मानव शरीर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

इस अध्याय में हम जीव विज्ञान से मानव शरीर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते है। एक बार ध्यान से अवश्य पढ़े

आइये जानते है। 

मानव शरीर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

मानव शरीर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य
मानव शरीर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

सबसे बड़ी कोशिका → न्यूरॉन

सबसे बड़ी धमनी → एब्डामिनल एओर्टा

सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व → ऑक्सीजन

सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व →मैंगजीन

मानव शरीर में अस्थियों की कुल संख्या → 206

नवजात शिशुओं में अस्थियों की कुल संख्या → 299 / 300

मानव गुर्दे का भार → 150 ग्राम

मानव ह्रदय का भार → 350 ग्राम

सबसे बड़ी ग्रंथि → यकृत

मानव शरीर में जल की मात्रा → 65 प्रतिशत

रक्त का pH मान → 7.4

नोट→ वैज्ञानिक उपकरण और उनके खोजकर्ता  Click here

प्रतिदिन मानव शरीर द्वारा उत्सर्जित जल की मात्रा → 2-6 लीटर

मानव शरीर में उपस्थित तत्वों की कुल संख्या → 24

मूत्र का pH मान → 6.0

सर्वदाता रक्त समूह → ओ

सर्वग्राही रक्त समूह → AB

 मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग → त्वचा

सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि → थॉयराइड ग्रांथि

सबसे अधिक पुनरुद्भवन क्षमता वाला अंग → यकृत

मानव शरीर का तेल ग्रंथि विहीन अंग → ओठ

मानव शरीर  का कठोरतम अंग → दाँत का इनेमल

सबसे मजबूत मांसपेशी → जबड़े की मांसपेशी

सबसे व्यस्त अंग → ह्रदय 

स्पाइल तंत्रिकाओं की संख्या → 31 जोड़ी 

स्त्री के गर्भाशय का भार जिसने संतान को जन्म न दिया हो → 100 ग्राम 

मानव ह्रदय का भार → 350 ग्राम 

मानव ह्रदय में कोष्ठो की संख्या → 4 

मुख के द्वारा लेने वाली गर्भ निरोधक गोलियाँ निरोध करते है → अण्डोत्सर्जन का 

बच्चों का लिंग निर्धारण होता है → पिता के

मनुष्य में गर्भकाल अवधि होती है → 9 महीने

पुरुषों की नसबंदी  को कहा जाता है → बैसक्टोसी 

मानव रोग और उससे प्रभावित अंग Click here

स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है → ट्यूबेक्टोमी

प्रथम परखनली शिशु का नाम था → लुईस

मानव शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है →अन्तःस्रावी ग्रान्थि

मानव शरीर  कीस किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है → पीयूष

कौन सी ग्रन्थि, अश्रु स्रावित करती है → लैक्रिमल

पिट्यूटरी ग्रन्थि स्थित होती है → मस्तिष्क में

थायरॉइड ग्रांथि से थाइरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्तःस्रावी हार्मोन है → TSH

गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है → ऑक्सीटोसीन

लड़ो-उड़ो हार्मोन कहा जाता है → एड्रिनेलीन की 

रक्त दाबब का नियंत्रण करता है → अधिवृक्क

जीवन रक्षक हार्मोन स्रावित होते है → एड्रीनल ग्रंथि से 

कौन सी ग्रांथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है → एड्रीनल ग्रांथि

लैंगरहेन्स की द्वीपिकाएँ जो इन्सुलिन का स्राव करते है, स्थित होते है → अग्न्याशय 

इन्सुलिन है एक प्रकार का → हार्मोन

जीव विज्ञान से अतिमहत्वपूर्ण 1000 प्रश्न Click here

किस कोशिका  से इन्सुलिन स्रावित होता है → बीटा कोशिका

कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है → ग्लूकोज

केप्सूल का आवरण बना होता है → स्टार्च का 

मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है → ग्लाइकोजेन

शरीर को सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है →कार्बोहाइड्रेट

भोजन का अनिवार्य अवयव है → कार्बोहाइड्रेट

मानव शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है → प्रोटी नसे

आँक के रेटिना को कैमरा के किस भाग से तुलना की  जाती है → फिल्म

आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है → रेटिना पर

रेटिना मे रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते है → कोन्स

आइरिस का कार्य है → पुतली के आकार को नियंत्रित करना

त्वचा का रंग किसके कारण होता है → मेलानिन के कारण 

मानव शरीर में कौन सा पदार्श सबसे अधिक कठोर होता है → दन्तवल्क

कशोरूक जन्तु के शरीर का सर्वाधिक कठोर भाग  होता है → इनैमिल

मानव शरीर के कौन से अंग का प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता है → मस्तिष्क

किसे रक्षात्मक पदार्थ कहा जाता है → विटामिन को

मानव शरीर में विटामिन ए संचित रहता है → यकृत में

खट्टे फलों में पाये जाने वाला विटामिन है → विटामिन सी

किस विटामिन की कमी के कारण मुसूड़ो से रक्त आता है → विटामिन सी

सेेल्सियम पैमाने पर मानव शरीर का तापक्रम होता है 37 डिग्री सेल्सियस

सबसे अंत में निकलने वाला दाँत है → अक्कल दाँत

सबसे पतली त्वचा → कंजनटीवा

मानव शरीर में अस्थियों की कुल संख्या → 206

अवश्य देखें ↓

जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

error: Content is protected !!