आइये हम जानते है सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -4 इस अध्याय में GK/GS से महत्वपूर्ण प्रश्न होगें ये प्रश्न
किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है। और ये प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Important General Knowledge Questions Part-4
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -4

किस देश को उगते हुए सूरज का भूमि कहा जाता है – जापान
विख्यात पर्टटन-स्थल गुलमर्ग भारत के किस क्षेत्र में स्थित है – कश्मीर में
भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी कब चली थी – 16 अप्रैल 1853 में
1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन-सा था – हिन्दु-मुस्लिम एकता
टाइटन शब्द का सम्बन्ध किस ग्रह से है – शनि ग्रह
भारत में स्थानीय स्व-शासन की स्थापना में किसने गहरी रूचि ली थी – लॉर्ड रिपन
ताजमहल किसकी याद में बनवाया गया था – मुमताज महल कि याद में
बौद्ध धर्म को ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कौन थी – गौतमी
पश्चिमी यूरोप से भारत तक के सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी – वास्को-डि-गामा
अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार, मैराथन दौड़ की दूरी कितनी है – 26 मील 385 गज
पौराणिक हिन्दू ग्रंथ में भरत की पत्नी का क्या नाम था – मांडवी
भारत का कौन सा राज्य गुलाब के फूलों का सबसे बड़ा उत्पादक है – उत्तर प्रदेश
किस राज्य में वनों का विस्तार सबसे अधिक क्षेत्रफल में है – मध्य प्रदेश
फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है – अकबर
अंजू बॉबी जॉर्ज का सम्बन्ध किस खेल से है – एथलेटिक्स से
प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी – आत्माराम पांडुरंग ने
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे – ए. ओ. ह्रूम
किसके नेतृत्व में 1776 ई. में अमरीका को स्वत्रंता की प्राप्ति हुई – जॉर्ज वांशिगंटन
भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया था – सर कौरिल रेडक्लिफ
शाहनामा किसकी कृति है – फिरदौसी की
आमीटर से क्या मापा जाता है – विद्युत धारा
कौन-सा विटामिन घाव को भरने में सहायक होता है – विटामिन के.
उत्सव वैशाखी किस राज्य से सम्बन्धित है – पंजाब से
पूर्वोत्तर-सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है – मालीगाँव
घरेलू उपयोग में आने वाली चीनी में पाया जाता है – सूक्रोज
रेफ्रीजरेटर में कौन-सी गैस शीतलन करता है – फ्रीऑन
भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है – अहमदाबाद को
विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए अभारी है – हरिहर और बुक्का का
किसे भविष्य का धातु कहा जाता है – टाइटेनियम
लोहे में जंग लगने से उसका भार – बढ़ता है
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था – अजातशत्रु के काल में
उत्तरी गोलार्द्ध में किस तिथि को कर्क सक्रांति मनाई जाती है – 21 जून को
एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है – एड्स
किसी तारे की दूरी को नापने के लिए प्रयुक्त यूनिट है – प्रकाश वर्ष
गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलती है – ऋग्वेद में
महान दार्शनिक प्लेटो किस देश के निवासी थे – ग्रीस के
जहाँगीर का मकबरा कहाँ पर है – लाहौर में
पुराणों की कुल संख्या कितनी होती है – 18
मोहनजोदड़ों कहाँ स्थित है – सिन्ध में
एशियान डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ है – मनीला
भारत में सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला राज्य है – राजस्थान
ध्वनि की गति अधिकतम कहाँ होती है – इस्पात में
हाइग्रोमीटर क्या नापता है – आपेक्षित आर्द्रता
भारत के किस राज्य में विधान सभा के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है – उत्तर प्रदेश
पहला मुस्लिम आक्रमणकारी सन् 712 में भारत आया था उसका क्या नाम था – मुहम्मद बिन कासिम
भारत में सबसे छोटा प्रदेश कौन सा है – गोवा
संरचनात्मक बेरोजगारी किस कारण उत्पन्न होती है – अपस्फीति की दशा में
गैमिट की शुद्धता के नियम का प्रतिपादन किया था – मेंडल ने
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े ↓
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -3 Click here
प्रमुख देशों केे राजधानी और उनकी मुद्रा Click here
प्रमुख व्यक्तियों के प्रसिद्ध उपनाम Click here
1 thought on “सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -4”
Comments are closed.