03 December 2022 Current Affairs in Hindi

 

03 December 2022 Current Affairs in Hindi  : 03 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स से बनने वाले महत्वपूर्ण

प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि

करंट अफेयर्स से भी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है  जो अति महत्वपूर्ण है । 

03 December 2022 Current Affairs in Hindi

 

प्रश्न 01- हाल ही में उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।

1.सुजाता सिंह 

2.नीरा रावत 

3.लक्ष्मी सिंह 

4.नीति द्विदी 

उत्तर –3

प्रश्न 02- निम्नलिखित में से किस संग्रहालय ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2022 का यूनेस्को एशिया – पैसिफिक अवार्ड्स जीता है।

1.सीएसटी हेरिटेज गैलरी और रेलवे संग्रहालय

2.मनी भवन

3.भाऊ दाजी लाड संग्रहालय

4.छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय

उत्तर –4

प्रश्न 03- दीपक पुनिया ने किर्गिजिस्तान के बिश्केक में अंडर -23 एशियाई कुश्तीन प्रतियोगीता में कौन सा पदक जीता है।

1.रजत पदक

2.कांस्य पदक

3.स्वर्ण पदक

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर –2

प्रश्न 04- हिंदी पखवाड़ा -202 के विजेताओं को पुरस्कार किसने प्रदान किए ।

1.ओम बिरला 

2.जगदीप धनखड़

3.सुमित्रा महाजन

4.राजनाथ सिंह

उत्तर –1

प्रश्न 05- विदेश सचिव के रूप में किसका कार्यकाल 30 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया गया है ।

1.संजीव चोपड़ा

2.शंकरसुब्रमण्यन के

3.विनय मोहन क्वात्रा

4.किशोर कुमार बासा

उत्तर –3

प्रश्न 06- सशस्त्र सेना झंडा दिवस कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कॉन्कल्वे का चौथा संस्करणकिस शहर में आयोजित किया जा रहा है ।

1.चेन्नई

2.हैदराबाद

3.पुणे

4.नई दिल्ली

उत्तर –4

प्रश्न 07-53 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार किसे मिला ।

1.अमिताभ बच्चन

2.चिरंजीवी

3.अक्किनेनी नागार्जुन

4.शाहरुख खान

उत्तर –2

प्रश्न 08-वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2022 में भारत को 121 देशों में से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ।

1.107 वाँ

2.101 वाँ

3.94 वाँ

4.110 वाँ

उत्तर – 1

प्रश्न 09- पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 में कौन सा राज्य बडे राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर है ।

1.हरियाणा

2.तमिलनाडु

3.केरल

4.छत्तीसगढ़

उत्तर –1

प्रश्न 10- चौथे हेली – इंडिया शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ पर हुआ है ।

1.हैदराबाद

2.चंडीगढ़

3.नई दिल्ली

4.जम्मू – कश्मीर

उत्तर –4

प्रश्न 11-केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नया निदेशक नियुक्त किया है ।

1.मृणालिनी श्रीवास्तव

2.विजया भाटिया

3.प्रतिमा भसीना

4.राजीव श्रीवास्तव

उत्तर –1

प्रश्न 12-ऑनलाइन जुए का निषेध और ऑनलाइन गेम का नियमन अध्यादेश 2022 किस राज्य में लागू हुआ ।

1.केरल

2.तेलंगाना

3.कर्नाटक

4.तमिलनाडु

उत्तर –4

प्रश्न 13-निम्नलिखित में से किस राज्य की मावम्लूह गुफा को युनेस्को के दुनिया के पहले 100 IUGS भूवैज्ञानिक स्थल में से एक के रूप में चुना गया है।

1.मेघालय

2.असम

3.सिक्किम

4.नागालैंड

उत्तर –1

प्रश्न 14-विश्व में कौन सा देश चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक तथा उपभोक्ता बन गया है।

1.कनाडा

2.ब्राजील

3.चीन

4.भारत

उत्तर- 4

प्रश्न 15- भौतिकी  में वर्ष 2022 का नोबेल पुरस्कार किसे एक को नहीं दिया गया है ।

1.क्लॉस होसेलमैन

2.एलेन एस्पेक्ट

3.जॉन एफ. क्लॉजर 

4.एंटोन जिलिंगर

उत्तर –1

01 , 02 December Current Affairs यहाँ से पढ़े  क्लिक करें 
हिन्दी नोट्स यहाँ से करें डाउनलोड  क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: