आज के इस अध्याय में हम सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग – 02 जिसमें विगत परीक्षाओं में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में
जानगे और ये प्रश्न आगे भी पूछे जाएगे। एक बार आप अच्छे से पढ़े और नोट्स भी बना लिजिए ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी
परीक्षाओं में पूछे गये है।
सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग – 02

भाषा के क्षेत्रीय रूप को क्या कहा जाता है – बोली
बाँगरु भाषा ज्यादातर कौन-से राज्य में बोरी जाती है – हरियाणा में
धूमिल शब्द का विपरीत शब्द क्या है – उज्ज्वल
चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है इस वाक्य में चौथा क्या है – संख्यावाचक विशेषण
विधात्री शब्द का पुल्लिंग बताइए – विधाता
अलंकार के मुख्यतः भेद कौन-से मान जाते है – शब्दलंकार, अर्थालंकार तथा उभयालंकार
पाठक शब्द का बहुवचन क्या है – पाठकगण
मुहावरा शब्द किस भाषा का शब्द है – अरबी
कहानी शब्द का बहुवचन क्या है – कहानियाँ
आँचलिक उपन्यासकार की संज्ञा इनमें से किसे दी गई है – फणीश्वरनाथ रेणु को
हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी का नाम क्या है – इन्दुमती
जिन वर्णों का उच्चारण स्वतंत्र होता है, उन्हें कहते है – स्वर
बीजक के रचनाकार कौन है – कबीर दास
विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है – प्रविशेषण
मोक्ष की इच्छा रखने वाला क्या कहलाता है – मुमुक्षु
उषा उदास आती है में कौन सा अलंकार है – मानवीकरण अलंकार
कवि का सही बहुवचन रूप बताइए – कविगण
एक तो करेला…. लोकोक्ति पूर्ण करे- दूजा नीम चढ़ा
तीन बेर खाती थी, तीन बेर खाती है यह किस अंलकार का उदाहरण है – यमक
जहाँ एक शब्द से अनेक अर्थ निकले, वह कौन-सा अलंकार है – श्लेष
सिक्का जमाना मुहावरे का अर्थ क्या है – प्रभाव स्थापित करना
रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है – फ्रेंच के लिए
अज्ञेयजी को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है – महावृक्ष के नीचे
दो या दो से अधिक अत्यन्त समीपस्थ वर्णों के मेल से जो परिवर्तन होता है , वह है – संधि
जातिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय शब्दों से … शब्द बनाए जाते है –भाववाचक संज्ञा
हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनी होती है – 11
ध्वंस शब्द का विलोम शब्द क्या है – निर्माण
पारा न उतरना इस मुहावरे का उचित अर्थ क्या है – अशांत होना
प्रतिवर्ष कौन-सा दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है – 14 सितम्बर को
हिन्दी की पहली सवाक (बोलती) फिल्म आलम आरा किस वर्ष में रिलीज हुई थी – 1931 में
हिन्दी अकादमी का शलाका पुरस्कार सबसे पहले किसे दिया गया – डॉ. रामविलास शर्मा को
हरिशंकर परसाई जी किस तरह की साहित्य रचना के लिए जाने जाते है – व्यंग्य
कथासम्राट प्रेमचंद का वास्तविक नाम क्या था – धनपत राय
माखनलाल चतुर्वेदी को उनकी किस रचना पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है – हिमतरंगिनी
आदर देने एवं बड़प्पन हेतु किस वचन का प्रयोग होता है – बहुवचन
बहुत सुस्ती से काम करना के लिए उचित मुहावरा कौन-सा है – नौ दिन चले अढ़ाई कोस
उत्प्रेक्षा अलंकार कब हो सकता है – उपमेय में उपमान की कल्पना हो
काली घटा का घमंड घटा पक्ति में प्रयुक्त अलंकार पहचानिए – यमक अलंकार
सब्ज बाग दिखाना इस मुहावरे का अर्थ क्या है – झूठे वायदे करना
माटी की मूरतें किस लेखक की रचना है – रामवृक्ष बेनीपुरी की
लोकायतन कृति के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया था – सुमित्रानंदन पंत
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से इसे भी जाने
सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 Click here
महत्वपूर्ण विलोम शब्द Click here
प्रसिद्ध पुस्तके और उनके लेखक Click here
विविध सामान्य ज्ञान क्वीज Click here
नोट –किसी विषय का विस्तृत मे पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये और विषय का चुनाव करें। इसी तरह की
बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने दोस्तो को भी बताऐ हमे बेहद खुशी होगी।