वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग

भौतिक विज्ञान से वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बार बार पूछे जाते है इस अध्याय में हम वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगें

आइये हम देखते है ↓

आइये जानते है कि प्रतियोगी परीक्षाओं मे किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है –

जाने आप → दूध की शुद्धता मापने का यंत्र को क्या कहा जाता है – लैक्टोमीटर

वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग

वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग Scientific instruments/instruments and their uses
वैज्ञानिक यंत्र/उपकरण एवं उनके उपयोग
यंत्र/उपकरण उपयोग
रेनगेज वर्षा की मात्रा ज्ञात करने वाला यंत्र
रडार दूर से आने वाले वायुयान की गति और दिशा ज्ञात करना
रेफ्रीजरेटर किसी कक्ष के ताप को नियंत्रित रखने वाला उपकरण
वोल्टमीटर दो बिन्दुओं के आवेश भिन्नता मापने वाला यंत्र
वेक्युम-क्लीनर धूल साफ करने वाला उपकरण
वेवमीटर रेडियो तंरग की तरंगदैर्ध्य मापक यंत्र
टेलीमीटर दूरस्थ भौतिक घटनाओं को रिकार्ड करने वाला यंत्र
टेलीप्रिंटर दूर से टेलीग्राफिक संदेशों को स्वयं ग्रहण कर टंकण करने वाला यंत्र
टेलेक्स दो देशों के मध्य समाचारों का सीधा आदान-प्रदान करना
टेक्सीमीटर टैक्सियों के किराया प्रदर्शित करने का यंत्र
टेलीविजन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ध्वनि एवं चित्रों का प्रसारण एवं ग्रहण करने वाला यंत्र
सेफ्टीलैम्प खानों में दुर्घटना रोकने हेतु उपकरण
स्फिग्मोमैनोमीटर धमनियों में रूधिर के दाब को मापने का यंत्र
स्पीडोमीटर मोटर-गाड़ियों की गति मापने वाला यंत्र
स्क्रूगेज महीन तारों का व्यास मापने वाला यंत्र
सिस्मोग्राफ भूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र
सीस्मोमीटर भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता मापने वाला यंत्र
थर्मामीटर मानव शरीर का तापमान मापने का यंत्र
विस्कोमीटर द्रवों की श्यानता ज्ञात करने वाला यंत्र
टेलिस्कोप दूरस्थ चीजों को नजदीक देखने वाला यंंत्र
पेरिस्कोप पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला यंत्र जिसकी सहायता से डूबे वस्तु का पता लगाया जाता है
डायनेमोमीटर इंजन द्वारा उत्पन्न शक्ति मापने का यंत्र
क्रोमोग्राफ ह्रदय और फेफड़ों की गति स्पंदन मापने वाला उपकरण
डेनसिटीमीटर घनत्व मापने का यंत्र
मैनोमीटर गैसों का दाब मापने का यंत्र
पोलीग्राफ झूठ का पता लगाने वाला यंत्र
पाइरोमीटर उच्च ताप मापने वाला यंत्र
माइक्रोमीटर मिलीमीटर के हजारवें भाग को ज्ञात करने वाला उपकरण
माइक्रोफोन ध्वनि तंरगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तन करने वाला उपकरण
मेगाफोन ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने वाला उपकरण
हाइग्रोस्कोप वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला उपकरण
गाइरोस्कोप घूमती हूई वस्तु की गति ज्ञात करने वाला यंत्र
गैल्वेनोमीटर विद्युत धारा की प्रबलता मापने का यंत्र
हाइड्रोफोन पानी के अंदर ध्वनि तंरगों की गणना करने में
हाइग्रोमीटर वायुमंडलीय आर्द्रता मापने का यंत्र
ग्रामोफोन रिकार्ड पर  अंकित ध्वनि  का पुनः जागृत करके सुनने वाला यंत्र
फोटोमीटर दो स्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने के काम आने वाला उपकरण
फेदोमीटर समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र
डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का यंत्र
डिक्टाफोन अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकार्ड करने वाला यंत्र
आमीटर विद्युत धारा मापने में
अल्टीमीटर उड़ते हुए विमानों की ऊँचाई मापने में
क्रोमोग्राफ ह्रदय और फेफड़ों की गति स्पंदन मापने वाला उपकरण
कम्पास बॉक्स किसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा की ज्ञात करने वाला यंत्र
क्रोनोमीटर पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने वाला यंत्र
कारबुरेटर अन्तःदहन पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण
कार्डियोग्राम मनुष्य की ह्रदय गति को मापने का यंत्र
बैरोग्राफ वायुमंडलीय के दाब में होने वाले परिवर्तन मापने का यंत्र
बैरोमीटर वायुमंडलीय दाब  मापने वाला यंत्र
एयरोमीटर वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने में
एनिमोमीटर वायु की शक्ति और गति मापने में
ओममीटर विद्युत  प्रतिरोध मापने में

अवश्य जाने आप इसे भी ↓

विभिन्न यंत्रों और उपकरणों के आविष्कारक Click here

भौतिक विज्ञान टेस्ट सीरिज Click here

रसायन विज्ञान टेस्ट सीरिज Click here

जीव विज्ञान टेस्ट सीरिज Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: