पदार्थों की संरचना , संगठन, उनके गुणधर्मों तथा उन अभिक्रियाओं का विज्ञान है जो उन्हें अन्य पदार्थों में परिवर्तन करता है हम रसायन विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न और रसायन विज्ञान में खोज/आविष्कार के बारे मे भी जानेगे तो आइये देखते है रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है – रसायन विज्ञान
रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न

⇒परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था – रदरफोर्ड
⇒ एटम में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी – चैडविक
⇒एक ही प्रकार का परमाणु निम्न मं से किसमें मिलता है – प्राकृत तत्व
⇒हीलियम के नाभिक में होता है – दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
⇒परमाणु में कक्षों को भरने का क्रम नियंत्रित होता है – ऑफबाऊ सिद्धांत द्वरा
⇒ रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का संबंध है – अभिविन्यास से
⇒रेडियोएक्टिविटी मापी जाती है – गाइगर काउंटर से
⇒ रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था – बैकुरेल ने
⇒जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है – भौतिकी
⇒ जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है – ऊष्मा के रूप में
⇒क्रोमेटोग्राफी की तकनीक का प्रयोग होता है – एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
⇒ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते है – ऊर्ध्वपातन
⇒भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है – ऑक्सीजन
⇒ भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में कौन सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है – ऑक्सीजन
⇒ ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है – सिलिकॉन
⇒ हीरे की खनिजीय बनावट क्या है – कार्बन
⇒ सर्वाधिक कठोर तत्व निम्न मे कौन है – हीरा
⇒सबसे कठोर धातु है – प्लेटिनम
⇒ सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है – यूरेनियम
⇒ मोती की रासायनिक संरचना है – कैल्शियम कार्बोनेट
⇒ मोती मुख्य रूप से बना होता है – कैल्सियम कार्बोनेट
⇒ माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते है – एल्युमिनियम ऑक्साइड
⇒ प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है – पारा-वाष्प तथा आर्गन
⇒शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है – 24
⇒ चूना पत्थर का रासायनिक नाम है – कैल्शियम कार्बोनेट
⇒ प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है – कैल्शियम सल्फेट
⇒ डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है – प्लास्टर ऑफ पेरिस
⇒ मोनाजाइट किसका आयस्क है – थोरियम
⇒पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसकी विशेषता है – उच्च संचालन शक्ति
⇒लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है – हेमेटाइट
⇒एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है – बॉक्साइट
⇒ बॉक्साइड अयस्क है – एल्यूमिनियम का
⇒जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती है क्योंकि उनमें परत विद्यमान होती है – यशद
⇒ गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है – जस्ते का
⇒ किस धातु से बनाई मिश्रधातु को हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है – एल्युमिनियम
⇒ पारद धातु मिश्रण – पारद युक्त मिश्रधातु होती है
⇒कांसा मिश्रण धातु है – तांबा एवं टिन का
⇒ जर्मन सिल्वर मे चांदी का प्रतिशत होता है –0%
⇒पीतल मिश्र धातु है – तांबा एंव जस्ता
⇒किसके उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है – हाइड्रोजन सल्फाइड
⇒मिश्र धातु मे किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है – निकेल
⇒ स्टील की कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है – कार्बन की मात्रा
⇒ जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धात है – क्रोमियम
⇒ धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धात है – क्रोमियम
⇒स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है – लोहा, क्रोमियम, मैंगनीज एवं कार्बन
⇒ स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे मे क्या मिलाया जाता है – क्रोमियम और निकिल
⇒ जंग लगने पर लोहे का भार – बढ़ता है
⇒पेन्सिल का लेड है – ग्रेफाइट
⇒कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है – ढलवां लौह में
⇒हीरे की बिक्री में भारत की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है – 200 किग्रा के
⇒ भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक होता है – ग्रेफाइट
⇒ सूखा बर्फ कहलाता है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
