सामान्य ज्ञान से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है इस अध्याय में हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -17 जिसमे
हम GK/GS से अति महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे इस में वनलाइनर प्रश्न होगें। इस अध्याय में वे ही प्रश्न होगें जो प्रतियोगी
परीक्षाओ में बार बार पूछे गये है SSC, RRB, UPSC, FCI, UPSC, BPSC, CISF, RPF, All One day Exams
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -17

मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है – इतिहास
पुरापाषाण युग के मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था – शिकार करना
मनुष्य ने सबसे पहले किसे पालतू बनाया था – कुत्ते को
सिंधु घाटी की सभ्यता की खोज में जिन दो भारतीय लोगों के नाम जुड़े है, वे कौन है- दयाराम साहनी और आर.डी. बनर्जी
अंग्रेजों के लिए गाँधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ – 1942
नाबार्ड का पुरा नाम क्या है – नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेंट
संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी – विजया लक्ष्मी पण्डित
रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी – बेकुरल ने
बंग्लादेश की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 1971 में
न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है – माइटोकॉण्ड्रिया में
ब्राउन एयर शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है – प्रकाश रासायनिक धुआं के लिए
विद्युत धारा का मापन किस उपकरण का प्रयोग करने के लिए किया जाता है – आमीटर
जैन धर्म के सप्तभंगी ज्ञान के अन्य नाम क्या-क्या है – स्यादवाद और अनेकांतवाद
एशिया का ज्योति पूँज किसे कहा जाता है – गौतम बुद्ध को
भारत के दक्षिण में स्थित देशों में बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय प्रचलित था – महायान
बौद्धों की रामायण किस ग्रंथ को कहा जाता है – बुद्धचरित को
कौन-सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है – अभिधम्म पिटक
लिंग –पूजा का पहला स्पष्ट वर्णन कहाँ से मिलता है – मत्स्यपुराण से
सर्वप्रथम भारतवर्ष का जिक्र किस अभिलेख मे है – हाथीगुफा अभिलेख
सर्वप्रथम भारत पर होने वाले हूण आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है – भीतरी स्तंभ लेख से
उत्तराखंड में अशोक का शिलालेख कहाँ पर स्थित है – कालसी में
अरबों ने भारत पर पहला सफल आक्रमण किसने नेतृत्व में किया – मुहम्मद बिन कासिम के
दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता है – बहलोल लोदी को
हरिहर एवं बुक्का ने अपने पिता संगम के नाम पर किस राजवंश की स्थापना की – संगम राजवंश की
कबीर कौन-सी भक्ति धारा से जुड़े थे – निर्गुण भक्ति से
पुर्तगालियों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी कहाँ खोली – कोचीन में
डचों का भारत में अतिम रूप से पत्तन किस युद्ध के बाद हुआ – 1759 ई. में वेदरा का युद्ध
अंग्रेजों ने पांडिचेरी को फ्रांसीसियों से कब छीना – 1761 ई. में
भारत में कंपनी के अधीन प्रथम गवर्नर जनरल कौन था – वॉरेन हेस्टिंग्स
प्रथम आँग्ल-सिक्ख युद्ध(1845-46 ई) किसके समय में लड़ा गया था – लॉर्ड हार्डिंग
वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को किसने समाप्त किया – 1882 ई. मे रिपन ने
सिविल सेवा में प्रवेश की आयु 19 वर्ष से पुनः 21 वर्ष किसने की – रिपन ने
भारत में पहली बार जनगणना कब हुई – 1872 ई. में
पहली बार पाकिस्तान की माँग कब की गयी – 1940 ई. में
कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ किया – अगस्त 1942 ई. में
भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ- माउंट बेटन योजना
किसे लालकुर्ती के नाम से जाना जाता है – खुदाई खिदमतगारों को
हू लिव्ज इफ इंडिया डाइज किस महानपुरुष का नारा है –जवाहर लाल नेहरू
भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ – 1950 में
मै ही राज्य हूँ और मेरे शब्द ही कानून है यह कथन किसका है –लई चौदहवाँ का
औद्योगिक क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई – इंग्लैड से
राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अधीन है – गृह मंत्रालय
उपप्रधानमंत्री का कार्यकाल होता है – 5 वर्ष
लोकसभा और राज्यसभा की प्रथम बैठक हुई थी – 1961 में
भारत का महान्यायवादी किस अनुच्छेद में निहित है – अनुच्छेद 76 में
उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन किस अनुच्छेद में दिया गया है – अनुच्छेद-124
आप भी जाने इसे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ↓
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -16 Click here
जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
भारत का भूगोल प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
किसी भी विषय का विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये और विषय का चुनाव किजिए