विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण टॉपिक सौरमंडल से संबंधित प्रश्न PDF इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है
इसमें वे ही प्रश्न है जो विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
सौरमंडल से संबंधित प्रश्न PDF

एक ग्रह की अपने अक्ष से सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है – अपसौर
एक ग्रह की अपनी कक्ष से सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है – उपसौर
स्थलमण्डल की मोटाई भूकम्पीय तरंगों के आधार पर कितनी मापी गयी है – 100 किमी.
किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है – अरिस्टोटल ने
किनके बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है – पृथ्वी तथा सूर्य
सौर-प्रणाली की खोज किसने की थी – कॉपरनिकस ने
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन के मान और झुकाव के तुल्य है – मंगल के
सूर्य के गिर्द परिक्रमा में कौन सा ग्रह अधिकतम समय लेता है – बृहस्पति
ग्रहों में किसके चारों ओर वलय है – शनि के
आकाश का सबसे चमकदार तारा है – सिरिय्रस
हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है – 76 वर्ष
पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है – अरूण
सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है – बुध
सी ऑफ ट्रॉक्विलिटी कहाँ पर है – चन्द्रमा पर
पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है – पश्चिम से पूर्व
डायमण्ड रिंग की घटना होती है- सूर्य ग्रहणके दिन
कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र है – शनि के
सूर्य के ब्राह्रातम परत को कहते है – किरीट (कोरोना)
यदि पृथ्वी का अक्ष इसकी कक्षा के समतल के अनुलम्ब होता है, तो क्या एक घटित नहीं हुआ होता है – उत्तरी ध्रुव हमेशा अंधेरे में रहेगा।
महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है – ब्रह्राण्ड की उत्पति से
नासा के किससे सम्बन्धित मिशन का नाम जूनो है – बृहस्पति
हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है – 25 करोड़ वर्ष
सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते है – ग्रह
किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते है – उपग्रह
सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग होता है – अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है युरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते है – शुक्र को
सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन सा है – शुक्र
वह सीमा,जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते है कहलाती है – चन्द्रशेखर सीमा
किस ग्रह को सुबह का तारा कहा जाता है – शुक्र को
सुपरनोवा क्या है – यह एक विस्फोटी तारा है
जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है – भूमध्य रेखा पर
उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी – रॉबर्ट पियरी ने
किस ग्रह के चारों ओर वलय है – शनि के
तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना होता है – कृष्ण विवर
पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिण्ड है – चन्द्रमा
पृथ्वी के भ्रमण की गति है – 27 किमी/मिनट
टाइटन सबसे बड़ा चन्द्रमा या उपग्रह है – शनि का
ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी थी – एस. चन्द्रशेखर ने
भूमध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास लगभग होता है – 12800 किमी
पृथ्वी की उपसौर स्थिति किस महीने में होती है- जनवरी में
सबसे चमकीला ग्रह है – शुक्र
सूर्य की परिक्रमा में कौन सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है – प्लूटो
हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामण्डल है – 88
सुपर नोवा है एक – एक मृतप्राय तारा
भूगोल का जनक किसे कहा जाता है – हिकैटियस को कहा जाता है
भूगोल को एक अलग अध्ययनशास्त्र के रूप में स्थापित करने का श्रेय किस विद्वान को है – इरैटोस्थनीज को
एक खगोलीय एकक औसत दूरी है – पृथ्वी और सूर्य के बीच की
एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं के समूह कहलाता है – नक्षत्र
मानव भूगोल का संस्थापक किसको कहा जाता है – कार्ल रिटर को
किसे ब्लू प्लेनेट कहा जाता है – पृथ्वी को
पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है – शुक्र
तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है – प्रकाश वर्ष
जिस तारामण्डल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते है वह है – सप्तऋषि
पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है – 4 जुलाई को
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है – 3 जनवरी को
किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है – अरस्तु ने
सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है – 149.6 मिलियन किमी.
वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है – कॉपरनिकस ने
वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते है, कहलाती है – चन्द्रशेखर सीमा
पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है- 8 मिनट
पृथ्वी अपनी धुरी पर घुमती है – 23 घण्टे
दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है – 22 दिसम्बर को
आसमान का रंग कैसा होता है- काला
भूपर्पटी में बहुतायता से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है – ऑक्सीजन
सूर्य से दूरी के क्रम में निम्नलिखित में से कौन से दो ग्रह , मंगल और यूरेनस के बीच है – बृहस्पति और शनि
उल्का है एक – बाह्रा अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्राविष्ट हुए द्रव्य का अंश
पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग – 8 मिनट
किस तिथि को उत्तरी गोलर्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है – 21 जून को
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है – बुध एवं शुक्रवार
इसे भी जाने
विश्व के प्रमुख जलसन्धियों की सूची Click here
विश्व का भूगोल ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स Click here
सौरमंडल से संबंधित प्रश्न PDF Click here