01 December 2022 Current Affairs in Hindi : नमस्कार दोस्तों आइये जानते है 1 दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स से बनने वाले
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में आप सभी को बता ही होगा की करंट अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य पूछे जाते है । आप को इस
लेख में हम करंट अफेयर्स से वे ही प्रश्न होगे जो आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है । इसे भी
जाने आप – हाल ही में किस राज्य की क्रिकेट बधिर टीम ने टी 20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है – हरियाणा । हाल ही में खादी एवं
ग्रामोद्योग आयोग के सी.ई.ओ. के रूप में कार्यभार संभाला है – विनीत कुमार । हाल ही में देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरएक्टिव
अक्षय ऊर्जा क्षमता किस राज्य में है – कर्नाटक । हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच नसीम अल बहाल अभ्यास शुरू हुआ –
ओमान । हाल ही में किसे इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ दे ईयर 2022 से सम्मानित किया गया है – चिरंजीवी । हाल ही में किस देश की
सुप्रीम कोर्ट ने 16 साल के कम उम्र में वोट देने का फैसला सुनाया है – न्यूजीलैंड । हाल ही में बाबू मणि का निधन हुआ , वे कौन थे –
फुटबॉलर । हाल ही में किस देस की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है – ऑस्ट्रेलिया । हाल ही में कासिम जोमार्ट
टोकायव को किस देश का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है – कजाकिस्तान । हाल ही में अर्बनगबरू ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है –
सूर्यकुमार यादव को । हाल ही मे किसे प्रतिष्ठित डॉ. कलाम सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – रविकुमार सागर ।
01 December 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न 01- हाल ही में कौन फीफा वर्ल्ड कप के पांच संस्करण में गोल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने है ।
1.लियोनस् मेस्सी
2.हैरी मैग्यूयर
3.नेमर
4.क्रिस्टियानो रोनाल्डो
उत्तर – 4
प्रश्न 02-हाल ही में किसे पेरू का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ।
1.कीको फूजिमोरी
2.पेद्रो कस्तिल्लो
3.दैनेल उर्रेस्ति
4.बेटस्सी शावेज
उत्तर – 4
प्रश्न 03- किस मंत्री ने हाल ही में इंडियाः द मदर ऑफ डेमोक्रेसी पुस्तक का विमोचन किया ।
1.मृदुला प्रधान
2.धर्मेंद्र प्रधान
3.पियूष गोयल
4.रमेश पोखरियाल
उत्तर – 2
प्रश्न 04- किस देश ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा शख्स एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है ।
1.जर्मनी
2.उत्तरी कोरिया
3.तुर्किये
4.रूस
उत्तर – 4
प्रश्न 05- लंदन में एशिया के प्रेरणादायक नेता 2022 पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ।
1.गौतम अडानी
2.फाल्गुनी नायर
3.प्रशांत बाघ
4.बायजू रवींद्रन
उत्तर – 3
प्रश्न 06- कौन सा फुटबॉल खिलाड़ी नवंबर 2022 में 5 फीफा विश्व कप में स्कोर करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है ।
1.लियोनेल मेसी
2.क्रिस्टियानो रोनाल्डो
3.रॉबर्ट लेवानडॉस्की
4.सुनील छेत्री
उत्तर – 2
प्रश्न 07- निम्नलिखित में से किसे 53-ऑवर चैलेंच की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया ।
1.प्रिय डायरी
2.अंतरदृष्टि
3.अंगूठी
4.सौ का नोट
उत्तर – 1
प्रश्न 08- हाल ही वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा उर्वरक आपूर्तिकर्ता बन गया ।
1.जर्मनी
2.फ्रांस
3.यूक्रेन
4.रूस
उत्तर –3
प्रश्न 09- कौन सा भारतीय शहर नवंबर 2022 में सीडीपी की जलवायु कार्रवाई सूची में शीर्ष पर पहुँचने वाला दक्षिण एशिया का पहला शहर बन गया ।
1.दिल्ली
2.जयपुर
3.मुंबई
4.लखनऊ
उत्तर – 3
प्रश्न 10- निम्नलिखित में से कौन नवंबर 2022 में लॉन्च की गई पुस्तक एक्सीडेंटल जारः द लाइफ एंड लाइज ऑफ व्लादिमीन पुतिन के लेखक है ।
1.एंड्रयू एस वेइस
2.सारा वॉन
3.डायने चेम्बरलेन
4.जेनिस हैलेट
उत्तर – 1
प्रश्न 11- उत्तर पूर्व के डीजीपी और सीपीओ के प्रमुखों का 27वाँ सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था ।
1.दिसपुर
2.कोहिमा
3.गुवाहटी
4.अगरतला
उत्तर – 4
प्रश्न 12- स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल फॉर ऑल पहल की शुरूआत किस राज्य ने की है ।
1.असम
2.ओडिशा
3.हरियाणा
4.राजस्थान
उत्तर – 2
प्रश्न 13- केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहाँ पर अपनी तरह का पहला पॉटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्धाटन किया है ।
1.लखनऊ, उत्तर प्रदेश
2.जोधपुर, राजस्थान
3.भोपाल, मध्य प्रदेश
4.बिलासपुर , हिमाचल प्रदेश
उत्तर – 4
प्रश्न 14- भारत के सबसे बड़े मिलेट प्रसंस्करण उद्योग का लोकार्पण किस राज्य में किया गया है ।
1.झारखंड
2.छत्तीसगढ़
3.ओडिशा
4.बिहार
उत्तर – 2
प्रश्न 15- केंद्र सरकार ने किसे गैर – कानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम न्यायाधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है ।
1.राजीव कुमार
2.पवन कुमार
3.महेश जोशी
4.दिनेश कुमार
उत्तर – 4
प्रश्न 16- तीन प्रांतीय सशस्त्र सीमा बल (PAC) की महिला बटालियन किस राज्य में स्थापित की गई है ।
1.उत्तर प्रदेश
2.गुजरात
3.राजस्थान
4.मध्य प्रदेश
उत्तर – 1
प्रश्न 17- 36 वें राष्ट्रीय खेलों में कौन योगासन में स्वर्ण जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी है ।
1.संगीता गहलोत
2.सीमा पँवार
3.पूनम कंवर
4.पूजा पटेल
उत्तर –4
प्रश्न 18- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस प्रदेश के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की घोषणा की है ।
1.उत्तराखंड
2.हिमाचल प्रदेश
3.अरूणचाल प्रदेश
4.जम्मू- कश्मीर
उत्तर – 4
प्रश्न 19- वर्ष 2022 के लिए 32 वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित करने की घोषणा की गई है ।
1.डॉ. माधव हाडा
2.मोहनकृष्ण बोहरा
3.असगर वजाहत
4.मधु कांकरिया
उत्तर – 1
प्रश्न 20- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड में किस भारतवंशी को अमेरिका का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
1.प्रमिला जयपाल
2.योषिता सिंह
3.सुषमा द्वेदी
4.डॉ. विवेक मूर्ति
उत्तर – 4
SSC GD Note + Practice Set | Click here |
Polity Quiz for All Exams | Click here |