मानव शरीर क्रिया विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न

इस अध्याय में हम जीव विज्ञान से मानव शरीर क्रिया विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जीव विज्ञान से प्रतियोगी

परीक्षाओं में प्रश्न अवश्य पूछे जाते है और इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। human body function

मानव शरीर क्रिया विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न

मानव शरीर क्रिया विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न

मानव शरीर  में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते है  – डायलिसिस

किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है  – अवटु ग्रन्थि

जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली होती है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है  – WBC

मनुष्य में मेरुदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है  – 31

पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है  – एमीनो अम्ल

दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप  – बढ़ जाता है

मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते है  – 20 बार

सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है – घटता है

पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती है  – एन्जाइम का

पित्त (Bile) जमा होते है  – पित्ताशय में

किसको RBC  का कब्रिस्तान कहा जाता है  – अस्थि मज्जा में

पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन सा अंग चूषण करता है  – यकृत

गुर्दे का कार्यात्मक युनिट है  – नेफ्रॉन

पेस मेकर का संबंध किससे है  – ह्रदय से 

किनकी भित्तियाँ पर  रक्त द्वारा डाले गए दबाव को रक्त दाब कहते है  – धमनी

मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है  – 80-82 प्रतिशत

लाल मे कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है  – टायलिन

मान के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है – X है  – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

मानव में शरीर के किस भाग में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित करता है  – डिम्बवाहिनी नली

कौन-सी ग्रांथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है  – एड्रिनल ग्रांथि

मानव ह्रदय में कक्ष की संख्या है  – चार 

ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का कार्बन डाई ऑक्साइड एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपान्तरण होने को कहते है  – वायु श्वसन

मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है  – हिपेरिन

मानव के श्वेत रक्त कणों (WBC) का व्यास होता है , लगभग  – 0.007 mm

गर्भाशय में शिशु के विकास की जनकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है  – अल्ट्रासाउण्ड

एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100 ml रक्त है  – 14.5gm

शरीर में सबसे बड़ी अन्तःस्रावी ग्रांथि कौन सी है  – अवटु (थायराइड)

किस कोशिका से इन्सुलिन स्रावित होती है – बीटा कोशिका 

हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है  – ऑक्सीजन के लिए

रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है  – Ca

मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है  – 1350 

स्तनपायियों में स्वेद ग्रन्थियाँ मूलतः सम्बन्धित है  – ताप नियमन से

मानव त्वचा का रंग देने वाला वर्णक है  – मेलानिन

हमारी छोड़ी हुई सांस में हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है  – 4 प्रतिशत

मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है – मस्तिष्क कोशिकाएँ

किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए , उसे किस स्थित में होना चाहिए  – केवल तंत्रिकीय प्रकार्यों का अवसान

जब वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो कौन सा पदार्थ जमा होता है – रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता  है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब  – घट जाता है

शरीर मे सबसे बड़ी कोशिका कौन सी होती है  – न्यूरॉन

कौन सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टोरॉल उत्पन्न करता है  – यकृत

इन्सुलिन उत्पादित होता है  – पेनक्रियाज द्वारा 

मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है  – पीयूष

कंडरा ( Tendon)  जोड़ता है  – पेशी को हड़्डी से

ह्रदय वंचित है  – ऐच्छिक पेशी से 

अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते है  – छोटी आँत से

पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है  – यकृत

 

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने

जीव विज्ञान ऑनालाइन प्रैक्टिस सेट 2 Click here

मानव रोग और उनसे प्रभावित अंग Click here 

रसायन विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 5 Click here

भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट 3 Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu  विकल्प का चुनाव करें 

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के  लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए हमे बेहद खुशी होगी।  और आप अपने प्रिय 

दोस्तो को भी बताए।

error: Content is protected !!