इस अध्याय में हम विश्व के भूगोल का एक महत्वपूर्ण टॉपिक वायुमंडल PDF Download से सम्बन्धित प्रश्न के बारे में जानगे
इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। इसका पी.डी.एफ. भी आप डाउनलोड कीजिए।
वायुमंडल PDF Download

वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है – जलवाष्प
वायुमंडलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है – मौसम विज्ञान
संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते है – बहिर्मण्डल में
वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन सी गैस मिलती है – नाइट्रोजन
वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यामान अक्रिया गैस कौन सी है – ऑर्गन
अधिकांश मौसम गतिविधियाँ जिस वायुमण्डलीय परत में होती है वह है – क्षोभमण्डल
कौन सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है – CO2
पृथ्वी से टकराने वाला पराबैंगनी विकिरण किसके अवक्षय के कारण होता है – ओजोन
सूर्य की तीव्र किरणओं द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन सी गैस हमारी रक्षा करती है – ओजोन
सूरज से निकले विनाशकारी रेडिएशन से निम्न में कौन जीवन सुरक्षा करता है – ओजोन की परत
वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है – 78%
पृथ्वी के समीप पाई जाने वाली वायुमंडलीय परत क्या कहलाती है – ट्रोपोस्फैयर
ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊँचाई पर है – 20 किमी
पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है – 15-20 किमी.
वायुमण्डल में मुख्यत पाई जाती है – नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
पृथ्वी के ऊपर मौसूद वायुमंडलीय परतों की संख्या है – 5
पृक्ष्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है – क्षोभ मण्डल को
क्षोभ मण्डल वायुमण्डल का सबसे तप्त परत है क्योंकि – यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाती है
मेघ गर्जन वायुमण्डल की परत में होता है – क्षोभ मण्डल में
किसके ऊपर ताप तीव्रतापूर्वक बढ़ता है – आयनमंडल
बेतार संचार पृथ्वी की सतह को नि
म्नकिंत द्वारा परावर्तित किया जाता है – आयनमण्डल
ओजोन परत पायी जाती है – समताप मण्डल में
वायुमंडल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है , वह कहां स्थित है – अंटार्कटिका के ऊपर
बाहरी वायुमण्डल में ओजोन की परत मदद करती है – पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करने में
सामान्य वायुदाब पाया जाता है – सागरतल पर
ओजोन परत कहां पाई जाती है – समतापमंडल
वायुमण्डल की कौन सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है – आयनमण्डल
ग्लोब पर दाब कटिबंधों की संख्या कितनी है – 07
पृथ्वी शिखर सम्मेलन (पृथ्वी बचाओं) का आयोजन किया था – यूएनसीईडी ने
समुद्रतल पर औसत वायुदाब कितना होता है – 1013.25 मिलीबार
वायुदाब में अचानक आने वाली कमी किसका सूचक होती है – तूफानी मौसम का
उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है – आयनमण्डल
पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है – सनातनी पवन
उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती है – व्यापारित पवनें
वे नियमित हवाएं जो कि गरजता चालीसा , प्रचण्ड पचासा तथा चीखता साठा के उपनाम से जानी जाती है , किस प्रकार की हवाएँ है – पछुआ
अवश्य जाने
सौरमण्डल से सम्बन्धित प्रश्न पी.डी.एफ. Click here
विश्व का भूगोल ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
भारत का भूगोल ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here
वायुमंडल pdf Download Click here