इस अध्याय में हम विविध से महत्वपूर्ण पुस्तकें व उनके लेखक के बारे मे जानेगे जो किसी न किसी परीक्षाओं
में पूछे गये है। महत्वपूर्ण पुस्तके व उनके लेखक हर प्रतियोगी परीक्षाओं में 2, 3 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है।
इस अध्याय में वे ही प्रश्न होंगे जो विगत परीक्षाओं में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जायेगें
तो आइये हम देखते है महत्वपूर्ण पुस्तके व उनके लेखक

महत्वपूर्ण पुस्तकें व उनके लेखक
• मेन केम्फ नामक पुस्तक के लेखक कौन है – हिटलर
• एशियन ड्रामा नामक पुस्तक के रचयिता है – गुन्नार मिर्डल
• वार एण्ड पीस पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी – लियो टॉल्सटॉय
• दास कैपिटल नामक प्रसिद्ध पुस्तक के रचयिता है – कार्ल मार्क्स
• ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन एननोन इंडियन के रचनाकार कौन है – नीदर सी . चौधरी
• पुखराज के लेखक कौन है – गुलजार
क्या आप भारतीय संविधान टेस्ट सीरिज देना चाहते है Click here
• माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रूथ किसकी कृति है – एम.के. गाँधी
• टू लीव्स एंड ए बड के लेखक कौन है – मुल्कराज आनंद
• वेल्थ ऑफ नेशन्स के लेखक कौन है – एडम स्मिथ
• द डेथ ऑफ ए हीरो पुस्तक की रचना किसने की – मुल्कराज आनंद ने
• कामधेनु के रचयिता है – कुबेरनाथ राय
• अन्धा युग के लेखक कौन है – धर्मवीर भारती
• वेक अप इंडिया पुस्तक की रचना किसने की – एनी बेसेंट
• द फ्यूचर ऑफ ह्रुमेन राइटर के लेखक है – उपेन्द्र बक्शी
• कुरूक्षेत्र टू कारगिल किसने लिखी है – कुलदीप सिंह ने
• विमेन, लव एण्ट लस्ट चर्चित पुस्तक के लेखक है – खुशवंत सिंह
• द मैन डू डिवाइडेड इंडिया पुस्तक के लेखक है -रफीका जकारिया
• तमस उपन्यास के लेखक कौन है – भीष्म साहनी
• विग्स ऑफ फायर के लेखक कौन है – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
• पुस्तक द जिगजैग वे किसने लिखी है – अनिता देसाई
• दि नेमसक पुस्तक किसने लिखी – झुम्पा लाहिड़ी
• पुस्तक स्ट्रेट फ्रॉम दि हार्ट का लेखक कौन है – कपिलदेव
• क्रिकेट माई स्टाइल पुस्तक के लेखक कौन है – सचिन तेन्दुलकर
इसे भी जाने भारत का भूगोल टेस्ट सीरिज देने के लिए क्लिक करें
• द ओडेसिटी ऑफ होप नामक पुस्तक के लेखक कौन है – बराक ओबामा
• द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड नामक पुस्तक के लेखक है – फरीद जकारिया
• किस पत्रकार ने अपनी आत्मकथा लखनऊ ब्वाया शीर्षक से लिखी है – विनोद मेहता
• इंडिया- -पाकिस्तान इन वार एण्ड पीस पुस्तक के लेखक कौन है – जे. एन. दीक्षित
• खुशवन्त सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा है – टूथ एण्ड लिटिल मैलिस
• महात्मा गाँधी की आत्मकथा का क्या नाम है – माई एक्सपेरीमेन्ट विथ टूथ
• सन् 1913 ई. में रवीन्द्रनाथ टैगोर को किस पुस्तक के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया था – गीतांजली ने
