराजिता शर्मा

उत्तर -अपराजिता शर्मा

प्रश्न 04- हाल ही में किसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है ।

A.विकास कुमार

B.अशोक तिवारी

C.दिनेश पंत

D.विनय शर्मा

उत्तर – विकास कुमार

प्रश्न 05- द टाइगर ऑफ दास  नामक पुस्तक के लेखक कौन है ।

A.मीना नैयर

B.महेश कुमार

C. जी एल. सिंघल

D.कनक तिवारी

उत्तर – मीना नैयर

प्रश्न 06- हाल ही में किस एशियाई देश में अफीका की खेती पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है ।

A.जापान

B.चीन

C.अफगानिस्तान

D.पाकिस्तान

उत्तर -अफगानिस्तान

प्रश्न 07- 64 वें ग्रैमी अवार्ड 2022 में किसे एल्बम ऑफ द  ईयर का पुरस्कार मिला है ।

A.Red Bone

B.We Are

C.Golden Hour

D.Folklore

उत्तर – We Are

प्रश्न 08-हाल ही में किसने मियामी ओपन टेनिस खिताब 2022 जीता है।

A.मार्टिना नवरातिलोवा

B.सेरेना विलियम्स

C.इगा स्वित्येक

D.स्टेफी ग्राफ

उत्तर – इगा स्वित्येक 

प्रश्न 09- ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन सा है ।

A.एप्पल

B.माइक्रोसॉफ्ट

C.गूगल

D.अमेजॉन

उत्तर – एप्पल

प्रश्न 10- हाल ही में किस देश ने इंग्लैंड को हराकर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 जीता है।

A.साउथ अफ्रीका

B.ऑस्ट्रेलिया

C. भारत

D. न्यूजीलैंड

उत्तर -ऑस्ट्रेलिया

Daily GK GS Question Answer 

प्रश्न – चमड़ा उद्योग के लिए कौन सा नगर प्रसिद्ध है ।

उत्तर – कानपुर

प्रश्न – भारत में तट आधारित इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है।

उत्तर – विशाखापत्तनम

प्रश्न भारत में किस उद्योग में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है।

उत्तर – लौह इस्पात उद्योग में

प्रश्न – भारत में प्रथम सीमेण्ट संयंत्र 1904 ई. में कहाँ स्थापित किया गया था ।

उत्तर – चेन्नई में

प्रश्न – कौन सा राज्य पक्की सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से अग्रणी है ।

उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न – इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण कहाँ किया जाता है।

उत्तर – चितरंजन में

प्रश्न – भारत के किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएं कार्यरत है ।

उत्तर – चाय उद्योग में

प्रश्न – भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था।

उत्तर – मुंबई में

09 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download Click here
09 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download Click here
प्राचीन इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. Click here
error: Content is protected !!