संघ और उसका राज्य क्षेत्र MCQ

इस अध्याय में हम भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक संघ और उसका राज्य क्षेत्र MCQ  ( Union and its territories )

ये प्रश्न कई विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपुर्ण है।

संघ और उसका राज्य क्षेत्र MCQ

संघ और उसका राज्य क्षेत्र MCQ
संघ और उसका राज्य क्षेत्र MCQ

प्रश्न – भारतीय संविधान  के अधीन भारत में नये राज्यों को सम्मिलित करने या बनाने की शक्ति निहित है।

  1. सर्वोच्च न्यायलय में
  2. उच्च न्यायलय में
  3. संसद में
  4. राज्य विधान सभा में

उत्तर – संसद में

इसे भी जाने – संविधान के अनुच्छेद 2 में संसद को यह अधिकार दिया गया है कि वह विधि बनाकर संघ में नये राज्यों को प्रवेश दे सकती है और नये राज्यों की स्थापना कर सकती है।

प्रश्न – भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ,संसद नए राज्य को भारतीय संघ में सम्मिलित कर सकती है।

  1. अनुच्छेद 1 में
  2. अनुच्छेद 2 में
  3. अनुच्छेद 3 में
  4. अनुच्छेद 4 में

 उत्तर – अनुच्छेद 2 में

व्याख्या  – आप को पता है भारतके संविधान के अनुच्छेद 2 के अंतर्गत , संसद ऐसे निर्बन्धनों और शर्तों के साथ जिन्हें यह उचित समझे  संघ में नये राज्यों का प्रवेश या स्थापना कर सकती है।

प्रश्न – नए प्रदेश के सृजन  एवं उसकी सीमा निर्धारण का अधिकार है ।

1.संसद

2. उपराष्ट्रपति

3.राज्यपाल

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – संसद

व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 3 के अंतर्गत यह प्रावधनित किया गया है कि भारतीय संसद विधि द्वारा नये राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों , सीमाओं या नामों में परिवर्तन कर सकती है।

प्रश्न – भारत में निम्नलिखित में से कौन संघ में शामिल करने या नया राज्य स्थापित करने के लिए अधिकृत है ।

  1. राज्यसभा
  2. संसद
  3. राष्ट्रपति
  4. संवैधानिक संशोधन

उत्तर – संसद

प्रश्न – भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है।

  1. परिसंघ -कल्प
  2. राज्यों का संघ
  3. एकात्मक
  4. परिसंघ

उत्तर – राज्यों का संघ

इसे भी जाने आप – भारत के संविधान के भाग 1 के अनुच्छेद 1 (1) में कहा गया है कि भारत अर्थात् इंडिया राज्यों का संघ होगा।

प्रश्न – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है, कि इंडिया अर्थात् भारत… है ।

  1. संघीय राज्य
  2. संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
  3. एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
  4. राज्यों का संघ

उत्तर – राज्यों का संघ

आप को पता है – संविधान के अनुच्छेद 1 (1) के अनुसार कहा गया है कि भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ होगा।

प्रश्न – लक्कादीव , मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था।

  1. 1973
  2. 1972
  3. 1970

D.1972

उत्तर – 1973

इसे भी जाने – इन सभी का नाम बदलकर 1973 में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया।

प्रश्न – निम्नलिखित में से किस ई. सन्. में भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्य संविधान में शामिल किए गए थे ।

  1. 1952
  2. 1976
  3. 1981
  4. 1979

उत्तर – 1976

व्याख्या – सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42 वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा भारतीय संविधान भाग 4-A तथा अनुच्छेद 51A जोड़ा गया।

प्रश्न – कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत भारत राज्यों का संघ होगा, का प्रावधान है ।

  1. अनुच्छेद 1
  2. अनुच्छेद 3
  3. अनुच्छेद 4
  4. अनुच्छेद 2

उत्तर – अनुच्छेद 1

आप को पता है  – अनुच्छेद 1 में कहा गया है कि भारत अर्थात इण्डिया राज्यों का संघ होगा।

संघ और उसका राज्य क्षेत्र (Union and its Territories) (Article 1-4)

भारतीय संविधान की प्रस्तावना MCQ Click here

प्राचीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट  Click here

हमारे टेलीग्राम से जुडऩे के लिए Click here

error: Content is protected !!