• कौन-सी पुस्तक बंगाली देशभक्ति की बाइबिल कही जाती है – आनन्द मठ
• नील दर्पण नाटक सम्बन्धित है – नील विद्रोह से
• आनन्द मठ उपन्यास की कथा वस्तु आधारित है – संन्यासी विद्रोह पर
• साकेत किसकी रचना है – मैथिलीशरण गुप्त जी की
• ऐतिहासिक उपन्यास मृगनयनी के उपन्यासकार है – वृन्दावन लाल वर्मा
• कितनी नावों में कितनी बार पुस्तक के रचयिता है – हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय जी है
• आग का दरिया पुस्तक की लेखिका कौन है – कुर्तुल एन हैदर
• घासीराम कोतवाल के लेखक है – विजय तेंदुलकर
• गीता रहस्य किसी रचना है – बाल गंगाधर तिलक जी का
• चिदम्बरा किसकी रचना है – सुमित्रानंदन पंत जी का
• सिखों के पवित्र ग्रन्थ गुरू ग्रन्थ साहिबा का संकलन किया – गुरु अर्जुन देव ने
• गुल-ए-नग्मा पुस्तक के लेखक है – फिराक गोरखपुरी
• प्रसिद्ध पुस्तक आनन्द मठ के रचयिता कौन है – बाल गंगाधार तिलक
• हिन्द स्वराज पुस्तक किसने लिखी है – बाल गंगाधर तिलक ने
• कुली के लेखक कौन है – मुल्कराज आनन्द
• गाइड पुस्तक के लेखक कौन है – मुल्कराज आनन्द
• पॉलिटिक्स इन इंडिया पुस्तक के रचयिता कौन है – रजनी कोठरी
• इंडियन पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया के लेखक है – दादाभाई नौरोजी
• लाइफ डिवाइन किसकी प्रसिद्ध रचना है – अरविन्दो घोष
• बन्दी जीवन पुस्तक के रचयिता है – शचीन्द्र सन्याल
• इंडिया डिवाइडेड नामक पुस्तक किसने लिखी है – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
• अनहैप्पी इण्डिया के लेखक है – लाला लाजपत राय
• ए सोल्जर्स जनरल पुस्तक के लेखक है – जनरल जे.जे. सिंह
• डिस्कवरी ऑफ इण्डिया पुस्तक के लेखक है – जवाहरलाल नेहरू
• ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री नामक पुस्तक किसने लिखी है – जवाहरलाल नेहरू
• मिडनाइट्स चिल्ड्रेन के लेखक है – सलमान रूश्दी
• ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की आत्मकथा का शीर्षक है – विंग्स ऑफ फायर
• गुलामगिरी का लेखक कौन है – ज्योतिबा फुले
इसे भी जाने → प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज देने के लिए Click here
• कालिदास रचित अभिज्ञानशकुन्तलम् का अंग्रेजी में अनुवाद सर्वप्रथम किसन किया – विलियम जोन्स ने
• किसकी तुलना मैकियावेली से की जा सकती है – वात्स्यायन का कामसूत्र से
• किस मुगल शासक ने अपनी आत्मकथा लिखी है – बाबर ने
• उपनिषदों का फारसी भाषा में अनुवाद किसने प्रयास से हुआ – दारा शिकोह के
• महाभारत का फारसी अनुवाद में शीर्षक है – रज्मानामा
• पतंजलि किसके संग्रहकर्ता के रूप में प्रसिद्ध है – योगसुत्र
• हिन्दी विधि को सर्वप्रथम संहिताबंद्ध किसने किया – मनु ने
• मिलिन्दपन्हों राजा मिलिन्द एवं किस बौद्ध के मध्य संवाद के रूप में है – नागसेन
• राजतरंगिणी मूल रूप से किस भाषा में रचित है – संस्कृत
• आप को पता ही है कि राजतरंगिणी पुस्तक में जम्मू और कश्मीर का उल्लेख मिलता है ।
