मेरे प्रिय दोस्तो हम इस अध्याय में हम मूल विधि के अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो UPSI, और अन्य परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण
है ये प्रश्न विगत परीक्षाओं में पूछे गये है मूल विधि से हम 1000 प्रश्न वनलाइन के रूप में जानगे इसे एक बार सरसरी नजर से पढ़े।
मूल विधि के अति महत्वपूर्ण प्रश्न

जो व्यक्ति भारत के राज्य क्षेत्र के अन्तर्गत अपराध करता है वह किस धारा के अन्तर्गत दण्डित किया जाता है – धारा – 2
मानवधिकारों का प्रथम सम्मेलन (अंतर्राष्ट्रीय) किस देश में आयोजित किया गया था –तेहरान
पुरुष तथा स्त्री के बारे में किस धारा में बताया गया है – धारा -10
भारतीय दण्ड संहिता की कौन-सी धारा लोक सेवक से सम्बन्धित है – धारा -21़
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ है –दिल्ली मे
आप पढ़ रहे है – मूल विधि के अति महत्वपूर्ण प्रश्न
कपटपूर्वक (Fraudulently) को किस धारा में परिभाषित किया गया है – धारा -25 में
सामान्य आशय के बारे में भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में वर्णन है – धारा -34 में
जो व्यक्ति (भारतीय) भारत से बाहर अपराध करता है, तो वह किस धारा के अन्तर्गत दण्डित किया जाएगा – धारा -3
धारा 40 में किसका वर्णन किया गया है – अपराध का
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष या सदस्यों की नियु्क्ति कौन करता है – राज्यपाल
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को कौन हटा सकता है – राष्ट्रपति
युद्ध क्षेत्रों में यौन हिंसा समाप्त करने के लिए वैश्विक सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ – लंदन में
दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2 (ध) में किसको परिभाषित किया गया है – पुलिस थाना को
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 (B) के अन्तर्गत दहेज मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को न्यूनतम कितने वर्ष की सजा देने का प्रावधान है – 7 वर्ष
किशोर न्याय अधिनिम, 2000 में जिन बच्चों पर कोई अपराध किये जाने का आरोप है, उन्हे कहा गया है – विधि संघर्षित किशोर
भारतीय दण्ड संहिता का कौन सा अध्याय वातावरण को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनाने के लिए जुर्माने से सम्बन्धित है – अध्याय 14
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है – 5 वर्ष
दण्ड प्रक्रिया संहिता की प्रथम अनुसूची किससे सम्बन्धित है – अपराधों के वर्गीकरण से
किस धारा में परमिटों के आवश्यकता का उपबंध किया गया है – धारा 66
भारतीय दण्ड सहिता (आईपीसी) की धारा 53 किस विषय के सम्बन्ध में है –दण्ड से
धारा 53 के अनुसार दण्ड के प्रकार कौन से हैं – मृत्युदण्ड, आजीवन कारावास, सम्मत्ति का समपहरण और जुर्माना
दत्तक ग्रहण परिभाषित है – 2 (2)
मानवाधिकार की परिभाषा निम्न में से किसमें दी गई है – धारा 2 (घ)
भारत में वायु प्रदूषण के निवारण एवं नियंत्रण से सम्बन्धित अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था – 1981 ई. में
किसी मोटर यान की आयु सीमा कौन नियत कर सकेगा – केन्द्रीय सरकार
महिला की लज्जा भंग करने सम्बन्धी हमला दण्डनीय है – भारतीय दण्ड संहिता ने
अल्पवय व्यक्ति से अभिप्राय है – 20 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
लोकहित वाद दायर किया जा सकता है – किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
जल के प्रदूषण, निवारण तथा नियंत्रण से सम्बन्धित कानून किस वर्ष बनाया गया था – 1974 में
दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2 (ग) किस प्रकार के अपराध को परिभाषित करती है – संज्ञेय अपराध को
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 405-409 किस विषय से सम्बन्धित है – अपराधिक न्यासभंग
दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2 (क) किस प्रकार के अपराध को परिभाषित करती है – जमानतीय अपराध को
भारतीय दण्ड संहिता के किस अनुभाग में यह कहा गया है सजा की शर्तों के अंश में जीवन के लिए कारावास को बीस साल के लिए कारावास के बराबर माना जाएगा – धारा 57
लोकहित वाद दायर किया जा सकता है – किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
मानव अधिकार अधिनियम के तहत का राष्ट्रीय मानवधिकार कमीशन भारत में किस वर्ष स्थापित किया गया – 1993
