05 December 2022 Current Affairs : जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों आज 05 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स से बनने वाले महत्वपूर्ण
प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी को बता ही होगा कि करंट
अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है सभी प्रश्न चुन चुन कर लिये गये है प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए ।
इसे भी जाने – इतिहासकार ,कार्यकर्ता और लेख शेखर पाठक ने अपनी पुस्तक द चिपको मूवमेंट के लिए कमलादेवी
चट्टोपाध्याय एनआईएफ पुरस्कार 2022 जीता है। पुस्तक मूल रूप से हिन्दी में लिखी गई थी और मनीष चौधरी द्वारा
अंग्रेजी में अनुवादित की गई थी । सौराष्ट्र ने फाइनल में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी
स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी जीता । केंद्रीय नागरिक उड्डन मंत्री, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में
कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए इंडिगो और एलायंस एयर द्वारा संचालित कई उडानों का उद्धाटन किया ।
भारतीय राष्ट्रिय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की कर्नाटक शाखा ने डी लक्ष्मी वेंकटेश को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है। केंद्र
सरकार ने दिल्ली, बैंगलोर और वारणासी हवाई अड्डों पर अपनी चेहरे की पहचान प्रणाली डिजीयात्रा शुरू की , जो घरेलू
यात्रियों को पहचान पत्र के बिना निर्बोध रूप से यात्रा करने की अनुमति देगी ।
05 December 2022 Current Affairs
05 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स
प्रश्न 01- हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा नई चेतना पहल बदलाव की लिंग आधारित भेदभाव राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ किया गया है ।
1.मानव संसाधन मंत्रालय
2.सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय
3.महिला व बाल विकास मंत्रालय
4.ग्रामीण मंत्रालय
उत्तर – 4
प्रश्न 02- हाल ही में जितेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया । वे किस राज्य से सम्बन्धित है.
1.पंजाब
2.उत्तर प्रदेश
3.हरियाणा
4.राजस्थान
उत्तर – 3
प्रश्न 03- हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित सातवें वैश्विक तकनीकी सम्मेलन का उद्धाटन किसके द्वारा किया गया ।
1.डॉ. एस. जयशंकर
2.अमित शाह
3.पीयूष गोयल
4.नरेंद्र मोदी
उत्तर – 1
प्रश्न 04-हाल ही में लेखक इमायम को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया . इनका संबंध किस राज्य से है ।
1.तमिलनाडु
2.तेलंगाना
3.कर्नाटक
4.केरल
उत्तर- 1
प्रश्न 05- हाल ही में किस देश के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध करने की घोषणा की गयी है।
1.जापान
2.चीन
3.ऑस्ट्रेलिया
4.अफगानिस्तान
उत्तर –3
प्रश्न 06- राष्ट्रपति ने किस पूर्व स्वास्थ्य सचिव को हाल हीमें संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है ।
1.सुमन सिंह
2.सुष्मिता शर्मा
3.मनीषा शर्मा
4.प्रीति सूदन
उत्तर – 4
प्रश्न 07- बिहार में किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में डॉक्टर आपके द्वार मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का उद्धाटन किया है ।
1.अजय सिंह
2.रामविलास पासवान
3.आर. के. सिंह
4.आर. के . मित्तर
उत्तर –3
प्रश्न 08- निम्न में से किस बैंक के बोर्ड ने 2022-23 के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 10,000 करोड़ रु. जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ।
1.यस बैंक
2.भारतीय स्टेट बैक
3.इंडियन बैंक
4.आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर –2
प्रश्न 09- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव का हाल ही में किस राज्य में आयोजित किया गया है. ।
1.गोवा
2.महाराष्ट्र
3.गुजरात
4.केरल
उत्तर –1
प्रश्न 10- भारतीय और सिंगापुर की सेना के बीच हाल ही में अग्नि योद्धा अभ्यास का कौन सा संस्करण संपन्न हुआ है।
1.12 वां
2.15 वाँ
3.5 वाँ
4.8 वाँ
उत्तर – 1
प्रश्न 11- केन्द्रीय नागरिक उड्डन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होने हाल ही में वाराणसी और बैगलोर हवाई अड्डे पर डिजीयात्रा की सुविधा शुरू की है ।
1.अजय सिंह
2.हरदीप सिंह पुरी
3.ज्योतिरादित्य सिंधिया
4.विजय सिंह
उत्तर-3
प्रश्न 12- हॉर्नबिल महोत्सव का 23 वाँ संस्करण हाल ही में किस राज्य में आयोजित किया गया है।
1.महाराष्ट्र
2.पंजाब
3.सिक्किम
4.नागालैंड
उत्तर – 4
प्रश्न 13-ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी पुस्तक के लेखक का नाम बताइए ।
1.लू कुनिया
2.साहिल सेठ
3.रोशनी सिंह
4.सौरभ कुमार
उत्तर –2
प्रश्न 14- हाल ही में 23 वाँ हॉर्नबिल महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है।
1.नागालैँड में
2.मणिपुर में
3.मिजोरम में
4.गुजरात में
उत्तर – 1
प्रश्न 15- हाल ही में किस देश की नौसेना ने क्रूज मिसाइल के खिलाफ लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ।
1.रूस
2.चीन
3.इजरायल
4.भारत
उत्तर- 3
प्रश्न 16- हाल ही में दिव्य कला मेला 2022 का उद्धाटन कहाँ हुआ है ।
1.कोलकत्ता में
2.हैदराबाद में
3.नई दिल्ली में
4.गुजरात में
उत्तर – 3
प्रश्न 17- हाल ही में कहाँ पहली बार जनजातीय शीतकालीन महोत्सव आयोजित किया गया है।
1.लद्दाख
2.जम्मू कश्मीर
3.हिमाचल प्रदेश
4. कर्नाटक
उत्तर – 2
प्रश्न 18- हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ।
1.संजय कुमार
2.अरूण गोयल
3.प्रशांत कुमार
4. नीतीश गुप्ता
उत्तर – 1
प्रश्न 19- हाल ही में किस राज्य सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है ।
1.उत्तराखंड
2.आंध्र प्रदेश
3.उत्तर प्रदेश
4.बिहार
उत्तर – 3
प्रश्न 20-हाल ही में किसे पैरा स्पोर्ट्स पर्सनल ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया ।
1.दीपा मलिक
2.अवनी लिखरा
3.देवेंद्र झाझरिया
4.रोशनी सिंह
उत्तर – 2
01-04 December 2022 Current Affairs यहाँ से पढ़े | Click here |
SSC GD Constable GK Quiz (01-10) | Click here |
Vividh Notes PDF Download | click here |