आइये हम जानते है सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -12 ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं ये प्रश्न पूछे गये है ।
Important General Knowledge Questions Part-11
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -12

स्वतंत्र भारत की लोक सभा का पहला अध्यक्ष कौन था – जी.वी. मावलंकर
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी – 1866 में
विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है – ब्राजील
कॉफी का जन्म कहाँ से माना जाता है – इथोपिया से
क्षेत्रफल के आधार पर पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है – एशिया
सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिनक गुरू कौन थे – सी. आर. दास
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य उल्लिखित है – ग्यारह
नगरपालिका में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित होती है – 1/3
श्वेत क्रांति का संबंध किससे है – दुग्ध उत्पादन से
नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहाँ बांटे जाते है – स्टॉकहोम से
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है – 5 जून को
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है – राजस्थान
पीसो किस देश की मुद्रा है – मेक्सिको का
इंडियाः द फ्यूचर इज नाउ किसके द्वारा लिखी गई है – शशि थरूर
लोक सभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है – 1/10
काजीरंगा राष्टीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है – गैंडा के लिए
भारत के संविधान में शामिल राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा किसके संविधान से लिया गया है – आयरलैंड
शिवाजी का राज्यभिषेक हुआ था – 1674 ई. में
रामकृष्ण मिशनु की स्थापना किसने की थी – विवेकानंद
एशिया की सबसे लंबी नदी का नाम है – यांगत्जे नदी
श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है – 7
ब्लाचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है – कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
मनुष्यों में रक्तचाप सामान्यतः कितना होता है – 120/80
वैदेही वनवास किसकी रचना है – अयोध्या सिंह उपाध्याय
संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था – एक बार
सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है – शुक्र
विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी – संगम वंश ने
प्रतिवर्ष कितने नोबेल प्राइज पुरस्कार प्रदान किए जाते है – 6
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है – विएना में
हिन्दुओं का तीर्थस्थल सबरीमाला किस राज्य में स्थित है – केरल में
सऊदी अरब की मुद्रा क्या है – रियाल
कर्मयोद्धा ग्रंथ किसके जीवनी पर लिखा गया है – नरेंद मोदी
राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) किसकी याद में मनाया जाता है – ध्यानचंद की याद में
राष्ट्रीय पुलिस अकादमी कहाँ स्थित है – हैदराबाद में
कलिंग पुरस्कार किस संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है – यूनेस्को द्वारा
यक्षगान लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है – कर्नाटक से
मुदई महाराज कौन सा वाद्य यंत्र बजाते है – तबला
भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली का प्रस्ताव किसने किया था – बलवंत राय मेहता समिति
विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है – गंगा-ब्रह्रापुत्र डेल्टा
स्वेज नहर किस-किस को जोड़ती है -भूमध्य सागर और लाल सागर को
खानवा के युद्ध में बाबर द्वारा पराजित किया जाने वाला राजदूत राजा था – राणा सांगा
नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी – सरदार भगत सिंह ने
सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है – अरावली
शेरशाह की मृत्यु कहाँ लड़ते हुए हुई थी – कालिंजर में
वायु में किसकी मात्रा सर्वाधिक होता है – नाइट्रोजन
प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे – के.सी. नियोगी
पीतल मिश्रधातु के मुख्य घटक कौन से है – तांबा और जस्ता
ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता है – ह्रदय
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े आप
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -11 Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
आधुनिक इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here