03 January 2023 Current Affairs in Hindi

 

03 January 2023 Current Affairs in Hindi : जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आइये जानते है 03 जनवरी 2023 से बनने वाले करंट

अफेयर्स के बारे में जो आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों  एक बार अवश्य पढे परीक्षा की दृष्टि से दोस्तों ये

सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । अगर आप इसका पी.डी.एफ. चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम से

जुड़े और यहाँ आप डेली पी.डी.एफ. करंट अफेयर्स का प्राप्त करें ।  Top 10 Current Affairs / Today Current Affairs 

 

03 January 2023 Current Affairs in Hindi

 

प्रश्न 01- हाल ही में आसियान ने किस देश को सैद्धांतिक रूप से अपने 11 वें सदस्य के रूप में स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है ।

1.भारत

2.चीन

3.श्रीलंका

4.तिमोर -लेस्ते

उत्तर – 4

प्रश्न 02- हाल ही में रक्षा अभ्यास सी विजिल 22 का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है।

1.पहला 

2.तीसरा

3.दूसरा

4.चौथा

उत्तर – 2

प्रश्न 03 हाल ही में कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का 17 वाँ वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य सरकार ने अधिसूचित किया है ।

1.ओडिशा

2.केरल

3.तमिलनाडू

4.कर्नाटक

उत्तर – 3

प्रश्न 04-नवंबर 2022 को किसने आईसीसी टी 20 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 का खिताब जीता है ।

1.इंग्लैण्ड

2.भारत

3.न्यूजीलैंड

4पाकिस्तान

उत्तर –1

प्रश्न 05-हाल ही मे रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहाँ बनाएगी ।

1.हैदराबाद 

2.कोलकाता

3.चेन्नई

4.मुंबई

उत्तर – 3

प्रश्न 06- भारत भर में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए रेल मंत्रालय द्वारा कौन सी योजना शुरू की गई है।

1.अमृत भारत योजना

2.आधुनिक भारत स्टेशन योजना

3.स्वच्छ भारत स्टेशन योजना

4.भारत स्टेशन योजना

उत्तर – 1

Current Affairs PDF – Click here 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: