भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02

भौतिक विज्ञान से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है आज के इस अध्याय में हम भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02

जिसमें 100 प्रश्न होगे जो विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जायेगे।

   Important Questions of Physics Part-02

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02
भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02

वायुमंडल की वह परत जो रेडियो-तरंगों को पृथ्वी पर वापस परावर्तित करती है उसे कहते हैं – आयनमंडल

घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में –स्थितिज ऊर्जा संग्रहित होती है

भू-स्थित या तुल्यकाली उपग्रह के घूर्णन का आवर्त-काल होता है – 24 घंटे में

नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह – थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है

वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए आवश्यक यंत्र है  – बैरोमापी द्वारा

किसी पिंड का अधिकतम भार होता है  – निर्वात् में होगा

एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टूकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर मे जल का तल – पूर्ववत् बना रहेगा

हमें अधिकतम पसीना तब आता है जब वायु का – तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो

पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है – किरीट (Corona)

समतल दर्पण द्वारा बनी प्रतिबिम्ब – आभासी होता है

किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु आवश्यक दर्पण कौन-सा होता है – अवतल दर्पण

दंत-चिकित्सक का दर्पण होता है – अवतल दर्पण लगा होता है

क्षितिज  के नीचे वास्तव में डूब जाने के बाद भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता  रहता है। इसका कारण है –वायुमंडलीय अपवर्तन

तीन प्राथमिक वर्ण – नीला, हरा व लाल हैं

कैमरे का कौन-सा भाग मानव नेत्र के दृष्टिपटल (रेटिना) के सदृश है  – फिल्म

इन्द्रधनुष का बनना वायुमंडल में वर्तमान जल की बूंदों द्वारा प्रकाश का – परिक्षेपण व पूर्ण आन्तरिक परावर्तन दोनों ही हैं

वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा (ऐनक) लगाना पड़ता है क्योंकि  – नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है

वस्तुओं की त्रि-आयामी प्रतिबिंबो के अभिलेखन की तकनीक क्या कहलाता है- होलोग्राफी कहलाती है

पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी – उच्च आवृत्ति है

ध्वनि का अधिकतम वेग – इस्पात में होता है

चमगादड़ अंधकार में भी उड़ सकते हैं क्योंकि – वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते है

माख-संख्या (Mach Number) का संबंध है  – वायुयान के वेग से है

प्रतिध्वनि के उत्पन्न होने का कारण  – ध्वनि का परावर्तन

सिर के सूखे बालों में कड़ी रबड़ के कंघे में कंघी करने पर कड़कड़ाहट की ध्वनि का कारण है  –छोटे-छोटे विद्युत स्फुरन

प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि-स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल –

17 मीटर

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली युक्ति कहलाती है- डायनेमो

रेडियो-कार्बन काल-निर्धारण तकनीक का प्रयोग – जीवाश्मों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है

पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम काल-निर्धारण हेतु किया जाता है

सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया  – हाइड्रोजन का संलयन है

विद्युत प्रभाव एवं सापेक्षता सिद्धान्त की खोज किसने किया था  – आइंस्टाइन ने

समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण  है – सोनार

जिस मंदाकिनी (Galaxy) में सौर-मंडल है उसका नाम – आकाश-गंगा है

सूर्य के अलावा पृथ्वी के निकटतम तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगने वाला समय – 4.2 वर्ष है

 

इन्हें भी जाने आप

भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज – Click here

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग – 01 – Click here

रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज – Click here

विद्युत से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न – Click here

प्रकाश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न – Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये और विषय का चुनाव करें। 

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे बेवसाइड पर विजिट करते रहिए ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: