व्यापारिक पदार्थों के रासायनिक नाम

आज का टॉपिक  व्यापारिक पदार्थों के रासायनिक नाम से महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे। आइये जानते है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में इस अध्याय से किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है। Chemical Names of Trade Substances

प्रश्न – फिटकरी का रासायनिक नाम क्या होता है – पोटैशियम एल्युमीनियम सल्फेट

व्यापारिक पदार्थों के रासायनिक नाम

व्यापारिक पदार्थों के रासायनिक नाम
व्यापारिक पदार्थों के रासायनिक नाम
व्यापारिक पदार्थ रासायनिक नाम
साधारण नमक सोडियम क्लोराइड
क्विक सिल्वर मरकरी
यूरिया कार्बामाइड
फ्रीऑन डाइक्लोरो डाइफ्लोरो कार्बन
 फीनॉल हाइड्रोक्सी बेंजीन
अंगूर का रस ग्लूकोज
मण्ड स्टार्च
अल्कोहल इथाइल अल्कोहल
कार्बोलिक अम्ल फिनॉल
मार्श गैस मिथेन
नीला कसीस कॉपर सल्फेट
भारी हाइड्रोजन ड्यूटेरियम
भारी जल ड्यूटेरियम ऑक्साइड
ब्लैंक जिंक जिंक सल्फाइड
कैलोमल मरक्यूरस
सिलिका सिलिकन डाइऑक्साइड
प्रोड्यूशर गैस कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन गैस का मिश्रण
हरा कसीस फेरस सल्फेट
शुष्क वर्फ ठोक कार्बन डाइऑक्साइड
जल गैस कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन गैस का मिश्रण
अम्लराज सान्द्र नाइट्रिक अम्ल और सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के मिश्रण
ऑयल ऑफ विट्रियॉल सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल
शोरे का अम्ल नाइट्रिक अम्ल
नमक का अम्ल हाइड्रोजन अम्ल
म्यूरेटिक अम्ल हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
लाल सिंदूर लेड परऑक्साइड
गैलना लेड सल्फाइड
लिथार्ज लेड ऑक्साइड
लाफिंग गैस नाइट्स ऑक्साइड
नौसादार अमोनिया क्लोराइड
जिप्सम कैल्सियम सल्फेट
चूने का पानी  कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड 
विरंजक चूर्ण ब्लीचिंग पाउडर
चूने का पत्थर कैल्सियम कार्बोनेट
संगमरमर, चॉक कैल्सियम कार्बोनेट
लाल दवा पोटैशियम परमैंगनेट
सुहागा बोरेक्स
फिटकरी पोटैशियम एल्युमीनियम सल्फेट
साधारण नमक सोडियम क्लोराइड
धोवन सोडा सोडियम कार्बोनेट
बेंकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट
कास्टिक सोडा सोडियम हाइड्रॉक्साइड
चिली साल्टपीटर सोडियम कार्बोनेट
सोडा एश सोडियम सल्फेट
हाइपो सोडियम थायो सल्फेट
क्रोम एलम पोटैशियम क्रोमियम सल्फेट
T.N.B. ट्राइ नाइट्रोबेंजीन
T.N.T. ट्राइ-नाइट्रो टॉल्वीन
मिक (MIC) मिथाइल आइसो सायनेट
सिरका एसीटिक अम्ल का तनु विलयन

व्यापारिक पदार्थों के रासायनिक नाम से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • रासायनिक तत्वों के दूसरे तत्वों से संयोग करने की क्षमता का पता लगाया जाता है → संयोजकता से 
  • निश्चित ताप पर किसी गैस के दिये हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है ये नियम है → बॉयर का नियम 
  • स्थित ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब → बढ़ जाता है
  • स्थित दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है, यह कहलाता है → चार्ल्स का नियम 
  • समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्या समान होती है यह नियम है – एवोगाद्रो की परिकल्पना

क्या आप जानते है जीव विज्ञान से 1000 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न Click here

  • गैसों के विसरण का नियम प्रतिपादित किया है → ग्राहम ने
  • वायु में हल्की गैस है → अमोनिया
  • वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस-सा व्यवहार करती है → निम्न दाब एवं उच्च ताप पर
  • भारी जल की खोज किसने की → एच.सी. यूरे ने
  • पानी की स्थाई कठोरता क्या मिलाकर दूर की जा सकती है →सोडियम कार्बोनेट
  • लौह धातु पर जिंक धातु की परत बैठाने की क्रिया  कहलाती है → गैल्वेनीकरण
  • पनीर उदाहरण है → जेल का 
  • आप को पता है → भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज 
  • किसी वैद्युत अपघटन की आयनन मात्रा ताप बढ़ने से → बढ़ती है 
  • पिघली हुई अवस्था में वैद्युत धारा  का चालन कर सकता है → साधारण नमक
  • उत्प्रेरक की खोज किसने की → बर्जीलियस ने
  • भारी जल का अणुभार होता है → 20
  • साधारण विलयनों में pH का मान होता है → 0 से 14 तक के बीच 
  • अवश्य देखें आप ↓

रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण खोज एवं खोजकर्ता Click here

error: Content is protected !!