आइये जानते है महमूद गजनवी से संबंधित प्रश्न इस अध्याय वे ही प्रश्न है जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये और आने
वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है ।
महमूद गजनवी से संबंधित प्रश्न

गजनी साम्राज्य की स्थापना किसने की थी – अलप्तगीन नामक तुर्क सरदार ने
सुबुक्तगीन अलप्तगीन का कौन था – गुलाम एवं दामाद
हिन्दुसाही राज्य की राजधानी थी – उद्भाण्डपुर/ वैहिन्द
1001 ई. में किस हिन्दूशाही राजा को महमूद गजनवी ने पराजित किया था – जयपाल को
महमूद गजनवी गद्दी पर कब बैठा था – 997 ई. में
महमूद गजनवी का प्रथम आक्रमण कब हुआ था – 1001 ई. में
जयपाल के बाद गद्दी पर कौन बैठा था – आनन्दपाल ने
वैहिन्द का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था – महमूद गजनवी और आनन्दपाल ने
महमूद गजनवी ने मुल्तान को कब विजित किया था –1063 ई. में
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किये थे – महमूद गजनवी ने
महमूद गजनवी ने बगदाद के खलीफा कादिर से किस पद की मान्यता प्राप्त की थी – सुल्तान की
हिन्दूसाही राज्य का कौन सा शासक तुर्कों से बार-बार पराजित होने के कारण आत्मदाह कर लिया था – जयपाल ने
कौन अपने को बुतशिकन (मूर्तिभंजक) कहता था – महमूद गजनवी
महमूद गजनवी की मृत्यु कब हुई थी – 1030 ई. में
सोमनाथ आक्रमण के समय महमूद गजनवी ने लगभग कितने हिन्दुओं का कत्ल किया था – 50000 लगभग
महमूद गजनवी का भारत में अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ था – जाट के विरूद्ध
अलबरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था – महमूद गजनवी के कार में
महमूद गजनवी ने सोमनाथ की मूर्ति के टूकड़ों को कहाँ के मस्जिद की सीढ़ियों में लगवाया था – मक्का, मदीना और गजनी के
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था – उत्बी
शाहनामा की रचना किसने कि थी – फिरदौसी ने
अलबरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था – महमूद गजनवी के
महमूद गजनवी गद्दी पर कब बैठा था – 997 ई. में
भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था – मुहम्मद बिन कासिम
मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर विजय कब प्राप्त किया था – 712 ई. में
सिंध पर आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था – दाहिर
अरब वासियों के भारत पर आक्रमण करने का मुख्य उद्देश्य क्या था – धन लूटना, तथा ईस्लाम का प्रचार-प्रसार करना
किताब – उल -यामिनी की रचाना किसने की थी – उत्बी ने
महमूद गजनवी से संबंधित प्रश्न , महमूद गजनवी का सेनापति कौन था, महमूद गजनवी को किसने मारा था, महमूद गजनवी के दरबारी कवि कौन था, मूर्तिभंजक किसे कहा जाता है ,
प्राचीन इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. Click here
विजय नगर साम्राज्य नोटस पी.डी.एफ. Click here
भारत के अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं के नाम Click here