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 में कुल कितनी धाराएँ है – 18
भारत में जनहित याचिका किसने प्रारंभ की थी – न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
बलात्कार सम्बन्धी कानूनों को बदलने के लिए किस कमीशन को बनाया गया था – वर्मा कमीशन
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307 का संबंध किससे है – हत्या का प्रयास
सूचना का अधिकार 2005 लागू होता है – जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारत में
पर्यावरणीय प्रयोगशालाओं को स्थापित करने की शक्ति किसे है – केन्द्र सरकार
महिला की लज्जा भंग करने सम्बन्धी हमला दण्डनीय है – भारतीय दण्ड संहिता में
प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे सम्बन्धित है – शरीर व संपत्ति दोनों से
भारतीय संविधान के अन्तर्गत पर्यावरण से सम्बन्धित कौन-सा अनुच्छेद है – अनुच्छेद 48 A
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है – 5 जून को
सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना माँगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध करना आवश्यक है – 30 दिन
घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 अधिनियमित हुआ था – 2005 में
किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अधिसूचित करने का अधिकार किसको है – राष्ट्रपति को
भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में दंगा (Affray) परिभाषित किया गया है – धारा 159
छल की सजा का सम्बन्ध निम्न में से आई. पी.सी की किस धारा से है –धारा 417
सूचना का अधिकार कब लागू हुआ – 12 अक्टूबर, 2005
सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग किया था – ई. जे कोमाण्डी ने
आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरण (अबेट्मेंट) की सजा का प्रावधान आई.पी.सी. की किस धारा में किया गया है – धारा 306
दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में आर्म्ड फोसेस (सशक्त बल) के सदस्यों को गिरफ्तारी से संरक्षण का प्रावधान किया गया है –45
अन्वेषण के दौरान झूठ पकड़ने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है – नार्को टेस्ट, ब्रेन मैंपिंग टेस्ट , पोलीग्राफ टेस्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग किस धारा के अन्तर्गत अपनी वार्षिक रिपोर्ट भेजती है – धारा -13 के अन्तर्गत
घरेलू हिंसा महिला सुरक्षा कानून लागू हुआ – 2006 में
सूचना का अधिकार विधेयक किस राष्ट्रपति के शासनकाल में लागू हुआ – अब्दूल कलाम
पर्यावरण से सम्बन्धित पूर्ण दायित्व का सिद्धांत किस देश में लागू है – भारत में
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में होते है – चेयरमैन और 16 सदस्य
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम , 1980 के अन्तर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है – बारह महीने
एस. बरदराजन बनाम स्टेट का सम्बन्ध निम्न में से किससे है – धारा 363 आई. पी. सी.
दहेज प्रतिषेध अधिनियम कब अधिनियमित हुआ – 20 मई, 1961 को
मुख्य सूचना आयुक्त की पदावधि है पूरी होने तक – 5 वर्ष
भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब बना था – 1972 में
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 किस घोषणा के परिप्रेक्ष्य में पारित किया गया – स्टॉकहोम घोषणा
पसीना जैविक साक्ष्य के रूप में किस जाँच में स्वीकार किया जाता है – डी.एन. ए. जाँच
लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 कब से लागू हुआ – 14 नवम्बर, 2012 में
स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1886 कब से लागू हुआ – 2 अक्टूबर, 1987 में
टक्कर मार कर भागने सम्बन्धी मोटर दुर्घटना के मामले में प्रतिकार के बारे में विशेष उपबंध किया गया है – धारा 161 के तहत
अमन, सोहन के घर खिड़की से घुसता है। अमन ने निम्न में से कौन सा अपराध किया है – हाउस ब्रेकिंग
एक फरार अपराधी वह होता है जो – जिसके विरूद्ध धारा 82 सी. आर. पी. सी के अन्तर्गत उद्घोषणा जारी हो चुकी हो
दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट सम्बन्धित है – केवल संज्ञेय अपराध से
चुराए गए और बरामद किये मोटर यानों से सम्बन्धित जानकारी पुलिस द्वारा किसे दी जाएगी –राज्य परिवहन प्राधिकरण को
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 कब अधिनियमित हुआ – 23 मई, 1986 में
भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब बना था – 1986 ई. में
