जाने इस अध्याय में हम मानव रोग नोट्स से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न और नोट्स भी बनाये इस अध्याय से प्रतियोगी परीक्षाओं में
प्रश्न पूछे जाते है। human disease notes
मानव रोग नोट्स

मलेरिया रोग किस परजीवी के कारण उत्पन्न होता है – मादा एनाफिलीज (प्लाज्मोडियम)
डायरिया रोग किस परजीवी के कारण उत्पन्न होता है – एन्टअमीबा जिन्जिवेलिस
निद्रा की बीमारी किस परजीवी के कारण उत्पन्न होती है – ट्रिपेनोसोमा (सी-सी मक्खी)
मलेरिया शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था – मैक्कुलाच ने
किस वैज्ञानिक ने यह बताया कि मलेरिया का वाहक मच्छर है – रोनाल्ड रॉस ने
टिटनेस रोग किस जीवाणु के कारण होता है – क्लोस्ट्रीडियम टिटेनी
हैजा रोग के लक्षण क्या है – लगातार दस्त और उल्टियाँ आना
क्षय रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है – फेफड़ा
टिटनेस रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है – तंत्रिका तंत्र
हैजा रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है – आँत
डिप्थीरिया रोग किस जीवाणु के कारण होता है – कोरीनी बैक्टीरियम डिप्थीरी
प्लेग रोग किस जीवाणु के कारण होता है – पाश्चुरेला पेस्टिस
प्लेग रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है – फेफड़ा
काली खाँसी रोग किस जीवाणु के कारण होता है – हीमोफिलस परटूसिस
निमोनिया रोग किस जीवाणु के कारण होता है – डिप्लोकोकस न्यूमेनी
कोढ़ रोग किस जीवाणु के कारण होता है – माइकोबैक्टीरियम लेप्री
निमोनिया रोग से कौन सा अंग प्रभावित होत है – फेफड़ा
फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है – बैन्क्रोफ्टाई कृमि
फाइलेरिया रोग का एक अन्य नाम क्या है – हाथी पाँव
एथलीट फुट रोग किस कवक द्वारा होता है – टिनिया पेडिस
खाज रोग किस कवक द्वारा होता है – एकेरस स्केबीज
सिफलिस रोग किस जीवाणु के कारण होता है – ट्रैपोनमा पैलिडम
गंजापन किस कवक द्वारा होता है – टिनिया केपिटिस द्वरा
दाद किस कवक द्वारा होता है – ट्राइकोफायटान लेरूकोसम
ELISA किस रोग की जाँच करने के लिए प्रणाली है – HIV एड्स
डेंगू ज्वर किस मच्छर के काटने से फैलता है – ऐडीज ऐजिप्टाइ मच्छर
पोलियों वैक्सीन का विकास किस वैज्ञानिक द्वारा किया गया – जोनस सॉल्क द्वारा
भारत में डेंगू ज्वर का पहला मामला किस शहर में सामने आया था – कोलकाता में
इटाई-इटाई नामक रोग किस तत्व के कारण होता है- कैडमियम के कारण
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया – 1962 में
पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत कब हुआ था – 1997-98 में
वन्दे मातरम् योजना की शुरूआत कब हुई थी – 2004 में
राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई थी – 1975-76 में
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई थी – 1992 में
प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूआत कब हुआ था – 1997 में
इन्हे भी जाने आप ↓
जीव विज्ञान क्वीज प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
जन्तु विज्ञान से 500 प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
जीव विज्ञान से 1000 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न Click here
1 thought on “मानव रोग नोट्स”
Comments are closed.