इस अध्याय में हम साहित्य हिन्दी का एक महत्वपूर्ण अध्याय रस से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे इस अध्याय से भी प्रतियोगी
परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है । तो आइये जानते है ।
रस से संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न – गुरु गोविंद तो एक है, दूजा यह आकार ।
आपा मेटि जीवति मरै, तो पावे करतार ।।
उपर्युक्त दोहे में किस रस का परिपार हुआ है ।
A. श्रृंगार रस
B. उद्भुत रस
C. करुण रस
D. शांत रस
उत्तर – शांत रस
प्रश्न – उत्साह स्थायी भाव से किस रस की निष्पत्ति होती है ।
A. शांत रस
B. रौद्र रस
C. वात्सल्य रस
D. वीर रस
उत्तर – वीर रस
प्रश्न – विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है ।
A. हास्य रस
B. अद्भुत रस
C. शांत रस
D. बीभत्स रस
उत्तर – अद्भुत रस
प्रश्न – स्थायी भावों की संख्या कितनी होती है ।
A. 9
B. 12
C. 10
D. 11
उत्तर – 9
प्रश्न – वाक्यंरसात्मकं काव्यम् कहने वाले आचार्य है ।
A. मम्मट
B. भरत
C. विश्यनाथ
D. राजशेखर
उत्तर – विश्वनाथ
प्रश्न – ट, ठ, ड, ढ़ वर्णों के प्रयोग का सम्बन्ध काव्य से किस गुण से है ।
A. माधुर्य
B. प्रसाद
C. ओज
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर -ओज
प्रश्न – संचारी भावों की संख्या कितनी होती है ।
A. 9
B. 16
C. 33
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 33
प्रश्न – रस कितने प्रकार के होते है ।
A. 3
B. 7
C. 9
D. 8
उत्तर – 9
प्रश्न – वीभत्स रस का स्थायी भाव है ।
A. भय
B. जुगुप्सा
C. निर्वेद
D. घृणा
उत्तर – जुगुप्सा
प्रश्न – अमर्ष क्या है ।
A. एक काव्य दोष
B. एक काव्य गुण
C. संचारी भाव एक
D. एक अलंकार
उत्तर – एक संचारी भाव
प्रश्न – जो भाव मन में केवल अल्पकाल तक संचरण करके चले जाते है, उन्हें कहा जाता है ।
A. संचारी भाव
B. स्थायीभाव
C. अनुभाव
D. विभाव
उत्तर – संचारी भाव
प्रश्न – वाणी और अंगो के अभिनय द्वारा जिनसे प्रकट हो, वे है ।
A. संचारी भाव
B. अनुभाव
C. विभाव
D. भाव
उत्तर – अनुभाव
प्रश्न -किस रस का संचारी भाव उग्रता, गर्व, हर्ष आदि है ।
A. श्रृंगार रस
B. वात्सल्य रस
C. वीर रस
D. रौद्र रस
उत्तर – वीर रस
प्रश्न – किस रस का संचारी उद्दीपन विभाव बादल की घटाए, कोयल का बोलना, बसन्त ऋतु आदि होता है ।
A. श्रृंगार रस
B. वात्सल्य रस
C. शान्त रस
D. अद्भुत रस
उत्तर – श्रृंगार रस
प्रश्न – राम की रूप निहारति जानकी कंकन के नग की परिछाँहि । उपर्युक्त पंक्ति में कौन सा रस है ।
A. हास्य
B. शान्त
C. करूण
D. श्रृंगार
उत्तर – श्रृंगार
प्रश्न – वीरों का कैसा हो बसन्त में किस रस की सृष्टि हुई है।
A. वीर रस
B. अद्भुत रस
C. श्रृंगार रस
D. वीभत्स रस
उत्तर – वीर रस
प्रश्न – आचार्य भरत ने किस रस को नाट्य प्रयोग में स्वीकार नहीं किया है।
A. शान्त
B. भयानक
C. करूण
D. अद्भुत
उत्तर – शान्त
प्रश्न – हिन्दी साहित्य के किस भाव को व्यभिचारी भाव भी कहा जाता है ।
A. विभाव
B. स्थायी भाव
C. अनुभाव
D. संचारी भाव
उत्तर – संचारी भाव
प्रश्न – रससूत्र के जनक माने जाते है ।
A. भरतमूनि
B. तुलसीदास
C. अभिनवगुप्त
D. भट्टनायक
उत्तर – भरतमुनि
प्रश्न – देखि सुदामा की दीन दसा, करुना करिकैं करुनानिधि रोये । में कौन सा रस है ।
A. श्रृंगार रस
B. वीर रस
C. करुण रस
D. अद्भुत रस
उत्तर – करुण रस
प्रश्न – निम्नलिखित में किसे रसराज कहा जाता है ।
A. श्रृंगार रस
B. शांत रस
C. वीर रस
D. वीभत्स रस
उत्तर – श्रृंगार रस
प्रश्न – भाव शान्ति , भाव सन्धि और भाव सबलता का सम्बन्ध भाव के किस भेद से है ।
A. अनुभाव
B. विभाव
C. स्थायी भाव
D. संचारी भाव
उत्तर – संचारी भाव
प्रश्न – अनुभाव के दो भेद होते है ।
A. कायिक और वाचिक
B. सात्विक और वाचिक
C. सात्विक और मानसिक
D. कायिक और सात्विक
उत्तर – कायिक और सात्विक
प्रश्न – रस की संख्या 8 किसने मानी है ।
A. मम्मट
B. भरतमूनि
C. विश्वनाथ
D. अभिनव गुप्त
प्रश्न – भरतमुनि
हिन्दी नोट्स पी.डी.एफ. Click here
हिन्दी व्याकरण ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 05 Click here
राजभाषा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here