इस अध्याय में हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -3 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है ये प्रश्न
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है । रामबाण प्रश्न GK/GS
सभी वन डे परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -3

भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी – 1957 ई. में
भारत में चौदह प्रमुख बैंको का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था – 1969 ई. को
प्रकाश संश्लेषण के दौरान हरे पौधे किसका अवशोषण करते है – कार्बन डाइऑक्साइड का
मीनामाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है – पारद
मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है – यूरोक्रोम
मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है – विटामिन ए
प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है – बैंगनी
दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली संकरी जल-पट्टी को क्या कहते है – जलडमरूमध्य
पृथ्वी की सतह पर भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहते है – उत्केंद्र
रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है – भूकंप की तीव्रता
भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा निम्नलिखित में से किस देश की है – बांग्लादेश
नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर है – कृष्णा नदी पर
भारत के किस राज्य को चीनी का कटोरा (शुगर बाउल) कहा जाता है – उत्तर प्रदेश को
गंगा डेल्टा के मैंग्रोव वनों को क्या कहा जाता है – सुंदरबन
माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप किस राज्य में स्थित है – असम
किस पर्वतीय स्थल को सतपुड़ा की रानी कहते है – पंचमढ़ी को
भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से लिया गया है –ऑस्ट्रेलिया से
गांधी जी से दक्षिण अफ्रीका से मिलने के लिए कौन गया था – गोपालकृष्ण गोखले
किसे भारत का बिस्मार्क के रूप में जाना जाता है – वल्लभभाई पटेल
भारत में राजस्व एकत्र करने के स्थायी बंदोबस्त की प्रणाली शुरू की गई थी – लॉर्ड कॉर्नवालिस
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था – दादाभाई नौरोजी
किसे भारतीय पुनर्जागरण का जनक माना जाता है – राजा राममोहन राय को
किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगाया था – औरंगजेब ने
ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था – शाहजहाँ के द्वारा
एड्स देने वाले वायरस की पहचान किस वर्ष में हुई थी – 1981 में
पेनिसिलीन की खोज किसने की थी – अलेक्जेंडर फ्लोमिंग ने
प्रथम विश्व युद्ध किस अवधि में लड़ा गया था – 1914-1918 ई. (दूसरी 1939-45)
डी.सी. एम. ट्रॉफी का सम्बन्ध है – फुटबॉल से
जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया था – लाल बहादुर शास्त्री ने
राज्य सभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है – उपराष्ट्रपति
हंटन आयोग की नियुक्ति कब की गयी थी – जलियाँवाला बाग हत्याकांड
अल्ला रक्खा का संबंध किस वाद्यंत्रों से है – तबला से
भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ स्थित है – जम्मू और कश्मीर
विख्यात महाकाव्य महाभारत के रचयिता कौन है – वेदव्यास
चण्डीगढ़ का रॉक गार्डन (शैल उद्यान) किसने बनाया था – नेकचन्द्र ने
विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन -सा है – प्रशान्त महासागर
किस देश को उगते हुए सूरज का भूमि कहा जाता है – जापान
पादपों में जल के परिवहन का कार्य कौन करता है – जाइलम
तूतीकोरिन बंदरगाह कहाँ स्थित है – तमिलनाडु में
हर्षवर्धन की जीवनी हर्षचरित् के लेखक है – बाणभट्ट ने
प्रिज्म द्वारा निम्न में से किस रंग का विचलन अधिकतम होता है – बैंगनी रंग का
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने ↓
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -2 Click here
दक्षिणी भारत के प्रमुख राजवंश के बारे में जाने Click here
विविध टेस्ट सीरिज यहाँ से शुरू करे Click here
प्रमुख देशों के राजधानी और उनके मुद्रा Click here