⇒शुष्क बर्फ है – जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड
⇒हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा – पानी
⇒ भारी जल एक प्रकार का है – मंदक है
⇒गुरु जल क्या है – ऑक्सीजन + हैवी हाइड्रोजन
⇒ भारी पानी की खोज किसने की थी – एच.सी. उरे
⇒ जल के लिए पी.एच. मान होता है – लगभग 7
⇒ पानी की शुद्धतम रूप क्या है – वर्षा का पानी
⇒ अशुद्ध जल से बड़ी मात्रा में पेयजल तैयार किया जाता है – निर्लवणीकरण द्वारा
⇒समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदल जा सकता है – उत्क्रम परासरण
⇒ खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है – उत्क्रम परासरण
⇒ फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है – स्कंदन
⇒ वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है – हाइड्रोजन
⇒वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है – 78-79%
⇒ गोताखोरो के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैस है – ऑक्सीजन तथा हीलियम
⇒ सल्फल हेक्साफ्लोराइड अणु का आकार है – अष्टफलकीय
⇒ जल में आसानी से घुलनशील है – अमोनिया
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए – यान्त्रिकी (MECHANICS)
⇒कौन सा हास्य गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है – नाइट्रस ऑक्साइड
⇒ वायुयानों के टायरों में भरने मे कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है – नाइट्रोजन
⇒ किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनके भक्षण करते है – नाइट्रोजन
⇒ गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है – हीलियम
⇒ अश्रु गैस है – अमोनिया
⇒ हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है – फ्लोरीन
⇒ वह हैलोजन जिसका उयपोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है – ब्रोमीन
⇒ ट्यूब लाइट में निम्न दाब पर कौन सी गैस भरी जाती है – नियॉन और पारदा वाष्प
⇒ जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर – अम्लीय प्रकृति का है
⇒ नीला थोथा क्या है – कॉपर सल्फेट
⇒ खाने का सोडा है – सोडियम बाइकार्बोनेट
⇒ फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है – सोडियम थायोसल्फेट
⇒ फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है – सिल्वर ब्रोमाइड का
⇒ सिगरेट लाइटर में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है – ब्यूटेन
⇒भोपाल गैस त्रासदी में से किसके रिसाव के कारण हुई – मिथाइल आइसोसाइनेट
⇒ छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही में से किसका अपघटन से प्राप्त होती है –मेथेन
⇒ मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है – धान की खेत
⇒रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है –कैल्शियम कार्बाइड
⇒ कौन फलों के पकाने में बढ़ावा देता है – एथिलीन
⇒ उन शराब त्रासिदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है हानिकर पदार्थ है – मेथिन एल्कोहॉल
⇒ शक्कर के किण्वन से क्या बनता है – इथाइल एल्कोहल
⇒ शीरा किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है – एल्कोहॉल
⇒ प्राक़ृतिक रबर का बहुलक है –आइसोप्रिन
⇒ प्लास्टिक से कौन सी गैस उत्पन्न होती है – पोलिएथिलीन
⇒ बुलेटप्रूफ पदार्थ बनाने के लिए निम्नलिखित मे से कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है – पॉलिऐमाइड
⇒ बुलेटफ्रूट जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है – केवलर
⇒टेफ्लॉन क्या है – फ्लोरोकार्बन
⇒ किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशिया थकान का अनुभव करने लगती है – लैक्टिक एसिड
⇒ नीबू खट्टा किस कारण से होता है – साइट्रिक अम्ल के कारण
⇒अंगूर में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है – टारटेरिक अम्ल
⇒ फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है – ऑक्जलिक अम्ल
⇒ सिरका निम्न में से किस एक जलीय घोल है – एसीटिक अम्ल का
⇒ खानों में अधिकतम विस्फोट निम्न में से किसके मिलने से होता है – मेथेन के साथ वायु
⇒ ऑक्टेन संख्या गुणवत्ता का माप है – पेट्रोल की
⇒ डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है – डीजल की वाष्प और वायु
⇒ खाने बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है – मेथेन
⇒ वायोगैस में मुख्यतः होती है – कार्बन डाइऑक्साइड एवं मेथेन
⇒ गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है – मेथेन
⇒ तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक क्या है – ब्यूटेन
⇒ घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एलपीजी में मुख्यतः होता है – ब्यूटेन
