02 December 2022 Current Affairs in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में जानगे 02 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स से
बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में करंट अफेयर्स से भी प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न अवश्य पूछे जाते है जो प्रतियोगी परीक्षा की
दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है ।
02 December 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न 01- टी.बी. मुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय दूत कौन बनी है ।
1.अरूणिमा सिन्हा
2.बिक्रम सिंह मलिक
3.दीपा मलिक
4.अवनी लेखारा
उत्तर – 3
प्रश्न 02- उत्तर प्रदेश के किस शहर में मुख्यमंत्री 1822 करोड़ रुपये चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेगे ।
1.मेरठ
2.गोरखपुर
3.मोदी नगर
4.अलीगढ़
उत्तर – 2
प्रश्न 03- पीएसएलवी सी 54 ने हाल ही में किस उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया ।
1.ईओएस-03
2.ईओएस-09
3.ईओएस-06
4.ईओएस-01
उत्तर – 3
प्रश्न 04- 9 वीं भारत – यूरोपीय संघ विदेश नीति और सुरक्षा परामर्श कहाँ आयोजित किया गया ।
1.पुर्ण में
2.नई दिल्ली में
3.जयपुर में
4.भोपाल में
उत्तर – 2
प्रश्न 05- हाल ही में नई दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ।
1.गीता गोपीनाथ
2.रघुराम राजन
3.इन्द्रजीत सिंह
4.ए.पी. श्रीधर
उत्तर – 4
प्रश्न 06- वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा उर्वरक आपूर्तिकर्ता बन गया ।
1.जर्मनी
2.अमेरिका
3.रूस
4.चीन
उत्तर – 3
प्रश्न 07- टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैकिंग एंड सर्वे रिपोर्ट में आईआईटी दिल्ली किस स्थान पर है ।
1.20 वाँ स्थान
2.29 वाँ स्थान
3.21 वाँ स्थान
4.27 वाँ स्थान
उत्तर – 2
प्रश्न 08-निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय शहर CDP की जलवायु कार्रवाई सूची में शीर्ष पर पहुँचने वाला दक्षिण एशिया का पहला शहर बन गया ।
1.राजस्थान
2.तमिलनाडू
3.पंजाब
4.मुंबई
उत्तर – 4
प्रश्न 09- हाल ही में ऑस्ट्रा हिंद 22 नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत ने किस देश के साथ शुरू किया ।
1.जर्मनी
2.रूस
3.ऑस्ट्रेलिया
4.संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – 3
प्रश्न 10- कोयला मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकडों के अनुसार, भारत का कुल कोयला उत्पादन अक्टूबर 2022 तक कितने मिलयन टन है ।
1.448
2.470
3.448
4.510
उत्तर – 1
प्रश्न 11- भारत और किस देश की सैन्य के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमो शक्ति 2022 आयोजित किया गया है ।
1.मलेशिया
2.जापान
3.रूस
4.चीन
उत्तर – 1
प्रश्न 12- हाल ही में किस देश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता पहला डेविस कप खिताब जीता है ।
1.कनाडा
2.अमेरिका
3.रूस
4.चीन
उत्तर – 1
प्रश्न 13- रेलवे 2025 -26 तक —– के बाजारों में वंदे भारत ट्रेनों का एक प्रमुख निर्यातक बन जाएगा ।
1.यूरोप
2.दक्षिण अमेरिका
3.पूर्व एशिया
4.सभी 1 , 2 और 3
उत्तर – 4
प्रश्न 14- भारतीय सेना और ऑस्ट्रेलिया सेना के बीच द्वीपक्षीय सैन्य प्रक्षिक्षण अभ्यास ऑस्ट्रेलिया हिन्द 22 किस राज्य में शुरू होगा ।
1.गुजरात
2.राजस्थान
3.ओडिशा
4.उत्तर प्रदेश
उत्तर – 2
प्रश्न 15- भारतीय नौसेना ने चार सर्वेक्षण जहाजों परियोजना में से तीसरे इक्षक का शुभारंभ किया यह निम्नलिखित में से किसके द्वारा बनाया गया है ।
1.गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
2.गोवा शिपयार्ड
3.कोचीन शिपयार्ड
4.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
उत्तर – 1
प्रश्न 16- भारत सरकार 59 वें एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन महासभा 2022 की मेजबानी कर रही है प्रसार भारती की स्थापना कब हुई ।
1.2000
2.1997
3.1991
4.1994
उत्तर –2
प्रश्न 17- लंदन मे एशिया के प्रेरणादायक नेता 2022 पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ।
1.गौतम अडानी
2.बायजू रवींद्रन
3.प्रशांत बाघ
4.फल्गुनी नायर
उत्तर – 3
प्रश्न 18- कौन सा फुटबॉल खिला़ड़ी नंबर 2022 में 5 फीफा विश्व कप में स्कोर करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है।
1.लियोनेल मेसी
2.क्रिस्टियानों रोनाल्डो
3.रॉबर्ट लेवानडॉस्की
4.सुनील छेत्री
उत्तर – 2
प्रश्न 19- थुरिगिया राज्य क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी प्रेसिडियम में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय मूल के जर्मन कौन बने है ।
1.गुरदीप सिंह रंधावा
2.गुज्जला रवींद्र रेड्डी
3.संदीप भगवती
4.रॉबिन दत्त
उत्तर – 1
प्रश्न 20- कौन सा शहर 4 से 7 दिसंबर 2022 तक भारत में पहली जी 20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा ।
1.लखनऊ
2.उदयपुर
3.पटना
4.चेन्नई
उत्तर – 2
इसे भी पढे …..
01 December 2022 Current Affairs in Hindi – Click here
मध्यकालीन भारत का इतिहास नोट्स + क्वीज – क्लिक करें