रासायनिक पदार्थों के नाम एवं उनके सूत्र PDF Download

 

इस अध्याय में हम रासायनिक पदार्थों के नाम एवं उनके सूत्र PDF Download यानि व्यापारिक नाम और उनके

रासायनिक नाम के बारे में अध्ययन करेगे इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है ।

रासायनिक पदार्थों के नाम एवं उनके सूत्र PDF Download

रासायनिक पदार्थों के नाम एवं उनके सूत्र PDF Download

प्रश्न – फिटकरी का रासायनिक नाम क्या होता है ।

उत्तर – पोटैशियम ऐलुमिनियम सल्फेट

प्रश्न – बेकिंग सोडा रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – सोडियम बाइकार्बोनेट

प्रश्न – धोवन सोडा रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – सोडियम कार्बोनेट

प्रश्न – ग्लोबर साल्ट रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – सोडियम सल्फेट

प्रश्न – लाल सिन्दूर रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – लैड परऑक्साइड

प्रश्न – लाफिंग गैस रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – नाइट्रस ऑक्साइड

प्रश्न – साधारण नमक रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – सोडियम क्लोराइड

प्रश्न – नौसादार रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – अमोनियम क्लोराइड

प्रश्न – मार्स गैस रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – मीथेन

प्रश्न – विरंजक चूर्ण रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – ब्लीचिंग पाउडर

प्रश्न – जिप्सम रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – कैल्सियम सल्फेट

प्रश्न – सुहागा रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – बोरेक्स

प्रश्न – हरा कपीस रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – फेरस सल्फेट

प्रश्न – गैलेना रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – लेड सल्फाइड

प्रश्न – संगमरमर रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – कैल्सियम कार्बोनेट

प्रश्न – चूना-पत्थर रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – कैल्सियम कार्बोनेट

प्रश्न – शोरा रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर –पोटैशियम नाइट्रेट

प्रश्न – सिलिका (क्वार्टज) रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – सिलिकान डाइऑक्साइड

प्रश्न- यूरिया रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – कार्बामाइड

प्रश्न – मिक गैस रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – मिथाइल आइसोसायनेट

प्रश्न – स्पिरिट रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर –मैथिल अल्कोहल

प्रश्न – कास्टिक सोडा रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – सोडियम हाइड्रॉक्साइड

प्रश्न – नीला थोथा रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – कॉपर सल्फेट

प्रश्न – फीनॉल रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – कार्बोलिक अम्ल

प्रश्न – बुझा हुआ चुना रासायनिक नाम क्या है ।

उत्तर – कैल्सियम  हाइड्रोक्साइड

रसायन विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट    Click here

SSC GK GS Notes PDF   Click here

रासायनिक पदार्थों के नाम एवं उनके सूत्र PDF   Click here

error: Content is protected !!