आइये हम जानते है सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -7 से महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आगे
भी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जायेगे। इस अध्याय 200 महत्वपूर्ण प्रश्न होगें ।
Important General Knowledge Questions Part-7
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -7

आधुनिक भारत का प्रथम विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था – कलकत्ता में
किस फिल्म ने वर्ष 2013 के लिए सर्वोत्तम पिक्चर का ऑस्कर पुरस्कार जीता – आर्गे
अहिल्याबाई होल्कर किस मराठा राज्य की रानी थी – इन्दौर की
किन नदी के तट पर प्राचीन शहर मोहनजोदड़ों स्थित है – सिन्धु
बुद्ध के अनुसार, दुःख का मूल कारण है – तृष्णा
मल्लिका साराभाई का संबंध किस क्षेत्र से है –शास्त्रीय नृत्य से
ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है – संगीत के क्षेत्र में
किस देश को सूर्योदय की भूमि कहा जाता है – जापान को
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण का नियम किसने दिया था – न्यूटन ने
भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है – मुंबई में
पशुओं की शरीर योजना का अध्ययन कहलाता है – एनाटॉमी
एड्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है – रोग प्रतिरोध प्रणाली को
हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है – नाभिकीय संलयन पर
बजरंग कुमार को हाल ही में किस क्षेत्र में कांस्य पदक मिला –कुश्ती
भारत का राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य नामित कर सकता है – 2
कन्नौज की लड़ाई में हुमायूँ को किसने पराजित किया था – शेरशाह सूरी ने
हिन्दू धर्म द्वारा मानव धर्मशास्त्र के रूप में किसे स्वीकार किया गया है – वेद
रिवोल्यूशन एण्ड काउंटर रिवोल्यूशन इन इंडिया पुस्तक लिखी गई है – बी. आर. अम्बेडकर द्वारा
उपनिषदों की संख्या कितनी होती है – 108
भारत का मानक समय किस जगह से नापा जाता है – इलाहाबाद (नैनी)
हाथियों के लिए कौन-सा अभयारण्य जाना जाता है – पेरियार
विश्व जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 11 जुलाई को
डी.पी. टी. का टीका बचाव करता है – टिटनेस, डिप्थीरिया, काली खांसी, से
ओजोन परत मुख्यतः जहाँ अवस्थित होती है उसे क्या कहते है – स्ट्रेटोस्फीयर
किसे जापान का पिटसबर्ग के उपनाम से जाना जाता है – यावाता
डॉली विश्व का सबसे पहला क्लोनित प्राणी था – भेड़
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है – छः माह
संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों का संरक्षण कौन है –उच्चतम न्यायालय
उपन्यास देवदास का लेखक कौन है – शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
नेफ्रोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है – वृक्क
दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला पहला अफगान शासक था – बहलोल लोदी
महात्मा गाँधी की आत्म-कथा का क्या नाम है – माई एक्सपेरीमेंट विद टूथ
थाइलैण्ड का मुद्रा है – बहत
जब बर्फ पिघलता है , तो – आयतन घटता है
समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया जाता जा सकता है – आसवन विधि द्वारा
ग्रीन हाउस प्रभाव वायुमण्डल में किस गैस का स्तर बढ़ने से पैदा होता है –कार्बन डाईऑक्साइड
Unaccustomed Earth पुस्तक का लेखक है – झुप्पा लाहिरी
सूचना आधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था – 2005 में
भुवनेश्वर कब ओडिशा का राजधानी शहर बना – 1948 में
किस रेशे का कृत्रिम ऊन के रूप में उपयोग किया जाता है – रेयान
पुस्तक माई एक्सपेरीमेंट विद टुथ के लेखक कौन थे – एम.के. गाँधी
अपनी धुरी पर पृथ्वी के घूर्णन की दिशा है – पश्चिम से पूर्व
मान्यता अनुसार महाभारत की लड़ाई कुरूक्षेत्र में कितने दिन तक लड़ी गई थी – 18 दिन
विश्व का सबसे गहरा महासागर है – प्रशान्त महासागर
इन्हें भी जाने आप ↓
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -6 Click here
दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश Click here
सभी राज्यों के प्रसिद्ध लोकनृत्य Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने दोस्तो को भी बताए।