इस अध्याय में हम प्राचीन इतिहास से मौर्योत्तर काल PDF Download मौर्योत्तर काल से सम्बन्धित प्रश्न के बारे में जानगे ।
ये प्रश्न आने वाले प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
मौर्योत्तर काल PDF Download

मौर्य वंश के बाद किस वंश ने राज्य स्थापित किया – शुंग वंश ने
कुषाण काल में भारतीय ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला विद्यालय को किस नाम से जाना जाता है – गांधार कला
अन्तिम मौर्य सम्राट वृहदथ की हत्या कर किसने शुंग वंश की स्थापना की – पुष्यमित्र
बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था – कनिष्क
शुंग वंश का संस्थापक कौन था – पुष्यमित्र शुंग 184 ई.पू. में
कण्व वंश का संस्थापक कौन था – वासुदेव
कला की गांधार शैली किसके शासनकाल में पनपी थी – कनिष्क के काल में
प्राचीन भारत का महान वैयाकरण पंतजलि किसका समकालीन था – पुष्यमित्र शुंग का
पुष्यमित्र शुंग के दो बार अश्वमेघ यज्ञ करने की पुष्टि कहाँ से मिलती है – पंतजलि के महाभाष्य से
भारतीय और यूनानी कला के अभिलक्षणों को समन्वित करने वाली कला शैली का क्या नाम था – गाँधार
सर्वप्रथम भारत में विशुद्ध संस्कृत भाषा में लम्बा अभिलेख किस राजा द्वारा जारी किया गया – शक राजा रुद्रदामन द्वारा
शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी – विदिशा
प्राचीन काल में कौन कलिंग का एक महान शासक था – खारवेल
सातवाहनों ने आरम्भिक दिनों में अपना शासन कहां शुरू किया – महाराष्ट्र
किस कुषाण शासक ने सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ जारी की – कडफिसस ।।
कुषाणकाल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था – वास्तुकला
भारत में प्रथम बार सैनिक शासन किसके द्वारा व्यवहार में लाया गया – ग्रीकों द्वारा
राजा खारवेल किस चेदी वंश के महानतम शासक थे – कलिंग
वसुमित्र तथा यवन सेनापति मिनाण्डर के बीच किस नदी के तट पर युद्ध हुआ था – सिन्धु नदी
भारतीय नेपोलियन के नाम से आमतौर पर कौन हिन्दू राजा विख्यात है – समुद्रगुप्त
ईसा पूर्व दूसरी सदी के प्रारम्भ में उत्तरी अफगानिस्तान में स्थापित भारत-यूनानी राज्य था – बैक्ट्रिया
हाथीगुम्फा अभिलेख किससे सम्बन्धित है – कलिंग नरेश खारवेल
सर्वप्रथम रोम के साथ किन लोगों का व्यापार प्रारम्भ हुआ – तमिलों एवं चेरों का
फाह्यान किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था – चंद्रगुप्त द्तीय
प्राचीन भारत का महान व्याकरण लेखक पतंजलि किसके समकालीन थे – पुष्यमित्र शुंग के
सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था – मौर्यों के अधीन
पंचतंत्र की कथाओं का संकलन किसने किया – विष्णु शर्मा
पहल्लव वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था – गोन्दोफर्निस
वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था – मौर्यों के अधीन
रोम साम्राज्य के अनुसरण पर किस वंश के शासकों ने कैसर (सीजर) की उपाधि ग्रहण की – कुषाण
प्राचीन भारत के विख्यात चिकित्सक धन्वंतरि ने अपना परामर्श किसके दरबार में दिया था – चंद्रगुप्त द्तीय
कुषाण वंश का सबसे प्रतापी शासक कौन था – कनिष्क
प्राचीन भारत में किसने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए – कुषाण
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था – सातवाहन
बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई – कुषाण काल
कनिष्क की सबसे महात्वपूर्ण विजय कौन सी थी – चीन की विजय
शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया – कण्व
किसी चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था – पेन चाओं ने
चौथी बौद्ध संगीति में कौन सी पुस्तक लिखि गई – महाविभाष शास्त्र
उत्तरी तथा उत्तर-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था – कुषाणों ने
किसके शासनकाल के दौरान अजंता की गुफाएं निर्मित की गई – गुप्त
मौर्यत्तर काल का सर्वाधिक विकसित उद्योग था – वस्त्र उद्योग
विक्रम संवत् कब से प्रारम्भ हुआ – 57 ई.पू. में
इलाहाबाद स्तम्भ के शिलालेख में किसकी उपलब्धियाँ वर्णित है – समुद्रगुप्त
सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा थी – प्राकृत
मौर्य एवं मौर्योत्तर काल में पश्चिमी भारत का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह था – भरुच या भरुकच्छ
जो कला शैली भारतीय और ग्रीक/युनानी शैली का सम्मिश्रण है, उसे कहते है – गाँधार
कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था – धर्म के
कनिष्क की राजधानी थी –पुरुषपुर
मौर्योत्तर काल में पूर्वी तट पर स्थित महत्वपूर्ण व्यापारिक बन्दरगाह था – ताम्रलिपि
जूनागढ़ अभिलेख प्रशास्ति है – रुद्रदामन की
चरक किसके राज चिकित्सक थे – कनिष्क के
भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई – इण्डो –बैक्ट्रियन
किस संग्रहालय में कुषाण कालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है – मथुरा संग्रहालय में
किस वंश के शासकों ने ब्राह्राणों एवं बौद्ध भिक्षुओं को करमुक्त भूमि या गाँव (भूमि अनुदान) देने की प्रथा आरम्भ की – सातवाहन
भारतीय रंगमंच में यवनिका (पर्दा) का शुभारम्भ किसने किया – यूनानियों ने
किस शासक के समय में ईसाई धर्म प्रचारक सेन्ट थॉमस भारत आया था – गोन्दोफर्निंस
शक् संवत् का प्रारम्भ किस सम्राट् के शासनकाल में 78 ई. से हुआ था – कनिष्क के
मौर्य के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था – सातवाहन का
तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित था – भारत में
प्राचीनकाल में कलिंग का महान शासक कौन था – खारवेल
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है – कनिष्क के
सातवाहन वंश की स्थापना किसने की थी – सिमुक ने
यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है – कर्तिकेय का
कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है – 81 ई. सन्
बाल विवाह की प्रथा प्रारम्भ हुई थी – कुषाण काल में
जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है , उसे कहते है – गाँधार शैली
शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी – विदिशा
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी – अमरावती में
आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लम्बी सूची किस पुराण में मिलती है – मत्स्य पुराण में
पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था – विधि के क्षेत्र में
इसे भी जाने
मौर्य काल से सम्बन्धित प्रश्न PDF Click here
प्राचीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
हमारे टेलीग्राम से जुडऩे के लिए Click here
मौर्योत्तर काल PDF Download Click here