आज का अध्यय सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -10 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण इस अध्याय में
हम GK/GS से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करें ये किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है।
Important General Knowledge Questions Part-10
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -10

बोकारों इस्पात कारखाने में किस देश का सहयोग प्राप्त किया गया – सोवियत संघ
भारत के किस उद्योग में अधिकतम श्रमिक लगे हुए है – कपड़ा उद्योग
विज्ञान शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है – साइन्सिया से
लॉ ऑफ प्लोटिंग सिद्धांत की खोज किसने की थी – आर्किमिडीज ने
किसे आधुनिक विज्ञान का पिता कहा जाता है –गैलीलियो ने
जैव प्रौद्योगिक संस्थान स्थित है – पंतनगर में
आबिद हुसैन समिति का संबंध था – लघु एवं मध्यम उद्योग से
भिलाई इस्पात का कारखाना किसके सहयोग से बना है – सोवियत संघ
प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसका प्रसिद्ध सिद्धांत है – चार्ल्स डार्विन का
सबसे पहला मानचित्र किस सभ्यता के लोगों द्वारा किया गया था – चीनवासियों द्वारा
वायुमण्डलीय दाब को मापने में यंत्र उपयोग किया जाता है – बैरोमीटर का
अल्फ्रेड नोबेल की मृत्यु किस वर्ष हुई थी – वर्ष 1896 ई. में
स्मार्ट मनी शब्द का प्रयोग होता है – क्रेडिट कार्ड के लिए
किस व्यक्ति को भौतिक तथा रसायन दोनों का नोबेल पुरस्कार मिला है – मैडम क्यूरी को
भारत का एकमात्र वैज्ञानिक कौन है जिसे रसायन का नोबेल पुरस्कार मिला है – वेंकटरमण रामकृष्णन को वर्ष 2009 में
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है – ओम
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पर्यवेक्षण का प्राधिकार किसके पास है – नाबार्ड के पास
तड़ित चालक बनाने के लिए प्रुयक्त धातु है – कॉपर
प्रस्तावना में स्वतंत्रता और बंधुत्व शब्द किसके संविधान से लिया गया है – फ्रांस
देश में बीमा क्षेत्र का निजीकरण किस समिति की सिफारिश पर किया गया है – मल्होत्रा समिति
पिच ब्लैंड किसका अयस्क है – यूरेनियम
इरडा का मुख्यालय कहाँ स्थित है –हैदराबाद में
भारतीय मानक समय रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है – 5
भारत का न्यूनतम ऊंचाई वाला क्षेत्र कौन है – कुट्टानाडा
विश्व का सबसे पहला संगठित शेयर बाजार कहाँ स्थापित किया गया – एम्सटर्डम नीदरलैण्ड में
निक्की क्या है – टोक्यों स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकांक
सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे –पशुपति की
मुद्रा की पूर्ति में परिवर्तन किसके द्वरा किया जाता है – सरकार , केन्द्रीय बैंक, वाणिज्यिक बैंक द्वारा
कागज रहति बजट पेश करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है – उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है- गोपाल हरि देशमुख को
किसे भारतीय अशंति का जनक कहा जाता है – बी.जी. तिलक को
भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है – कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
भारत में राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहाँ है – मुम्बई
इंटरपोल की स्थापना किस वर्ष की गयी थी –वियना
गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था – बेलग्रेड में
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया जाता है – 24 फरवरी को
किसके द्वारा सर्वप्रथम रुधिर दाब का मापन किया गया – स्टीफेन हेल्स
महाभारत किस युग के अन्त में लिखा गया था – द्वापर के अन्त में
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन है – गोवा
मानव की मांसपेशियों में स्थायी थकावट का कारण कौन-सा अम्ल होता है – यूरिक अम्ल
लाल रक्त कणिकाओं की क्रबगाह किसे कहते है – प्लीहा
इसे भी जाने
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -9 Click here
भारत के प्रसिद्ध राज्यों के लोकनृत्य Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
16 महाजनपदों का उदय जाने Click here