01 February to 11 February 2023 Current Affairs PDF Download

01 February to 11 February 2023 Current Affairs PDF Download : नमस्कार दोस्तों आज के

इस टॉपिक में हम 01 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में अध्ययन

करेगे आप सभी जानते है कि करंट अफेयर्स से सभी प्रतियोगी परीक्षा में अवशय् पूछे जाते है । किसी भी प्रतियोगी

परीक्षा देने से पहले एक बार आप इस करंट अफेयर्स को अवश्य पढ़े । इसे भी जाने आप  – किसे युके का लाइफटाइम

अचीवर्मेंट ऑनर मिला  – मनमहोन सिंह । किस शहर में खादी उत्सव 2023 का उद्धाटन किया गया – मुंबई । किस

राज्य सरकार ने वंचित लड़कियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान की शुरूआत की है  –

उत्तर प्रदेश । हाल ही में राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम क्या कर दिया – अमृत गार्डन । किस शहर में

एयरो इंडिया शो 2023 का आयोजन किया जाएगा  – बेंगलुरू । किस महिला क्रिकेटर को आईसीसी महिला क्रिकेटर

ऑफ द ईयर 2022 चुना गया  – नैट साइबर । जी शिखर सम्मेलन की पहली रोजगार कार्य समूह की बैठक किस शहर

में 2 से 4 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी  – जोधपुर मे । किस देश ने FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का

खिताब जीता – जर्मनी । भारत का पहला मॉर्डल जी -20 शिखऱ सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था  – मुंबई में

किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है – मुरली विजय

01 February to 11 February 2023 Current Affairs PDF Download

1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक का करेंट अफेयर्स

प्रश्नहाल ही में किस शहर में सातवाँ वैश्विक तकनीकि सम्मेलन आयोजित किया गया है । 

उत्तर -नई दिल्ली में

प्रश्नहाल ही में किस शहर में जे. सी. बोस एक सत्याग्रही वैज्ञानिक पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है । 

उत्तर -नई दल्ली में

प्रश्नआईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है । 

उत्तर -रवि कुमार

प्रश्नकिस शहर में ऑनलाइऩ गेमिंग में भारत का पहला  उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया जाएगा ।

उत्तर -शिंलांग

प्रश्नकिस संस्था ने हिमालय की सीमा में रसद संचालन करने के लिए एक मानव रहित हवाई वाहन विकसित किया है ।

उत्तर -डीआरडीओ

प्रश्नप्रधानमंत्री मोदी जी ने किस शहर में एमवी गंगा विलास क्रूज का शुभारम्भ किया है ।

उत्तर -वाराणसी

प्रश्नमेटा (Meta) ने किसे भारत में वैश्विक व्यापार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ।

उत्तर -विकास पुरोहित

प्रश्नहाल ही में अमेरिका सरकार ने किस शहर के 06 पैगाह मकबरो के संरक्षण के लिए फंड देने की घोषणा की है । 

उत्तर -हैदराबाद 

प्रश्नWHO ने किस ड्रग कंपनी द्वारा बनाया गए दो खांसी के सिरप बच्चों को नहीं पिलाने के लिए अलर्ट जारी किया है ।

उत्तर -मैरियन वायोटेक

प्रश्नहाल ही में किसने भारतीय बाजार के लिए एक साउंडबॉक्स का संचालन किया – पेटीएम या फोनपे के समान जो डिजिटल भुगतान पर ध्वनि चेतावनी देता है। 

उत्तर -गूगल

प्रश्नग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2023 में भारत का रैंक क्या है ।

उत्तर -चौथी 

प्रश्नहाल ही में किसे राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है । 

उत्तर -किशोर के

प्रश्नकिसे भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है 

उत्तर -अजय सिंह 

प्रश्नहाल ही में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाने में कौन सा राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश शीर्ष पर रहा है ।

उत्तर -जम्मू कश्मीर

प्रश्नहाल ही में किस क्रिकेटर को मिला सितार-ए-पाकिस्तान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

उत्तर -डैरेन सैमी

प्रश्नहाल ही में किस राज्य /केन्द्रशासित प्रदेश में पहली बार जनजातीय शीतकालीन महोत्सव आयोजित किया गया है ।

उत्तर -जम्मू कश्मीर

प्रश्नहाल ही में परिवार पहचान पत्र शुरू करने वाला देश का पहला केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा बन गया है ।

उत्तर -जम्मू कश्मीर

प्रश्नकिस राज्य में राष्ट्रीय AIDS नियंत्रण संगठन ने मानव की सबसे बड़ी लाल रिबन की श्रृंखला बनाई ।

