दोस्तो आज से हम एक नया अभ्यास का शुरूआत कर करें है जिसका नाम है सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 जो
विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है वे ही इस अध्याय में पढ़ेगे और ये भाग-01 है । आइये हम सब जानते है-
सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01

वह समारोह, जिसमें गुरुकुल के स्नातकों को विद्याध्ययन कर लेने के उपरांत विदाई दी जाती है –समावर्तन
हिन्दी प्रदीप के यशस्वी संपादक का नाम है – बालकृष्ण भट्ट
हिन्दुस्तान पत्रिका का प्रकाशन किस संस्था ने प्रारम्भ किया – हिन्दुस्तानी अकादमी ने
प्रेमचन्द्र के उस उपन्यास का नाम बताइए, जिसमें दहेज प्रथा की बुराई की गयी है – निर्मला
ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के प्रथम साहित्यकार है –सुमित्रानन्दन पन्त
पराधीन सपनेहूँ सुख नाही किस रचनाकार की पंक्ति है – तुलसीदास
मेरी तिब्बत यात्रा के रचनाकार कौन है – राहूल सांकृत्यायन
हिन्दी साहित्य के इतिहास के सम्बन्ध में मार्डर्न वर्नाक्युलर लिटरेचर ऑफ हिन्दोस्तान, किसने लिखा है – जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
ध्रुवस्वामिनी (नाटक) के रचयिता है – जयशंकर प्रसाद
विभावानुभाव व्यभिचारिसंयोगादरसनिष्पत्तिः सुत्र किसका है – भरतमूनि का
प्रकृति के सुकुमार कवि किसे कहा जाता है –सुमित्रानन्द पन्त को
अनामदास का पोथा किसका उपन्यास है – हजारी प्रसाद द्वेदी जी का
तुलसीदास ने अपनी रचनाओं में किसका वर्णन किया हुआ है – राम का
हिन्दी की पहली कहानी लेखिका का नाम है – बंग महिला
बीसलदेव रासों के रचयिता का क्या नाम है – नरपति नाल्ह
रक्षाबन्धन नाटक के रचयिता कौन है –हरिकृष्ण प्रेमी
रानीकेतकी की कहानी के रचयिता कौन है – ईंशा अल्ला खाँ
ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों को किस नाम से पुकारा जाता है –संत कवि के नाम से
गोस्वामी तुलसीदास का निधन वाराणासी के किस घाट पर हुआ था – अस्सी घाट पर
दूसरी परम्परा की खोज के लेखक कौन है – नामवर सिंह जी
कठिन काव्य का प्रेत किस कवि को कहा जाता है –केशवदास जी को
अपभ्रंश का वाल्मीकि किसे कहा जाता है – स्वयंभू जी को
हिन्दी साहित्य के आधुनिक काल को किस नाम से अभि हीत किया जाता है – गद्यकाव्य को
सौ अजान एक सुजान के रचनाकार का नाम है – सरदार पूर्ण सिंह
संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को कहते है –विशेषण
राम लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रूप है – प्रेरणार्थक क्रिया
संज्ञा और विशेषण के साथ क्रिया जोड़कर बनायी जाने वाली क्रिया कहलाती है – नामबोधक क्रिया
छंद पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते है – यति
शिल्पगत आधार पर दोहे का विपरीत छन्द कौन-सा है – सोरठा
वीर या आल्हा किस जाति का छन्द है – मात्रिक
जिस छंद में वर्णिक या मात्रिक प्रतिबन्ध न हो, वह छन्द क्या कहलाता है – मुक्त छन्द
मात्रा क्रम की दृष्टि से दोहा के ठीक विपरीत पड़ने वाला छन्द का क्या नाम है – सोरठा
13, 9 की यति पर 22 मात्रा किस मात्रिक छंद की विशेषता है – लावनी
दोहा और रोला को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छंद बनता है – सवैया
छन्दशास्त्र के प्रणेता आचार्य माने जाते है –पिंगल जी को
चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को कहते है –सममात्रिक छंद
अमर्ष क्या है – एक संचारी भाव
आचार्य भरत ने किस रस को नाट्य प्रयोग में स्वीकार नही किया है – शान्त रस को
भाव शान्ति, भाव सन्धि और भाव सबलता का सम्बन्ध के किस भेद से है – संचारी भाव से
क्या आप इनको भी जानना चाहते है ↓
सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज – Click here
महत्वपूर्ण हिन्दी विलोम शब्द Click here
हिन्दी व्याकरण के अति महत्वपूर्ण 2000 प्रश्न Click here
हिन्दी में मुहावरे और लोकोक्तियाँ Click here
महत्वपूर्ण वर्तनी शब्द Click here
पुल्लिंग और स्त्रीलिंग शब्द लिष्ट- Click here
हिन्दी वर्णमाला का इतिहास Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और
अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये कहे आप कि www.magkgs.com पर ….. तैयारी कराई
जाती है।