मौलिक अधिकार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

भारतीय संविधान से मौलिक अधिकार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे इसमें वे ही प्रश्न है जो विगत परीक्षाओं

में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो आइये जानते है।

मौलिक अधिकार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

मौलिक अधिकार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
मौलिक अधिकार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

संविधान का मैग्राकार्टा किसे कहा जाता है  – मौलिक अधिकार को

संविधान  का कौन-सा अनुच्छेद नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है  – अनुच्छेद 12 से 35 तक

मूल अधिकारों का प्रारूप किसने बनाया था  – पंडित जवाहरलाल नेहरू ने

जनता के प्रति विधायिका और कार्यपालिका की शक्तियों को मर्यादित कौन करता है  – मौलिक अधिकार

सबसे पहले मूल अधिकारों की माँग किसने और कब की थी  – सन् 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन  मे अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल ने घोषणा –पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी।

वर्तमान में संविधान भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार देता है  – छह

कौन सा मौलिक अधिकार संविधान संशोधन के जरिए निरस्त कर दिया गया  – संपत्ति का अधिकार

संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन से निरस्त किया गया है – 44 वें संविधान संशोधन

संविधान में नागरिकों को जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं उनका नाम क्या है- समता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति एवं शिक्षा संबंधित अधिकार, संवैधानिकद उपचारों का अधिकार

संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है – अनुच्छेद 19 से 22 तक

डॉ. अंबेडकर के अनुसार भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सबसे अहम था जिसके बिना संविधान अधूरा है  – अनुच्छेद 32

अनुच्छेद -32 में किस अधिकार का जिक्र है  – संवैधानिक उपचारों का अधिकार

संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है  – अनुच्छेद 29  और 30

सुप्रीम कोर्ट को भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण का अधिकार कौन-सा अनुच्छेद देता है  – अनुच्छेद 32

संविधान के किस  अनुच्छेद में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का जिक्र है  – अनुच्छेद 25 से 28 तक

किस परिस्थिति में मौलिक अधिकार को सीमित किया जा सकता है  – विशेष स्थिति या आपातकाल

किन मौलिक अधिकारों का निलंबन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जा सकता है  – जीवन का अधिकार, शारीरिक उत्पीड़न न किए जाने का अधिकार तथा बलात श्रम के प्रतिशोष का अधिकार

संविधान का कौन – सा अनुच्छेद छूआछूत पर रोक लगाता है  – अनुच्छेद 17

किस अनुच्छेद के तहत भारत के नागरिकों को उनकी अपनी विशेष भाषा, लिपि या संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार मिलता है  – अनुच्छेद 29

समानता का अधिकार भारतीयों के लिए सुनिश्चित करता है  – धार्मिक समानता, आर्थिक समानता, सामाजिक समानता

1 अप्रैल 2010 को कौन-सा अधिकार भारतीयों को प्रदान किया गया है  – शिक्षा का अधिकार

किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए कौन सी रिट जारी की जाती है  – उत्प्रेषण

प्रत्यक्ष बन्दीकरण अधिनियम के अन्तर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बन्दी बनाया जा सकता है  – 3 माह के लिए

भारत में मताधिकार और निर्वाचन होने का अधिकार है  – संवैधानिक अधिकार

किस एक प्रलेख को किसी व्यक्ति की स्वतन्त्रता का महानता रक्षक माना जाता है  – बन्दी प्रत्यक्षीकरण

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है  – धर्म की स्वतन्त्रता से

विधि के समक्ष समता का प्रावधान मूल अधिकारों के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है  – अनुच्छेद 14

भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है  – संसद में साधारण बहुमत द्वारा

किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दण्डित नही किया जाएगा  – अनुच्छेद 20 में

भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान के लिए गए थे – संयुक्त राज्य अमेरिका

संविधान के किस अनुच्छेद में कानून का समान संरक्षण प्रावधानित है  – अनुच्छेद 14

भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है  – आन्ध्र प्रदेश

सिक्किम को किस वर्ष भारतीय संघ में संयुक्त राज्य के रूप में शामिल किया गया  –वर्ष 1975 में

भारत के संविधान के अनुच्छेद 371में किस राज्य का उल्लेख है  – महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक

 

अवश्य पढ़े इसे भी 

भारतीय संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

अर्थव्यवस्था प्रैक्टिस सेट Click here

संविधान की प्रस्तावना क्वीज  Click here

प्रमुख लेखक और उनके पुस्तके क्वीज  Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu  विकल्प पर जाये।

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए। हमे बेहद खुशी होगी।

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: