इस अध्याय में हम हिन्दी साहित्य का इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगें इस अध्याय से प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते है।
आइये जानते है हम ↓
हिन्दी साहित्य का इतिहास
हिन्दी में प्रथम आत्मकथा का नाम क्या है → अर्द्धकथानक
रस-विवेचन को पहली बार मनवैज्ञानिक आधार प्रदान किया → रामचन्द्र शुक्ल ने
साहित्य अकादमी का प्रथम अध्यक्ष → पं. जवाहरलाल नेहरू
हिन्दी साहित्य परिषद् का प्रथम अध्यक्ष →पुरुषोत्तम दास टंडन
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाला प्रथम व्यक्ति → अटल बिहारी बाजपेयी
हिन्दी में प्रथम जीवनी → भक्त माला
प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन कहाँ हुआ था→ नागपुर ( 1975 ई. में)
प्रथम व्यास सम्मान → भारत के भाषा-परिवार और हिन्दी
हिन्दी में प्रथम संस्मरण → हरिऔध जी का संस्मरण
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम हिन्दी साहित्यकार → पंत (चिदंबरा)
हिन्दी के लिए प्रथम साहित्य अकादमी पुरस्कार → हिमतरंगिनी (माखनलाल चतुर्वेदी)
हिन्दी में प्रथम यात्रा-वृतान्त → लंदन यात्रा
प्रथम हिन्दी पत्र → उदंत मार्तण्ड
हिन्दी गद्य-काव्य की प्रथम रचना → साधना (रामकृष्ण दास)
हिन्दी की प्रथम लघु पत्रिका → नये पत्ते
खड़ी बोली में साहित्यिक स्वरूप का सर्वप्रथम प्रयोग किया → रामप्रसाद निरंजनी ने योगभाषा विशिष्ठ में
भारतीय द्वारा देशी भाषा में प्रकाशित प्रथम पत्र → संवाद कौमुदी
हिन्दी की प्रथम लघु पत्रिका → नये पत्ते (लक्ष्मी कांत वर्मा)
खड़ी बोली (पद्य) का प्रथम प्रयोगकर्ता → अमीर खुसरो
खड़ी बोली गद्य की प्रथम रचना → चंद छंद बरनन की महिमा
हिन्दी का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय → महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा
निर्मल वर्मा का प्रथम कहानी संग्रह → परिंदे
नयी कहानी की प्रथम कृति → परिंदे
अज्ञेय का प्रथम कहानी संग्रह → विपथगा
कमलेश्वर का प्रथम कहानी संग्रह → राजा निरबंसिया
हिन्दी का प्रथम मौलिक नाटक → नहूष (गोपालचंद्र)
हिन्दी में प्रथम रेखाचित्र → पद्म -पराग
जैनेन्द्र का प्रथम उपन्यास → परख
इलाचंद्र जोशी का प्रथम उपन्यास → घृणामयी
भगवतीचरण वर्मा का प्रथम उपन्यास → चित्रलेखा
हिन्दी का प्रथम उपन्यास → परीक्षा गुरू (लाला श्री निवास दास)
नयी कविता नाम दिया था → अज्ञेय ने
निराला की प्रथम काव्य कृति → जूही की कली
जयशंकर प्रसाद की प्रथम काव्य कृति → उर्वशी
खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य → प्रिय प्रवास (हरिऔध)
छायावाद का प्रथम कृति → झरना
महादेवी की प्रथम काव्य कृति → नीहार
शुक्लानुसार छायावाद का प्रथम व प्रतिनिधि कवि → पंत
हिन्दी साहित्य की प्रथम रचना → पृथ्वीराज रासो (चंदबरदाई)
हिन्दी साहित्य का प्रथम महाकाव्य → पृथ्वीराज रासो
अपभ्रंश के प्रथम महाकवि → स्वयंभू
हिन्दी के प्रथम कवि → सरहपा (9वीं सदी में)
हिन्दी की प्रथम रचना → श्रावकाचार
सूफी प्रेमख्यान का प्रथम काव्य → हंसावली (असाइत)
भक्ति के प्रवर्तक → रामानुजाचार्य
प्रयोगवाद शब्द का प्रथम प्रयोग – नंद दुलारे बाजपेयी
हिन्दी के सर्वप्रथम गीतकार → विद्यापति
प्रसाद की प्रथम कहानी → ग्राम
हिन्दी का प्रथम भाषा सर्वेक्षक → अमीर खुसरो
हिन्दी का सर्वाधिक प्रसिद्ध भाषा सर्वेक्षक → जॉर्ज ए. ग्रियर्सन
छपाई के लिए नागरी टाइपों का निर्माण करने वाला प्रथम व्यक्ति → चार्ल्स विल्किन्स
हिन्दी का प्रथम मौलिक कोश/शब्दकोश – हिन्दी शब्द सागर
इसे भी जाने आप ↓
हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
अतिमहत्वपूर्ण विलोम शब्द Click here
प्रसिद्ध कवि और उनकी रचनाएँ Click here
हिन्दी में पर्यायवाची शब्द Click here