राज्य के नीति निर्देशक तत्व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक राज्य के नीति निर्देशक तत्व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इसमें वे ही प्रश्न है जो विगत

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है।

राज्य के नीति निर्देशक तत्व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

राज्य के नीति निर्देशक तत्व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
राज्य के नीति निर्देशक तत्व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

प्रश्न – भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को समाहित किया गया है।

  1. भाग ।
  2. भाग IV
  3. भाग ।।।
  4. भाग V

उत्तर – भाग IV

इसे भी जाने – भारतीय संविधान के भाग -4 में राज्य के नीति निदेशक तत्वों को समाहित किया गया है।

प्रश्न – भारतीय संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिये गये हैं।

  1. अमेरिका
  2. ब्रिटेन
  3. आयरलैंड
  4. फ्रांस

उत्तर – आयरलैंड से

इसे भी जाने – भारतीय संविधान के भाग-4 में प्रावधानित नीति निर्देशक सिद्धान्त आयरलैंण्ड के संविधान से लिया गया है।

प्रश्न – भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्व उस चेक की तरह है जो बैंक की सुविधानुसार देय है यह किसने कहा ।

  1. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
  2. प्रो. के.टी. शाह
  3. डॉ. वी. एन. राव
  4. पण्डित जवाहरलाल नेहरू

उत्तर – प्रो. के.टी. शाह

आप भी जाने – प्रो. के.टी.शाह के अनुसार भारतीय संविधान में नीथति निदेशक तत्व उस चेक की तरह हैं जो बैंक की सुविधानुसार देय है।

प्रश्न – 14 वर्ष से कम आयु के बालकों का कारखानों तथा जोखिम युक्त कार्यों में नियोजन का अनुच्छेद 24 के अंतर्गत प्रतिबंध, किस नीति निर्देशक सिद्धांत की अनुपालन है।

  1. अनुच्छेद 39 (A)
  2. अनुच्छेद 39
  3. अनुच्छेद 41
  4. अनुच्छेद 40

उत्तर – अनुच्छेद 39 में

आप भी जाने – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 में उपबंधित है कि 14 वर्ष से कम आयु के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा।

प्रश्न – पंचायती राज द्वारा निम्नतम स्तर पर प्रजातंत्र की कल्पना निम्नांकित किस अनुच्छेद द्वारा की गई है।

  1. अनुच्छेद 41
  2. अनुच्छेद 43 (ए)
  3. अनुच्छेद 43
  4. अनुच्छेद 40

उत्तर – अनुच्छेद 40

व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों का संगठन को प्रावधानित करता है तथा इसके द्वारा निम्नतम स्तर पर प्रजातंत्र की कल्पना की गई है।

प्रश्न – निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है।

  1. अनुच्छेद 39
  2. अनुच्छेद 38
  3. अनुच्छेद 39 -A
  4. अनुच्छेद 41

उत्तर – अनुच्छेद 39 A

व्याख्या – भारतीय संविधान का अनुच्छेद 39 – A समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता को सुनिश्चित करता है ।

प्रश्न – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से सम्बन्धित है।

  1. अनुच्छेद 42
  2. अनुच्छेद 43
  3. अनुच्छेद 51 -ए
  4. अनुच्छेद 44

उत्तर – अनुच्छेद 44

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य – भारतीय सविधान का अनुच्छेद 44 नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता का उपबन्ध करता है।

प्रश्न –न्यायपालिका, कार्यपालिका से अलग होनी चाहिए, प्रावधान दिया गया है।

  1. मूल अधिकार में
  2. राज्य के नीति निर्देशक तत्व में
  3. संविधान की अनुसूची VI में
  4. प्रस्तावना में

उत्तर – राज्य के नीति निर्देशक तत्व में

इसे भी जाने – भारतीय संविधान के भाग -4 में प्रावधानित राज्य को नीति निदेशक तत्व में अनुच्छेद 50 यह उपबंधित करता है कि राज्य की लोक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करने के लिए राज्य कदम उठाएगा।

भारतीय संविधान की प्रस्तावना Click here

भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ. Click here

संविधान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट04 Click here

error: Content is protected !!