विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित प्रश्न

विज्ञान और प्रौद्योगिकी  हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आज हम देखेगे कि विज्ञान एवं 

प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है। Science & Technology

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित प्रश्न

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित प्रश्न

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना कब की गई थी → 15 अगस्त 1969 में

नील आर्मस्ट्रॉंग चन्द्रमा पर कदम रखने वाला पहला मानव बना।

गुरु जल बोर्ड संस्थान स्थित है→ मुम्बई

नाभिकीय ईंधन परिसर → हैदराबाद

भारत यूरेनियम निगम लि. → जादूगुडा

तारापुर परमाणु विद्युत ग्रह → महाराष्ट्र

नरोरा परमाणु विद्युत गृह → कलपक्कम (तमिलनाडु)

काकरापार परमाणु विद्युत गृह → सुरत (गुजरात)

कैगा परमाणु विद्युत गृह → कर्नाटक

कुडनकुलम परमाणु विद्युत गृह → कन्याकुमारी (तमिलनाडु)

तारापुर परमाणु विद्युत गृह → महाराष्ट्र

नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन → पुणे में हैं।

फैक्स का पुरा नाम → फारअवे जेरॉक्स है।

भारत की प्रथम बैटरी से चलने वाली  कार है → रेवा है।

आई. सी चिप्स किसकी बनी होती है → सिलिकॉन की  इसका निर्माण 1985 ई. में जे.एस. किल्वी ने किया था।

प्रथम भारतीय उपग्रह कौन सा था → आर्यभट्ट

इसे भी देखेविश्व का भुगोल ऑनलाइन टेस्ट सीरिज Click here

आर्यभट्ट को सोवियत संघ के प्रक्षेपण केंद्र से स्पुतनिक यान से कास्मॉस 3 एम प्रक्षेपण यान द्वारा 19 अप्रैल, 1975 को किया गया।

भारत द्वारा अंटर्कटिक में स्थापित प्रथम अनुसंधान स्टेशन का नाम क्या है → दक्षिणी गंगोत्री

शुक्र ग्रह का अन्वेशषण करने  के लिए  सबसे पहले रोबोट अंतरिक्ष यान का नाम था → मैगेलन

भोपाल गैस त्रासदी में उत्सर्जित गैस कौन-सी थी→ मिथायल आइसोसायनेट

भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर → अप्सरा है।

निप्पन जापान को दिया गया नाम है, जिसका अर्थ सूर्योदय का देश है।

माइक्रोसॉफ्ट विकास केन्द्र भारत में हैदराबाद में स्थापित किया।

विश्व मोहनी है एक → एक भारतीय जहाज है।

दूरदर्शन वह टीवी चैनल है, जो ज्ञान-दर्शन कार्यक्रम प्रसारित करता है।

एम.टी.एन.एल. वह कंपनी है जो स्थाई लाइन टेलीफोन सेवा 5 नंबर से उपलब्ध कराती है।

इसरों की मास्टर नियंत्रक सुविधा कहाँ है → कर्नाटक के हसन में स्थित है।

ISRO  का पुरा नाम →  Indian Space Research Organization 

शिप्र पथ पुलिस थाना, जो संसार में सर्वोत्तम माना गया है → जयपुर में है

प्राचीनतम अंतर्राष्ट्रीय एअरलाइन है→ डच के. एल. एम.

पर्यापरण संरक्षण के लिए कौन सी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी कार्य कर रही है → ग्रीनपीस

किस नगर को इलेक्ट्रॉनिक नगर कहा जाता है → बंगलुरू को

बंगलुरू को भारत का सिलिकॉन वैली के नाम से भी जाना जाता  है।

परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड की स्थापना कब की गई थी → 1983 में

परमाणु ऊर्जा विभान की स्थापना कब हुआ था → 1954 में

सतीश धवन स्पेस सेन्टर कहाँ स्थित है→ श्रीहरिकोटा में

इनसेट मास्टर कन्ट्रोल फैसिलिटी → हासन

विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर → तिरुवनन्तपुरम् (थुम्बा)

अन्तरिक्ष आयोग, अन्तरिक्ष विभाग, इसरो मुख्यालय, इनसेट प्रोग्राम्स ऑफिस, का मुख्यालय → बंगलौर

नेशनल रिमोट सेसिंग एजेन्सी → हैदराबाद

नेशननर रिमोट सेसिंग एजेन्सी → हैदराबाद

नैनों (नैनो टेक्नोलॉजी) एक ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है बौना ।

अवश्य पढ़ेविविध सामान्य ज्ञान क्वीज सीरिज

 

 

 

error: Content is protected !!