Good Morning दोस्तोॆं आप सभी जानते है कि करंट अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षा में यानि हर एक प्रतियोगी परीक्षा
में करंट अफेयर्स से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है । दोस्तों आज के इस लेख में हम 03 February 2023 Current
Affairs Quiz ( 3 फरवरी 2023 ) करंट अफेयर्स से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे जो
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होगे ।
इसे भी जाने आप – हाल ही मे बॉलीवुड अभिनेता को ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है – शाहरूख
खान को । हला ही में 2022 के श्री लाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है –
जयनंदन । हाल ही में एशियन एयरगन चैंपियनशिप में महुली घोष ने कौन सा पदक जीता है – टी.वी. अभिनेता । हाल
ही में Indian Biological Data Center का उदघाटन किस राज्य में किया गया है – हरियाणा । हाल ही में किस
राज्य में गरीब पिछड़े वर्गों के आरक्षण को 77 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए विधेयक पारित किया गया है – झारखंड । हाल
हीमें किसे ICC हॉल ऑफ फेम में किसे शामिल किया गया है – शिवनारायण चंद्रपोल । आकाशवाणी के महानिदेशक
का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है – डॉ. वसुधा गुप्ता को । किस राज्य सरकार ने रामायण और महाभारत
सर्किट बनाने का निर्णय लिया है – उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने । बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम
और उपचार के लिए पहला विश्व दिवस कब मनाया गया है – 18 नवंबर 2022 को । हाल ही में यूरोपियन वर्क
काउसिंल की स्थापना करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है – विप्रो ।
03 February 2023 Current Affairs Quiz
प्रश्न 01- हाल ही मे किसकी पुस्तक जीते जी इलाहाबाद को वैली ऑफ वर्ड्स पुरस्कार मिला है ।
1.विजय जसुजा
2.दिलीप अस्वे
3.राजेश जोशी
4.ममता कालिया
उत्तर – 4
प्रश्न 02- हाल ही में श्री महाकाल लोक परिसर का उद्दाटन कहाँ किया गया है ।
1.मध्य प्रदेश
2.महाराष्ट्र
3.राजस्थान
4.हरियाणा
उत्तर – 1
प्रश्न 03- हाल ही में भारतीय निवेशकों की मदद के लिए कहाँ फास्ट ट्रैक तंत्र स्थापित किया जाएगा ।
1.जापान
2.फ्रांस
3.यू.ए.ई.
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर -3
प्रश्न 04- हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया है ।
1.राजस्थान
2.महाराष्ट्र
3.बिहार
4.मध्य प्रदेश
उत्तर -3
प्रश्न 05- हाल ही में समुद्री विवाद पर इजराइल और किस देश ने एतिहासिक फैसला किया है ।
1.फ्रांस
2.लेबनान
3.ऑस्ट्रेलिया
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 06- हाल ही में कहाँ स्थित दो नए भारतीय समुद्र तटों की ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट मिला है ।
1.नई दिल्ली
2.लक्ष्यद्वीप
3.लद्दाख
4.जम्मू कश्मीर
उत्तर – 2
प्रश्न 07- हाल ही में तीखू एमोंग वर्ल्ड काउंट की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा ।
1.ओडिशा
2.नागालैंड
3.केरल
4.असम
उत्तर – 2
प्रश्न 08- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के लोगो (LOGO) का अनावरण किया है ।
1.आंध्र प्रदेश
2.मध्य प्रदेश
3.हिमाचल प्रदेश
4.उत्तर प्रदेश
उत्तर – 1
प्रश्न 09- राज्य आईटी मंत्रियों के डिजिटल इंडिया सम्मेलन का मेजबान कौन सा राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की है ।
1.नई दिल्ली
2.जम्मू कश्मीर
3.बिहार
4.हरियाणा
उत्तर – 1
प्रश्न 10- किस राज्य द्वारा 2022-23 में पहली बार 3 रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी की जाएगी।
1.राजस्थान
2.हिमाचल प्रदेश
3.मध्य प्रदेश
4.सिक्किम
उत्तर – 4
इसे भी जाने आप –
Daily Current Affairs PDF Download | Click here |
Polity Quiz for All Exams | Click here |
10 वी पास से निकली भर्ती यहाँ से जाने आप | क्लिक करें |
SSC Special Notes PDF Free Download करें – क्लिक करें