⇒ सिलिंडरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है – तरल
⇒सी.एन.जी का पुरा नाम है – कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस
⇒ .कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए निम्न में से कौन प्रयोग में लाया जाता है – लेड टेट्रा एथिल
⇒ ऑटोमोबाइल इंजनों में में प्रतिहिम के रूप मे किसका प्रयोग किया जाता है – एथिलीन ग्लाइकॉल
⇒ भारी वाहन मे डीजल का उपयोग इसलिए किया जाता है – उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
⇒खाद्य पदार्थो के परिरक्षण हेतु किस रसायन को प्रयुक्त किया जाता है – सोडियम बेंजोएट
⇒ प्रशीतन खाद्य परिक्षण में मदद करता है – जैव- रासायनिक अभिक्रियाओं की दर कम करके
⇒ कच्ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है, वह है –एनीमल चारकोल
⇒ शहद का प्रमुख घटक है – फ्रक्टोस (फलशर्करा)
⇒ एस्पिरिन कहां से मिलती है – एक पेड़ से
⇒ एस्पिरिन है एक – एण्टीपायरेटिक
⇒ दूध उदाहरण है – इमल्सन (पायस) का
⇒ खुले में कुछ देर रह दूध खट्टा हो जाता है – लैक्टिक अम्ल के कारक
⇒ प्राचीन काल से दही जमाने की प्रक्रिया में कौन सी जीव की आवश्यकता होती थी – जीवाणु
⇒ लौगं में पाया जाने वाला सारभूत तेल कौन सा है – यूजीनाल
⇒जेली बनाने हेतु कौन सा फल सर्वाधिक उपयुक्त है – अमरूद
⇒कार्बनिक खाद्य हमारे लिए बेहतर माने जाते है, क्योंकि वे – बिना कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के उपयोग किए, उगाए जाते है
⇒ गेहू की खेती के लिए कौन से उर्वरक का उपयोग करेंगे – नाइट्रोजन
⇒ यूरिया मे नाइट्रोजन का प्रतिशत होता है – 47%
⇒ यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में पाया जाता है – एमाइड
⇒ फसलों में पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे उपयुक्त उर्वरक है – यूरिया
⇒ पर्णीय छिडकाव के लिए सबसे प्रचलित उर्वरक है – यूरिया
⇒ ह्रूमस उदाहरण है – जैविक कोलॉइड का
⇒मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है – एलिथ्रिन
⇒ अग्निशमक में कौन सी गैस काम आती है – कार्बन डाइऑक्साइड
⇒ आग बुझाने वाले संयंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड किस अभिक्रिया से पैदा होता है – सोडियम बाइकर्बोनेट तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
⇒ चूहे मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है – पोटैशियम सायनाइड का
⇒चूहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है – जिंक फॉस्फइड
⇒ रोडेन्टीसािड वह रसायन है जिनका प्रयोग किया जाता है, नियंत्रण करने के लिए – चूहों का
⇒कार्बन डेटिंग का प्रयोग का उपयोग किसकी उम्र निर्धारित करने के लिए किया जाता है –फॉसिल्स की
⇒ रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है जिससे मापा जा सकता है – चट्टानों की उम्र
⇒ पृथ्वी की आयु का मापन निम्न मे से किस विधि द्वारा किया जाता है – यूरेनियम विधि
⇒ मूत्रालयों के पास प्रायः नाक में चुमने वाली गंध का कारण है – अमोनिया
⇒ कौन सा कृत्रिम बादल बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है – सिल्वर आयोडाइड
⇒ कृत्रिम वर्षा हेतु प्रयुक्त पदार्थ है – सिल्वर आयोडाइड का
⇒ मेथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है – मंगल
⇒ भविष्य का धातु कहा जाता है – टाइटेनियम को
⇒ लाल स्याही बनाई जाती है – इओसिन से
⇒ माचिस बनाने में मुख्य वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है –फॉस्फोरस
⇒भारत में जल विलवणीकरण संयंत्र स्थित है – लक्षद्वीप में
⇒ एक सुखी सेल में कौन सी ऊर्जा पाई जाती है – रासायनिक
⇒ एक कार बैट्री में प्रयुक्त विदयुत उपघट्क होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
⇒ भोपाल गैस त्रासदी कब हुई – 2-3 दिसम्बर, 1984
रसायन विज्ञान में खोज/आविष्कार
आइये हम देखते है कि रसायन विज्ञान में खोज एवं आविष्कार्ता जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है – रसायन विज्ञान
खोज/आविष्कार | आविष्कर्ता |
फॉस्फोरस | ब्रान्ड |
हाइड्रोजन | कैविन्डस |
सीमेन्ट | जोसेफ आस्पडीन |
सेफ्टी मैच | जॉन वाकर |
परमाणुवाद | जॉन डाल्टन |
रेफ्रीजरेटर | कार्ल वॉन लिण्डे |
फाउन्टेन पेन | लुई. ई. वाटरमैन |
रेडियम | मैडम मेरी क्यूरी |
परमाणु संरचना | नील्स बोर |
परमाणु विखण्डन | ओटो हॉन |
रासायनिक बंधन | पॉलिग |
न्यूट्रॉन | चैडविक |
बोलती फिल्म | जे. ईंगल, जे. मुसलो एवं एच. वोउत |
फिल्म (संगीत ध्वनि) | लिडे फोरेस्ट |
जेट इन्जन | फ्रैन्ड हिवरिल |
नायलॉन | वालेस कैरोथर्स |
इसी जैसी और भी बेहतरीन जानकारी के लिए विजिट करते रहिए magkgs.com
आप अगल हमारे टेलीग्राम में ज्वाइन होना चाहते है तो आप Click here