इस अध्याय में हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -5 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु
ये प्रश्न किसी न किसी परीक्षा में पूछे गये है इसे आप ध्यान से पढ़े और ये आने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपू्र्ण है।
इस में GK/GS से प्रश्न होंगे
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -5

ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे – भानु अथैया
ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी – 1906 ई. में
कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे पुरानी है – अरावली
भारत में सबसे पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ था – 1927 ई. में
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित है – वाशिगंटन डी.सी.
दास प्रथा के उन्मूलन से सम्बद्ध गवर्नर जनरल थे – एलेनबरो
विश्व का पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन है – वेलेंटिना टेरेश्कोवा
दार्जिलिंग भारत के किस राज्य में स्थित है – पश्चिम बंगाल में
भारत में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाला राज्य है – झारखंड में
नोबेल पुरस्कार कुल कितने क्षेत्रों में दिया जाता है – 6 क्षेत्रों में
ऑख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है – दृष्टिपटल
पीलिया रोग किस अंग को संक्रमण के कारण होता है – यकृत
इन्द्रधनुष कैसे बनता है – अपवर्तन एवं प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से
हीमोफीलिया एक आनुवांशिक रोग है, जिसका परिणाम है – रक्त का नहीं जमना
परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था – ऑटोहान ने
हैदराबाद पहले किस नाम से जाना जाता था – भाग्यनगर से
यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ है – पेरिस में
सत्य के साथ मेरा प्रयोग के लेखक कौन है – एम. के. गाँधी
भारत में, पहली रेलगाड़ी का उद्घाटन किस वर्ष हुआ था – 1853 ई. में
अभिज्ञानशाकुन्तलम् किसने लिखा था – कालिदास
किस राज्य में लिग्नाइट का सबसे बड़ा भंडारण है – तमिलनाडु
नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे – रवीन्द्रनाथ टैगोर
कर्णम मल्लेश्वरी किस खेल से सम्बन्धित है – भारोत्तोल्लन से
सालारजंग संग्रहालय कहाँ है – हैदराबाद में
किस यंत्र का प्रयोग करके भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है – सीस्मोग्राफ
आनुवांशिकता के अध्ययन को क्या कहते है – जेनेटिक्स
इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मुहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था – अरेबिया में
नरसिंह अवतार से कौन सम्बन्धित है – विष्णु
तमिलनाडु में स्थित नटराज की मूर्ति किसको समर्पित है – शिव
पालघाट दर्रा निम्न में से किन दो राज्यों को जोड़ता है – केरल-तमिलनाडु
सांसद बनने के लिए न्यूनतम उम्र-सीमा है – 25 वर्ष
संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है – 22
सिराजुद्दौला के बाद बंगाल की गद्दी पर कौन बैठा – मीर जाफर
क्रिकेट के बल्ले की चौड़ाई होती है – 22.9 सेमी.
भारतीय रेलवे को सबसे ज्यादा आमदनी किससे होता है – माल भाडा से
गोल्डन फाइबर किस उद्योग को कहा जाता है – जूट उद्योग की
ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री पुस्तक के लेखक कौन है – जवाहरलाल नेहरू
रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन होता है – बैटरी में
पेरीस्कोप में कौन सा दर्पण उपर्युक्त होता है – उत्तर दर्पण
पृथ्वी के वायुमण्डल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस है – नाइट्रोजन
नदियो, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है – शैवाल
चीनी यात्री फाहियान किसके दरबार में भारत आया था – चन्द्रगुप्त द्तीय
पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन कौन करता है – राष्ट्रीय विकास परिषद
5 सितम्बर को किसके स्मृति रूप में मानते है – सर्वपल्ली राधाकृष्णन के
हीनायान तथा महायान किस धर्म के दो भाग है – बौद्ध धर्म
1916 ई. में कौन-सा पैक्ट हुआ था – लखनऊ पैक्ट
प्रकाश की चाल किलोमीटर प्रति सेकण्ड में है – 3 लाख किमी./से.
आप इसे भी पढ़े
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -4 Click here
UPSSSC PET 2021 प्रैक्टिस सेट Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
जीव विज्ञान से 1000 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न Click here