सामान्य ज्ञान से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है आईये हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -15 इस अध्याय में कम
से कम 200 प्रश्न होगें ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है।
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -15

हाइड्रोजन की जगह बैलून में भरी जाने वाली गैस है – हीलियम
जल की अस्थायी कठोरता किसकी उपस्थित किसकी उपस्थिति के कारण होती है – कैल्सियम बाइकार्बोनेट
किस गैस के साथ ऑक्सीजन को मिलाने से इसका रंग भूरा हो जाता है – नाइट्रिक ऑक्साइड
फाउन्टेन पेन का आविष्कार किसने किया था – वाटरमैन
इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर एक नियत वृत्ताकार कक्षाओं में घूमते है यह कथन है – रदरफोर्ड
कावेरी जल विवाद मुख्यतः किन राज्यों के बीच में है – तमिलनाडु एवं कर्नाटक
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल के पहले एशियाई अध्यक्ष कौन हुए – जगमोहन डालमिया
गैल्वेनाइज्ड लोहे पर पतली परत चढ़ाई जाती है – जस्ते की
अंग्रेजों ने भारत तथा इंग्लैंड के बीच सीधा तार सम्बन्ध कब स्थापित किया था – 1911
राजा राममोहन राय के मरने के बाद किसने ब्रह्रा समाज में नयी जान डाली – केशव चन्द्र सेन
बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन बी.
मनुष्य पहली बार चाँद पर किस वर्ष उतरा था – 1969 में
1999 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ – आशा भोंसले
अर्जुन पुरस्कार कब आरम्भ किया गया था – 1961
गुलिवर ट्रावेल्स पुस्तक को किसने लिखा है – जोनाथन स्विफ्ट
फ्रांस का राष्ट्रीय प्रतीक क्या है – कुमुदिनी
आइने अकबरी लिखी गयी थी – अबुल फजल द्वारा
राजीव गाँधी गोल्ड कप सम्बन्धित है – फुटबॉल के साथ
फोर्थ एस्टेट पद किसे सम्बन्धित है – प्रेस से
भारत में बॉम्बे हाई किसके लिए प्रसिद्ध है – तेल अनुसन्धान के लिए
कौन भारत का प्राचीनतम राजवंश है – मौर्य वंश
पानी और अल्कोहल को किससे अलग किया जा सकता है –प्रभाजी आसवन द्वारा
ओरेविले निम्न में से किस महापुरुष से सम्बन्धित स्थान है – अरविन्द घोष
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 31 मई
केवलादेव जल सरोवर पक्षी अभयारण्य कहाँ है – राजस्थान
किस खेल से संतोष ट्रॉफी का संबंध है – फुटबॉल से
पहला रासायनिक खाद का कारखाना भारत में कहाँ स्थापित हुआ था – सिन्दरी में
स्वर्णमयूर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है – फिल्म
पर्यटन दिवस मनाया जाता है- 27 सितम्बर
ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण किसने करवाया था – शेरशाह सूरी ने
आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया था – मेंडल ने
दो रुपये के नोट किसके द्वारा जारी किये जाते है – भारतीय रिजर्व बैंक
सितारा देवी का संबंध किससे है – कत्थक से
1905 में लार्ड कर्जन के समय में कौन सी घटना घटी थी – बंगाल का विभाजन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सुगर टेक्नोलॉजी कहाँ स्थित है – कानपुर
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहाँ है – जेनेवा
मकराना किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध है – संगमरमर के लिए
ऐतिहासिक काल में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे – महावीर स्वामी
लोहे के जंग लगने का मुख्य कारक कौन सा है – ऑक्सीजन
डीजल लोकोमोटिव इंजन का निर्माण कहाँ होता है – वाराणसी
कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लिया जाता है – उत्तल
जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी की जाती है तो उसी गतिज ऊर्जा – चौगुनी बढ़ जाती है
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े आप
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -14 Click here
प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here