मुद्रा एवं बैकिंग से सम्बन्धित प्रश्न

आज हम भारतीय अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण टॉपिक मुद्रा एवं बैकिंग से सम्बन्धित प्रश्न ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी

परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें केवल मुद्रा एवं बैंकिंग से

ही प्रश्न होगें  तो आइये हम सब मिलकर जानते है। Currency and banking related questions

मुद्रा एवं बैकिंग से सम्बन्धित प्रश्न

मुद्रा एवं बैकिंग से सम्बन्धित प्रश्न
मुद्रा एवं बैकिंग से सम्बन्धित प्रश्न

किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा का मूल्य और कीमत स्तर के बीच संबंध होता है – प्रतिलोम

ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो, वह कहलाती है  – गर्म मुद्रा

विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार कहलाती है  – हवाला

वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो, कहलाती है  – सॉफ्ट करेन्सी

जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इंकार नहीं कर सकता है, उसे कहते है  – विधि ग्राह्र मुद्रा

देश में मुद्रा का अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में आसानी से होना कहलाता है  – सस्ती मुद्रा

किस वर्ष भारतीय रुपये का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया – 1991 में

भारतीय रुपये का अन्तिम बार अवमूल्यन कब किया गया – 1991 में

भारत को रुपया कौन सा मुद्रा है  – विधि ग्राह्रा मुद्रा

विकसित देशों की मुद्रा प्रायः होती है – हार्ड करेन्सी

वह मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति  होती है, कहलाती है  – हार्ड करेन्सी

माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी, किस कारण होती है  – मुद्रा संकुचन के कारण

वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है कहलाती है  – मुद्रा स्फीति

अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है, कहलाती है  – स्टेग फ्लेशन

भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए  प्रयोग किया जाता है  – थोक मूल्य सूचकांक

भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा  का चलन कब प्रारम्भ हुआ था  – 1806 ई.मे.

वाणिज्यिक बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे हुए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाती है  – नकदी रिजर्व

एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है – वित्त सचिव, भारत सरकार

भारत में बीस रुपये एवं उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपाई किस प्रेस में होती है  – करेंसी नोट प्रेस, देवास

भारत का सबसे बड़ा  व्यावसायिक बैंक है  – भारतीय स्टेट बैंक

चमकता हुआ सितारा किस राष्ट्रीकृत बैंक का प्रतीक है  – बैंक ऑफ इण्डिया का

स्वाभिमान योजना भारत में किससे संबंधित है  – ग्रामीण बैंकिंग से

किस देश में भारतीय बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत है  – यू.के.

प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई – 1975 में

भारत में दीर्घकालीन ऋण कृषकों की उपलब्ध कराना किस बैंक का कार्य है  – भूमि विकास बैंक का

ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक- वित्तीय संस्था

भारतीय लघु उद्योग विकास बैक का मुख्यालय है  – लखनऊ में

देश के किस राज्य में कई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है  – सिक्किम और गोवा में

केलकर समिति  की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नहीं किया गया है – 1987 ई. से

किस समिति ने बैकिंग ढाँचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी  – चार

नीचि क्षेत्र के बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है – 74 प्रतिशत

भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था कौन है  – यू.टी. आई.

साधारण बीमा निगम के अधीन कितनी बीमा कम्पनियाँ कार्यरत है- चार

भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सी संस्था करती है  – IRDA

दलाल स्ट्रीट स्थित है  – मुम्बई में

न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज को शेयर बाजार सूचकांक कहलाता है  – डो जोन्स

टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक कहलाता है- निक्की

भारत में बैंकों द्वारा सामान्यतः अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है  – 10 वर्ष

प्रीपेड कार्ड सेवा जारी करने वाला देश का पहला बैक है  – ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स

कौन भारतीय बैंक भारत में एक लाख करोंड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचाने वाला पहला बैक बना है – भारतीय स्टेट बैंक

बैंक की जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनियम कारोबार  कर सकती है  उन्हें विदेशी मुद्रा को क्या कहा जाता है  – अधिकृत डीलर

भारत में भुगतान हेतु चेक जारी करने की तारीख से कितने महीने तक वैध रहती है  – 3 महीने

किस लिखत को लेखांकन लागू होता है  – चेक

बैंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण उपलब्ध करने हेतु योजना है  – किसान क्रेडिट कार्ड

बैंकिंग चैनल के माध्यम से सर्वाधिक तेज धन अंतरण सिस्टम है  – राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिक निधि अंतरण

लिखित जो एक विशिष्ट अन्तर्निहित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता है, उसे कहते है  – बॉण्ड

ओवर ड्राफ्ट  खाते में ग्राहक बैंक का होता है  – देनदार

भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या है  -24

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है  – हैदराबाद

भारत के प्रमुख वित्तीय एवं व्यापारिक संस्थाएँ एवं स्थापना वर्ष

संस्थाएँ स्थापना वर्ष
इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया 1921 ई. में
भारतीय रिजर्ब बैंक 1 अप्रैल, 1935 ई. में
भारतीय औद्योगिक वित्त विभाग 1948 ई. में
लघु उद्योग विकास संगठन 1954 ई. में
भारतीय औद्योगिक ऋण तथा निवेश निगम (ICICI) 1955 ई. में
जीवन बीमा निगम 1956 ई. में
भारतीय पर्यटन विकास निगम 1966 ई. में
साधारण बीमा निगम 1 नवम्बर, 1972 ई. में
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 2  अक्टूबर, 1975 ई. में
भारतीय निर्यात-आयात बैंक 1 जनवरी 1982 ई. में
राष्ट्रीय कृषि तथा विकास बैंक 12 जुलाई, 1982 ई.  
भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैक 20 मार्च, 1985 ई. में
लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण विकास परिषद 1986 ई. में
राष्ट्रीय आवास बैंक 1988 ई. में
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड 1988 ई. में
भारत निर्यात संबर्द्धन संगठन 1992 ई. में
 भारतीय इस्पात प्राधिकरण 1974 ई. में

 

इसे भी जाने

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रैक्टिस सेट Click here

संविधान प्रैक्टिस सेट Click here

विविध प्रैक्टिस सेट Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu  विकल्प का चुनाव करें।

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये।

error: Content is protected !!