आज का अध्याय बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस अध्याय से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 1 या 2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है और आप को पता भी होगा आइये हम सब मिलकर जानते है शास्त्रीय संगीत के घराने एवं शैलियाँ
सबसे पहले हम ये जान ले कि प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार से इस अध्याय से प्रश्न पूछे जाते है।
Gharanas and Genres of Classical Music
जैसे → पंडित भीम सेन जोशी का सम्बन्ध किससे है → हिन्दुस्तान गायक से
शास्त्रीय संगीत के घराने एवं शैलियाँ

माइकल जैक्सन सम्बन्धित है → पॉप संगीत से
लता मंगेशकर किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है → सुगम संगीत से
मल्लिका पुखराज किस क्षेत्र में अपनी ख्याति बनाई → गजल गायिकी मे
भातखण्डे संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित है → लखनऊ में
पंडित जयराज किस क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है → शास्त्रीय गायन में
हिन्दुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना कौन-सी है → ग्वालियर घराना
वर्तमान समय में हिन्दुस्तानी संगीत की सर्वाधिक लोकप्रिय गायन शैली है → ठुमरी
किस घराने को ख्याल गायिकी का जन्मदाता माना जाता है → ग्वालियर घराना को
हीराभाई वरोडकर किससे सम्बन्धित है → गजल गायिकी से
सुप्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है → बनारस घराना से
तानसेन हिन्दुस्तानी संगीत शैली के किस रूप में सम्बन्द्ध थे → ध्रुपद
संगीतकार तानसेन का सम्बन्ध किस राज दरबार से रहा है → मुगल
प्रातःकाल में गाया जाने वाला राग है → दरबारी
राग-रागनियों का प्रथम बार विस्तृत विवेचन किया है → नारद के संगीत मकरन्द में
अमीर खुसरों का नाम किस वाद्यंत्र के आविष्कार से सम्बन्धित है → सितार से
गजलों का जनक किसे कहा जाता है→ अमीर खुसरो को
कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है → पुरन्दर दास को
शास्त्रीय संगीत का पितामह किसे कहा जाता है → सामवेद को
गायन की ध्रुपद शैली का आरम्भ किसने किया → मानसिंह तोमर ने
ऋतु शर्मा का संबंध है → पंडवाणी शैली से
गायन के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र में गायन का गौरव एम.एस सुब्बूलक्ष्मी को प्राप्त है।
एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी का संबंध है → शास्त्रीय गायन से
भीमसेन जोशी, हीराबाई वरोडकर का सम्बंध है → हिन्दुस्तानी संगीत से
इसे भी जाने आप सभी ↓
विविध टेस्ट सीरिज Click here
भारत में प्रथम व्यक्तियों की सुची Click here
भारत मे सबसे ऊंचा सबसे बड़ा और सबसे लम्बा एक नजर में जाने Click here
महत्वपूर्ण पूस्तके एवं उनके लेखक Click here
सभी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये