इस अध्याय में हम देखेगे विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न पृथ्वी तथा उस पर रहने वाले जीवों और प्राकृतिक पर्यावरण के पारम्परिक सम्बन्धों का अध्ययन करने वाला विज्ञान भूगोल कहलता है। विश्व भूगोल
विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न

भूगोल के पिता ( Father of Geography) कहते है → हिकेटियस जो यूनान देश के निवासी थे।
सूर्य सौरमण्डल के के्ंद्र में है एवं सारे ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगा रहे है यह सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था → कोपरनिकस के द्वारा।
दूरबीन के आविष्कार किसने किया था → गैलीलियों ने की।
किसने बताया था कि सारे ग्रह सूर्य के ईर्द-गिर्द अण्डाकार पथ पर घूमते है → कोपलर ने
मानव भूगोल का जन्मदाता किसे कहा जाता है → फ्रेडरिक रेटजेल ने
आधुनिक भूगोल का पिता के नाम से जाना जाता है → एलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट ने।
किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया कि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है → आर्यभट्ट ने।
तारों के बहुत बड़े समूह को क्या कहते है → मंदाकिनी
जिस मंदाकिनी में हमारा सौरमण्डल स्थित है उसे क्या कहते है → आकाश गंगा
हमारी आकाशगंगा की सबसे निकटतम मंदाकिनी है → एण्ड्रोमेडा (ANDROMEDA)
हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है → 25 करोड़ वर्ष
तारों का रंग सूचक करता है → उसके ताप का
कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित कि्या था → एस. चन्द्रशेखर ने
सुपर नोवा है → एक मृतप्राय तारा
हमारे अतरिक्ष में कितने तारामण्डल है → 88
तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है → प्रकाश वर्ष
यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है → विषुवत रेखा पर
सौरमण्डल का निर्माण लगभग कितने वर्ष पूर्व हुआ था → 4.6 बिलियम वर्ष पूर्व हुआ था।
यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परीक्रमा करती है → कॉपरनिकस ने
सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह → वृहस्पति
सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह → बुध
सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह → शुक्र
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
वह अनन्त आकाश , जिसमें असंख्य तारे, ग्रह, सूर्य पृथ्वी एवं चन्द्रमा सम्मिलित है उसे कहा जाता है → ब्रह्रााण्ड कहते है।
सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मिनट, 18 सेकेण्ड लगते है।
सौरमण्डल के दो उपग्रह कौन कौन से है → डीमोस तथा फीबोस है।
चन्द्रमा ग्रह को जीवाश्म ग्रह के नाम से जाना जाता है।
अवश्य देखे → विश्व के भूगोल टेस्ट सीरिज देने के लिए क्लिक करें
चन्द्रमा से प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में 1.3 सेकेंड का समय लगता है।
चन्द्रमा के अध्ययन को सोलेनोलॉजी कहते है।
संसार का सबसे ऊँचा ग्लेशियर सियाचिन ग्लेशियर भारत में स्थित है।
भूकम्प की तीव्रता जिस यंत्र से मापा जाता है उसे सीस्मोग्राफ कहते है।
विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी
नाम देश
काटापैक्सी इक्वाडोर
मौनालोआन हवाई
एटना सिसली
कैमरून कैमरून
विसूवियस इटली
स्ट्राम्बोली भूमध्यसागर (इटली)
प्राकृतिक का सुरक्षा वॉल्व कहलाता है → ज्वालामुखी
अंटार्कटिका पर एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी माउण्ट इरेबस है।
पृथ्वी की अपने एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा है।
मंगल की सतह लाल होने के कारण इसे लाल ग्रह कहते है।
मंगल का लाल रंग आयरन ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है।
मंगल ग्रह पर स्थित निक्स ओलम्पिया सौरमण्डल का सबसे ऊँचा पर्वत है। जिसकी ऊँचाई एवरेस्ट से तीन गुनी अधिक है।
सौरमण्डल का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओलिंपय मेसी भी मंगल ग्रह पर ही स्थित है।
इसी तरह और भी बेहतरीन जानकारी के लिए वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने दोस्तो को भी बताऐ.