• जातक कथाएं किसके जीवन पर आधारित है – बोधिसत्व
• चरित्रहीन पुस्तक किस भाषा में लिखी गई है – बांग्ला भाषा में
• पाथेर पांचाली पुस्तक के रचयिता कौन है – विभूति भूषण बन्धोपध्याय
• आइने अकबरी के लेखक है – अबुल फजल
• एरिया ऑफ डार्कनेस के लेखक है – वी.एस. नायपॉल
• ए ट्रेन टू पाकिस्तान पुस्तक के लेखक कौन है – खुशवन्त सिंह
• कामसूत्र के लेखक है – वात्स्यायन
• मृच्छकटिकम् किसकी कृति है – शुद्रक
• वृहत सांहित के रचनाकार है – वाराहमिहिर
• चरक सांहिता के लेखक कौन है – चरक, अग्निवेश
• शाहनामा के रचानकार है – फिरदौसी
• हर्षचरित पुस्तक के लेखक है – वाणभट्ट
आप को पता है → आधुनिक इतिहास प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
• काव्यादर्श नामक ग्रंथ की रचना की गई – दण्डी द्वारा
• रत्नावली किसकी रचनाएं है –हर्षवर्द्धन
• हुमायूँनामा कृति है – गुलबदन बेगम
• मिताक्षरा किसकी रचना है – विज्ञानेश्वर की
• नीतिशतक के लेखक कौन है – भर्तृहरि
• पंचसिद्धान्तका के लेखक है – वाराहमिहिर
• पृथ्वीराजरासौ के लेखक है – चन्दबरदाई
• कपालकुण्डला के लेखक है – बंकिमचन्द्र चटर्जी
• जूही की कली के रचनाकार है – तुलसीदास के
• रामचरितमानस के रचियता है – तुलसीदास
• पद्मावत् कथा के लेखक है – मलिक मुहम्मद जायसी
• यूगवाणी के लेखक है – सुमित्रानन्दन पन्त
• सतसई के रचनाकार है – बिहारी
• यशोधरा पुस्तक के रचनाकार है – मैथिलीशरण गुप्त
• चरक संहिता सम्बन्धित है – चिकित्सा से
• लीलावती पुस्तक सम्बन्धित है – गणित से
• संस्कृत ग्रंथ अष्टाध्यायी का सम्बन्ध है – व्याकरण से
• कबीरदास के उपदेशों का सबसे महत्वपूर्ण संकलन है – बीजक
• अर्थशास्त्र किस विषय पर लिखी गई पुस्तक है – राजनीति
• कबीर के दोहों के संग्रह का क्या नाम है – बीजक
• रज्मनामा किस ग्रन्थ का फारसी अनुवाद है – महाभारत का
• मिलिन्दपन्हों है एक – पाली ग्रन्थ
• अष्ट्राध्यायी के रचनाकार है – पाणिनी
• हितोपदेश नामक पुस्तक के लेखक है – नारायण पंडित
• उत्तर रामचरितम् के रचनाकार है – भवभूति
• अर्थशास्त्र किसकी कृति है – कौटिल्य की
• काव्यमीमांसा किसकी रचना है – राजशेखर के
अवश्य जाने → मध्यकालीन इतिहास प्रैक्टिस सेट Click here
• नाट्यशास्त्र के रचनाकार है – भरतमूनि
• रघुवंश महाकाव्य के रचनाकार है – कालिदास
• भगवद्गीता महाकाव्य के रचनाकार है – वेदव्यास जी
• रामायण ग्रंथ रचित है – वाल्मीकी के
• कादम्बरी पुस्तक के लेखक है – बाणभट्ट
• मुद्रारक्षस किसकी रचना है – विशाखदत्त की
• इण्डिका पुस्तक किसने लिखी – मेगास्थनीज ने
• बुद्धचरितम् के रचनाकार है – अश्वघोष
• स्वप्नवासदत्ता के रचनाकार कौन है – भास
• दशकुमारचरितम् किसकी कृति है – दण्डी की
• मालती माधव नामक पुस्तक के लेखक है – भवभूति
• गीतगोविन्द नामक पुस्तक के लेखक है – जयदेव
• राजतरंगिणी किसकी कृति है – कल्हण के
विविध टेस्ट सीरिज देने के लिए Click here