सूचना का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आता है – अनुच्छेद 19
प्रथम पृथ्वी सम्मेलन रियो-डि जेनेरियो में आयोजित किया गया था वह स्थित है – ब्राजील में
राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम में कितने अध्याय और धराएँ है – 5 अध्याय और 17 धाराएँ
साइबर अपील अधिकरण के आदेश के खिलाफ अपील कहाँ की जा सकती है – उच्च न्यायालय में
सूचना प्रौद्योगिकि अधिनियम, 2000 में संरक्षित प्रणाली की अधिसूचना को कौन राजपत्र द्वारा जारी करता है –केन्द्र सरकार और राज्य सरकार
भारत मे कर-गणना के लिए आय को आय के कितने शीर्षों के तहत विभाजित किया गया है – 5
राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम की धारा -3 के अनुसार इस आयोग में कितने सदस्य होंगे – अध्यक्ष सहित सात सदस्य
अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम कब से लागू हुआ – 30 दिसम्बर, 1956 से
वायरस कम्प्यूटर की सुरक्षा के लिए आप निम्न में से किसे अपने कम्प्यूटर में स्थापित करेगें – एण्टीवायरस
सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना माँगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध कराना आवश्यक है – 30 दिन
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम , 1986 में कुल कितनी धाराएँ एवं अध्याय है – 4 अध्याय , 26 धाराएँ
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम कब लागू हुआ – 1 नवम्बर, 2007 में
भारत में साइबर पुलिस स्टेशन की शुरूआत कहाँ से हुआ – बेगलुरू
भ्रष्टचार के अपराधों की विवेचना का अधिकार निम्न में से किनको है – राजपत्रिक अधिकारी
जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है यह किसका कथन है – फिटिंग
दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत अपराधों का संज्ञान कौन कर सकता है – प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट या महानगर मजिस्ट्रेट
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षता तथा प्रत्येक सदस्य का अधिकतम कार्यकाल… साल का होता है – 3 वर्ष
दहेज लेना एवं देना किस विधि के अन्तर्गत अपराध है – दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के अन्तर्गत हिरासत की अधि्कतम अवधि क्या है – बारह महीने
भारतीय संविधान में किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा पर्यावरण के बारे में उपबंध किया गया –संविधान (54वाँ संशोधन) अधिनियम, 1986 में
हिन्दू कानून ग्रंथ, दायभाग किसने लिखा था – जीमूतवाहन
साइबर अपराध शामिल है – अवशिष्ट शक्ति में
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था – 1975 ई. में
अल्पवय व्यक्ति से अभिप्राय है – 20 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
पर्यावरण प्रदूषक किस रूप में हो सकता है – ठोस, द्रव, गैस
साइबर अपील अधिकरण को अपील करने की परिसीमा कितनी है – 45 दिन
ई-मेल को जारी किये जाने के स्थान का पता किससे लगता है –नेटवर्क सेवा दाता द्वार दिया गया आई.पी. एड्रेस से
किसी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को प्रमाणित करने के लिए, उपयोगकर्ता को …. करने होंगे – एक डिजिटल हस्ताक्षर
वन संरक्षण अधिनियम की कौन-सी धारा सरकारी विभाग द्वारा किये गए अपराध के बारे में प्रावधान करती है – धारा 17
पर्यावरण संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वरा मानव पर्यावरण सम्मेलन कहाँ हुआ था – स्टॉकहोम में
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनिम, 2000 कब अधिनियम हुआ – 9 जून, 2000
राज्य विधानसभा में नगरीय भूमि (हक प्रमाणन ) विधेयक 2016 को पास करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन-सा था – राजस्थान
साइबर अपील अधिकरण को अपील करने की परिसीमा कितनी है – 45 दिन
साइबर अपराध में दण्ड का प्रावधान किस विधि के अन्तर्गत दिया गया है – सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से इसे भी जाने
संविधान ऑनलाइन क्वीज भाग -04 Click here
कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद Click here
हिन्दी ऑनलाइन क्वीज Click here
प्राचीन इतिहास ऑनलाइन क्वीज Click here
विविध ऑनलाइन क्वीज Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें और विषय का चुनाव करें।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करे।
और अपने प्रिय दोस्तों को भी बताये।