इस अध्याय में हम विद्युत से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न जाने जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
important questions related to electricity
विद्युत से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत है – सौर ऊर्जा
तड़ति चालक बनाये जाते है – ताँबे के
तड़ति चालक का आविष्कार किसने किया – बेंजामिन फ्रेंकलिन ने
ओम का नियम क्या पारिभाषित करता है – धारा और वोल्टता का
शुष्क सेल है – प्राथमिक सेल
एक समान शुष्क सेल में विद्युत अपघटय होता है – अमोनिया क्लोराइड का
स्थिर वैद्युत अवक्षेपित का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है –वायु प्रदुषक
चालकों में किसके गतिशील होने से विद्युत प्रवाह होता है – इलेक्ट्रॉन के
विद्युत चालकता का इकाई है – म्हो
ट्रांसफार्मर की दक्षता व्यक्त की जाती है – किलोवाट में
जब एमीटर को शंटित करते हैं, तो इसकी दक्षता – घटती है
बल्ब में टंगस्टन का उपयोग फिलामेंट के रूप में होता है , टंगस्टन है – धातु
वैद्युत ऊर्जा का सूत्र है – शक्ति * समय
किसी फ्यूज की फ्यूजक धारा किसके समानुपाती होती है – फ्यूज तार का व्यास
आदर्श वोल्टमीटर के लिए प्रतिरोध का मान होता है – अनन्त
बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है – रेगुलेटर
घरों में पंखे एवं लैम्प किस प्रकार लगाये जाते है – समान्तर क्रम में
प्रेरकत्व प्रत्यावर्ती धारा-प्रभाव को प्रभावित करता है – परिपथ बनते एवं टूटते समय
एमीटर वोल्टमीटर में बदला जा सकात है – श्रेणी में एक उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
प्रेरकत्व प्रत्यावर्ती धारा-प्रवाह की प्रभावित करता है – परिपथ बनते एवं टूटते समय
यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध – सोलह गुणा हो जायेगा
यदि एक तार की लम्बाई एक अनुप्रस्थ काट को दुगुना कर दिया जाए तो इसका प्रतिरोध – अपरिवर्तित रहेगा
विद्युत आवेशों के बीच बल के लिए कूलॉम नियम किसके समान होता है – न्यूटन के गुरूत्वाकर्षण नियम के
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है – ओम
एक सूखे सेल में कौन – सी ऊर्जा मापी जाती है – ओम
सामान्य ट्यूब लाइट में कौन-सी गैस होती है – आर्गन के साथ मरकरी वेपर
ट्रांसफॉर्मर किसको परिवर्तित करता है – विभवान्तर को
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया – जे.एल. बेवर्ड ने
घरों में आने वाली विद्युत की आवृत्ति कितने हर्ट्ज होती है – 50 Hz
कौन –सा पदार्थ विद्युत का सबसे अच्छा चालक है – चाँदी
अति चालक का लक्षण होता है – उच्च पारगम्यता
किरचॉफ का नियम लागू होता है – AC और DC दोनों में
एक स्थिर विद्युत आवेश किसे उत्पन्न करता है – सिर्फ विद्युत क्षेत्र को
आवेश वितरण में होता है – ऊर्जा का ह्रास
प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से संचायकों की धारिता – घटती है
अनेक छोटे संचायकों को मिलाकर किस प्रकार जोड़ा जाए कि महत्तम विद्युत धारिता प्राप्त की हो सके – समान्तर क्रम में
आविष्ट खोखले गोले के अन्दर विद्युत तीव्रता होती है – शून्य
दो आवेशों के बीच की दूरी दुगुनी करने में उनके बीच का बल हो जाता है – चौथाई
धारिता का मात्रक है – फैराड
धारिता का मान मापा जाता है – शेइरिंग सेतु से
जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है , तो छड़ – धनावेशित हो जाती है
किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके – बाहरी पृष्ठ पर रहता है
समान आवेशों में होता है – प्रतिकर्षण
जब एबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते हैं तो एबोनाइट की छड़ – धनावेशित हो जाती है
वस्तुओं का आवेशन किसके स्तानान्तरण के फलस्वरूप होता है – इलेक्ट्रॉन के
आपस से जुड़ी अवेशित वस्तुओं के बीच विद्युतधारा नहीं प्रवाहित होती है , यदि वे हो- समान विभव पर
एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
फ्यूज का सिद्धांत है – विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
जलने परएक किलोवाट बिजली खर्च होती है – 100 वाट का वल्ब 10 घंटे तक
लेकलांशे सेल में विध्रुवक के लिए प्रयुक्त होता है – मैगनीज डाइऑक्साइड
एक ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है – वोल्टता बदलने का
किसी तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है – तार के पदार्थ पर
विशिष्ट प्रतिरोध का एस.आई. मात्रक है –ओम मीटर
एम्पियर घंटा इकाई है – आवेश की मात्रा की
बिजली के वल्ब का आविष्कार किसने किया – टॉमस अल्वा एडीसन ने
लेंस का नियम , कौन से संरक्षण नियम का परिणाम है – ऊर्जा
वे पदार्थ जो अपने में से विद्युत धारा को प्रवाहित नहीं होने देते, कहलाते है- विद्युत रोधी
वे तत्व, जो बिजली प्रवाह अपने द्वारा प्रवाहित होने नहीं देते, क्या कहलाते है – कुचालक
एक सेल की शुद्ध e.m.f. मापन का प्रयुक्त उपकरण है – पोटेसियोमीटर
तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ा जाता है – आधार सिरे से
लेन्स का नियम कहता है कि प्रेरित धारा – गति का विरोध करती है
बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है – रेगुलेटर
इसे भी जाने ↓
प्रकाश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
2 thoughts on “विद्युत से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न”
Comments are closed.