उत्तर -ओडिशा

प्रश्नहाल ही भारतीय डाक ने किस राज्य में समुद्री मार्ग से पार्सल और मेल पहुँचाने के लिए तरंग मेल सेवा शुरू की । 

उत्तर -गुजरात 

प्रश्नब्रांड फाइनेंस द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांडों में मुकेश अबानी की रिलांयस जियो की रैंक क्या है ।

उत्तर -9 वें स्थान पर 

प्रश्नहाल ही में पर्यटन मंत्रालय किस देश में दुनिया की सबसे बडी़ अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी FITUR में भाग ले रही है ।

उत्तर -स्पेन

प्रश्नशोधकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में एक दुर्लभ कम ऊंचाई वाले बेसाल्ट पठार की खोज की । दुर्लभ कम ऊँचाई वाले बेसाल्ट पठार की खोज किसके नेतृत्व में एक टीम ने की है ।

उत्तर -मंदार दातार 

प्रश्नहाल ही में UNESCO किस देश की लड़कियों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समर्पित करेगा । 

उत्तर -अफगानिस्तान

प्रश्नहाल ही में भारतीय नौसेना ने कहाँ AMPHEX 2023 मेगा अभ्यास आयोजित किया है ।

उत्तर -आंध्र प्रदेश

प्रश्नहाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहला विश्व पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा । 

उत्तर -नई दिल्ली

प्रश्नहाल ही में किस देश ने 13 वीं अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी की अध्यक्षता ग्रहण की है। 

उत्तर -भारत

प्रश्नहाल ही में किस राज्य सरकार ने नाबालिक लडकियों से शादी करने वाले पुरुषों को कठोर कानून के तहत कारावास देने की घोषणा की है ।

उत्तर -असम सरकार

प्रश्नहाल ही में महिला क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए किस देश ने डेबी हॉकले मेडल प्रारंभ करने की घोषणा की है ।

उत्तर -न्यूजीलैंड

प्रश्नहाल ही में किस Indo-American को अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्त किया गया है।
उत्तर -राजा जे जारी
प्रश्नहाल ही में टोयोटा ने किस नए CEO के रूप में नामित किया गया है। 
उत्तर -कोजी सातो को 
प्रश्नहाल ही में कहाँ बॉक्सेन यूनिवर्सिटी ने कक्षा 9 से कक्षा 12 के बालिकाओं के लिए प्रोजेक्ट एस्पीअरेशन लॉन्च किया है ।
उत्तर -तेलंगाना
प्रश्नहाल ही में तीसरे इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम का आयोजन कहाँ किया गया है।
उत्तर -नई दिल्ली में
प्रश्नहाल ही में कौन सी राज्य सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव के 7 वें संस्करण की मेजबानी करेगी ।  
उत्तर -उत्तर प्रदेश सरकार 
प्रश्नहाल ही में किस राज्य सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए घोषणा की है ।
उत्तर -छत्तीसगढ़ राज्य
प्रश्नहाल हीमें भारत ने किस देश के साथ सांस्कृतिक सहयोग पर 5 वर्ष के लिए समझौता किया है।
उत्तर – मिश्र
प्रश्नहाल ही में UNESCO ने किस देश के ओडेसा को डेंजर साइट में एक विश्व धरोहन घोषित किया है ।
उत्तर -यूक्रेन 
प्रश्नहाल ही में किसने शी फीट्स द वर्ल्ड कार्यक्रम शुरू किया है ।

उत्तर -पेप्सिको फाउंडेशन

प्रश्नहाल ही में भारत ने 12 से अधिक चीते लाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ।  

उत्तर -दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नहाल ही में राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर क्या किया गया है । 

उत्तर -अमृत उद्यान

प्रश्नहाल ही में केन्द्र सरकार स्मारक मित्र योजना के तहत किसने सम्मारकों को निजी क्षेत्र को सौंपेगी ।
उत्तर -1000
प्रश्नहाल ही में सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए भारत ने किस देश को नोटिश जारी किया है ।
उत्तर -पाकिस्तान
प्रश्नहाल ही में पूर्व माओवादियों के गढ बूढा पहाड़ का दौरा करने वाला पहले मुख्यमंत्री कौन बने है । 
उत्तर -हेमंत सोरेन
प्रश्नकौन सा गेंदबाज T 20 में भारत का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेदबाज बना ।ृ
उत्तर – युजवेंद्र चहल
Important Links 
पी.डी.एफ. यहाँ से डाउनलोड करें  क्लिक करें
SSC MTS 2023 Quiz in Hindi  Click here 

मोबाइल फोन से पैसा कमाने का तरीका जाने  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: