नमस्कार दोस्त ! आप सभी कैसे है आप अच्छे होगें और आप सभी की तैयारी भी बहुत अच्छी चल रही होगी आइये हम सब इस अध्याय
में सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -16 दोस्तो ये भाग -16 है आप 1 से लेकर 16 तक पढ़ने के लिए आप Top GK/GS विषय का चुनाव कीजिए । 200 प्रश्न
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -16

इंडियन नेशनल काँग्रेस की स्थापना किसने की थी – ए.ओ. ह्रूम
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन किसने किया था – न्यूटन ने
पेंसिल का सिक्का किस चीज का बना होता है – ग्रेफाइट का
द स्ट्रगल इन माई लाइफ के लेखक है – मांडेल
इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है – इंग्लैँड
विश्व की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत भारत में है – 15%
1999 का क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट किसने जीता था – आस्ट्रेलिया में
भारत में योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी – 1950
आदि मानव ने सबसे पहले सीखा – आग जलाना
सौ साल का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था –फ्रांस व इंग्लैँड
कॉम्यूनिस्ट मैनिफेस्टो किसने लिखी – कार्ल मार्क्स
विश्व खाद्य पुरस्कार पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था – डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
फ्रांसीसी क्रान्ति किस वर्ष शुरू हुई थी – 1789
रुपया का सिक्का भारत में पहली बार किसके शासनकाल में ढाला गया – शेरशाह सूरी
प्राचीन भारत का महान विधि-निर्माता कौन माना जाता है – मनु
खेल प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष में स्थापित किया गया था – 1985
सांची किसकी कला व मूर्तिकला का निरुपण करता है – बौद्ध धर्म
गांधीजी द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी – यंग इंडिया
हीराकुंड परियोजना किस नदी के प्रवाह को नियंत्रित करता है – महानदी
भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा लेपचा जनजाति पाई जाती है – सिक्किम
वह सबसे छोट कम, जिसमें उस तत्व के सभी गुण वर्तमान हो, है – अणु
वायुमंडलीय वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत कितना होता है – 21%
खासी और गारो जनजातियाँ मुख्य रूप से रहती है – मेघालय में
न्हावा-शोवा बंदरगाह परियोजना कहाँ स्थिति है – मुम्बई
अपने साम्राज्य के विस्तार में चन्द्रगुप्त मौर्य की सहायता की थी – चाणक्य ने
माओरी जनजाति का निवास क्षेत्र पाया जाता है – न्यूजीलैण्ड में
14 नवम्बर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है – बाल दिवस
प्रथम तेल परिष्करण संयन्त्र कहाँ स्थापित किया गया – डिग्बोई में (असम)
भोजन का पाचन निम्न अंग में प्रारम्भ होता है – मुँह से
इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था – मक्का
किस खेल में गुल्ली होती है – क्रिकेट में
गीत जन-गण-मन को भारत के राष्ट्र गान के रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया था – 1950 में
1934 में भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था किसने लिखी थी – सर एम. विश्वेश्वरैया
आधुनिक ऐन्टीसोप्टिक सर्जरी का जनक कौन है – जोसफ लिस्टन
उड़ीसा में सुपर -थर्मर पावर स्टेशन कहाँ स्थित है – तालचर
स्टील सिटी राउरकेला किस नदी के किनारे पर स्थित है – बाह्राणी
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है – 28 फरवरी को
लक्ष्य क्या है – भारत का पहला स्वदेशी मानव रहित वायुयान
गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था – सारनाथ (उत्तर प्रदेश)
चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के सृजनकर्ता कौन है – नेकचन्द्र
गांधी – इर्विन समझौता किस वर्ष में हस्ताक्षरित हुआ था – 1931 में
भारत एवं पाकिस्तान के बीच किस वर्ष ताशकन्द समझौता हस्ताक्षरित हुआ था – 1966 में
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े ↓
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -15 Click here
भारत के मन्दिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे Click here
सिन्धु घाटी सभ्यता से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
पुरापाषाण काल नवपाषाण काल के प्रमुख स्रोत Click here
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here