सामान्य हिन्दी के अति महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -05 ये भाग -05 है सामान्य हिन्दी के
महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये और हिन्दी विषय का चुनाव कीजिए।
सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -05

जिस वाक्य में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य हों और योजकों द्वारा जुड़े हो , वह कहलाता है – संयुक्त वाक्य
हिन्दी साहित्य का आधुनिक काल सामान्यतया कब से माना जाता है – 1850 ई. से
किसी की कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के अंत में किस चिन्ह्र का उपयोग करते है – रेखांकन
आधुनिक ढंग से पहला एकांकी किसे माना जाता है –बादल की मृत्यु
केशवदास द्वारा रचित आध्यात्मिक ग्रंथ का नाम क्या था – विज्ञान गीता
हिमतरंगिनी किसका काव्य-संग्रह है – माखनलाल चतुर्वेदी
आयकर से माफी एवं पूर्ण मुक्ति के लिए किसे प्रार्थना-पत्र लिखेंगे – आयकर अधिकारी को
छोटे संबंधियों कों पत्र से संबोधन क्या लिखेंगे – चिरंजीव
मुक्त बिजली के बल्बों के ऑर्डर के निरस्तीकरण की सूचना देतु हुए किसे पत्र लिखेंगे – संभरक
स्वत तंत्रियों के आधार पर व्यंजनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है – दो
जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न व्यंजन में उसे क्या कहते है – अयोगवाह
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है और उसमें साहित्य का रचना होने पर वह क्या बन जाती है – उपभाषा
वह भोजन बनाता है वाक्य में कौन –सा पक्ष है – आवृत्तिमूलक
वह शाम को घर जाएगा वाक्य में वृत्ति का अर्थ का कौन-सा भेद है – निश्चयार्थ
किसी व्यक्ति या वस्तु को न अपनाना वाक्यांश के एक शब्द होगा – बहिष्कार
कुल-कूल शब्द युग्म में सही अर्थ-भेद का चयन करें- वंश –किनारा
अखरोट शब्द किस विदेशी भाषा से आया है – पश्तो से
हम दोनों शांतिपूर्वक पढ़ते रहते है इस वाक्य में पूर्वक शब्द कौन सा संबंधबोधक है – मौलिक
जो, सो शब्द कौन-सा सर्वनाम है – संबंध वाचक
जो सर्वनाम संज्ञा शब्दों के मेल से बनते है, उन्हें कहते है – संयुक्त सर्वनाम
जिस क्रिया से संचालित व्यापार का फल कर्ता को छोड़कर कर्म पर पड़ता है, उसे कौन-सी क्रिया कहते है – सकर्मक क्रिया
मनोभाव के अनुसार हटो! शब्द कौन-सा विस्मयादिबोधक है – चेतावनी
जिस व्यंजन ध्वनि के उच्चारण के समय स्वर-तंत्री में कम्पन्न होता है, उच्चारण स्थान के आधार पर ध्वनियों के
वर्गीकरण में उसका क्या स्थान है – काकल्य
जिन स्वरं के उच्चारण में दो मात्रा का समय लगता है या ह्रस्व से दोगुना समय लगता है, उनको कहते है –गुरु स्वर
क्रिया के जिस रूप से क्रिया निष्पादन के समय का ज्ञान हो, उसे कहते है – काल
तुम दिन भर घूमते रहते हो, भर शब्द में कौन-सा अव्यय है – निपात
यदि सभी राज्य सरकारों को कोई एक सरकारी पत्र भेजा गया हो, तो उसे क्या कहते है –परिपत्र
संक्षेपण मूल पाठ से कितने कम शब्दों में लिखना चाहिए – एक तिहाई
अधिसूचना प्रकाशित होती है – सरकारी गजट में
अधिसूचना का प्रयोग किस क्षेत्र नहीं किया जाता है – कर्तव्य
यदि आपके अपने मित्र को पत्र लिखना पड़े तो संबोधन में लिखेंगे – प्रिय मित्र !
सभी राज्य सरकारों को भेजा जाने वाला सरकारी पत्र कहलाता है – परिपत्र
अपने पिता को पत्र लिखना हो तो संबोधन किया जाता है – प्रिय आत्मज
आप भी जाने इसे ↓
सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -04 Click here
सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
महत्वपूर्ण पुस्तके और उनके लेखक Click here
पुल्लिंग और स्त्रीलिंग का लिष्ट Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here