इस अध्याय में हम जानगें कि सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -9 (Important General Knowledge Questions Part-9)
SSC, Railway, UPSC, BPSC, CISF, RPF, SSB, KVS, FCI, RO/ARO सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण
Important General Knowledge Questions Part-9
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -9

भारत में 5 वीं शताब्दी के प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई थी – नालंदा में
दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र स्थित है – श्रवणबेलगोला में
उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया – मगध
प्राचीन काल में स्रोत सामग्री लिखने कि लिए प्रयुक्त भाषा थी – संस्कृत
किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिकंदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया – पोरस
चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत कौन था – मेगस्थनीज
अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया – उपगुप्त
अकाल तख्त का निर्माण किया था – गुरु हरगोविंद ने
सिखों का अंतिम गुरु कौन थे – गुरु गोविन्द सिंह
केप ऑफ गुड होप के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी – वास्कोडिगामा
भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है – पुर्तगालियों को
गुरू गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष की गई थी – 1699
लेडी विथ द लैंप के नाम से कौन विख्यात है – फ्लोरेंस नाइटिंगेल
उपन्यास नीलदर्पण का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था – मधुसूदन दत्त
कौन यंग इंडिया और हरिजन का संपादक था – महात्मा गाँधी
1908 में अग्रेजों द्वारा कैद कर लिए जाने पर बाल गंगाधर तिलक को भेजा गया था – मांडले जेल में
नौजवान भारत सभा किसने स्थापित किया था – सरदार भगत सिंह
1857 का विद्रोह किसने शुरू किया था – सिपाहियों ने
1857 के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लॉर्ड कैनिंग
1877 के इम्पीरियल दरबार के हाथ से काती हुई खादी के कपड़े पहनकर कौन गया था – जी.वी. जोशी
बंगाल में राजस्व का इस्तमरारी बंदोबस्त (स्थायी बंदोबस्त) किसने लागू किया था – कॉर्नवालिस ने
भारतीय सिविल सेवा में अर्हता प्राप्त प्रथम भारतीय कौन थे – सत्येंद्र नाथ टैगोर
ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल कौन और क्राउन के अधीन पहला वायसराय था – लॉर्ड कैनिंग
बंगाल का पहला गवर्नर-जनरल था – वॉरेन हेस्टिंग्स
भारत में राजस्व एक्त करने के स्थायी बंदोबस्त की प्रणाली शुरू की गई थी – लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा
पिट्स इंडिया एक्ट के अंतर्गत निम्न में से किस स्थापित किया गया – नियंत्रण बोर्ड
द्धैध शासन किस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था – 1919 के
चीन के महान दीवार का निर्माण किसने कराया था – शिह हुआंग-ती
रुसी क्रांति किस वर्ष हुई थी – 1917 ई. में
मेन काम्फ का लेखक कौन है – हिटलर
किस देश का संविधान अलिखित है – यू.के. का
भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा किस देश के संविधान से लिया गया है -इंग्लैंड से
हमारे संविधान में न्यायिक समीक्षा की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है – अमेरिका
ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य के बारे में किसने कहा था – महात्मा गाँधी
झीलों के अध्ययन को क्या कहते है – लिम्नोलॉजी
किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है – गोदावरी को
तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौन सी है – ब्रह्रापुत्र
भारत में अधिकतम कृषि योग्य घेरने वाली फसल है –चावल
नक्शों पर क्षेत्रफल मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को क्या कहते है – प्लैनीमीटर
क्या आप जानत है ↓
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -8 Click here
विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी और उनकी मुद्रा Click here
कम्पलीट विविध यहाँ से पढ़े Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट कीजिए
किसी भी विषय का विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये