04 June 2022 Current Affairs in Hindi

इस लेख में हम 04 June 2022 Current Affairs in Hindi  से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले प्रतियोगी

परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगें तो आइये जानते है । नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और पी.डी.एफ. डाउनलोड कीजिए

04 June 2022 Current Affairs in Hindi

04 June 2022 Current Affairs in Hindi
04 June 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न -हाल ही में किस राज्य में, डाक विभाग  ने पहली बार ड्रोन का उपयोग करके मेल डिलीवर किया ।

उत्तर – गुजरात

प्रश्न – हाल ही में शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मुसेवाला का निधन हुआ है वे कौन थे ।

उत्तर – गायक

प्रश्न – SBI रिपोर्ट ने वित्तीय  वर्ष 2023 भारत की अर्थव्यवस्था वृद्धि  का कितने प्रतिशत अनुमान लगाया ।

उत्तर – 7.5%

प्रश्न – हाल ही में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई  2022  को किस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है ।

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न – हाल ही में नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में गरीब कल्याण सम्मेलन संबोधित किया है ।

उत्तर – शिमला 

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने फिजिकल स्टॉप पेपर खत्म किए है ।

उत्तर – पंजाब

प्रश्न – हाल ही में किस क्रिकेटर को पाकिस्तान को सेवाओं के लिए सितार-ए-पाकिस्तान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उत्तर – डैरेन सैमी

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजीव गाँधी  खेल रत्न पुरस्कार और ग्रामीण ओलंपिक की घोषणा की है ।

उत्तर – राजस्थान सरकार

प्रश्न – हाल ही में 17 वें मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किसे कंट्री इन फोकस चुना गया है ।

उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्न – हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है ।

उत्तर – बिहार

प्रश्न – हाल ही में भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने ISSF वर्ल्ड कप 2022 में कौन सा पदक जीती है।

उत्तर – स्वर्ण पदक

प्रश्न – हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस जहाज को 34 साल बाद सेवामुक्त किया है।

उत्तर – आईएनएस गोमती 

प्रश्न – प्रतिवर्ष विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है ।

उत्तर – 3 जून 

इसे भी जाने कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

प्रश्न – 4 जून 2022 को खेलों इंडिया युवा खेल 2021 किस राज्य में शुरू होंगे ।

1.ओडिशा

2.हरियाणा

3.असम

4.कर्नाटक

उत्तर – 2

प्रश्न – अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है।

1.2 जून

 2.30 मई

3.1 जून

4. 31 मई

उत्तर – 3

प्रश्न – हाल ही में किस भारतीय लेखिका ने अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 जीता है।

1.फार्गुनी शाह

2.जया राय

3.नवदीप कौर

4.गीतानजल्ली श्री

उत्तर – 4

04 June 2022 Current Affairs in Hindi Click here
Maths Quiz in Hindi + PDF Click here
Railway Study Notes PDF Click here

 

error: Content is protected !!